TMC को पसंद नहीं आया राहुल गांधी की प्रशंसा वाला शत्रुघ्न सिन्हा का बयान, PM उम्मीदवारी पर कही ये बात
सिन्हा के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए टीएमसी ने कहा कि उन्होंने यह बयान अपनी मर्जी से दिया है और पार्टी इसका समर्थन नहीं करती। भाजपा के खिलाफ समान पार्टियों का मोर्चा तैयार करने में जुटी ममता बनर्जी की पार्टी ने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव से पहले पीएम उम्मीदवार की घोषणा करने से पहले सभी दलों के साथ विचार-विमर्श किया जाना चाहिए।
टीएमसी को पसंद नहीं आया सिन्हा का बयान।
Shatrughan Sinha : आसनसोल के सांसद एवं अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा का कांग्रेस की भारत जोड़ा यात्रा पर दिया गया बयान तृणमूल कांग्रेस को पसंद नहीं आया है। पार्टी ने अपने सांसद के बयान से दूरी बना ली है। सिन्हा ने भारत जोड़ो यात्रा की प्रशंसा की है। दरअसल, इस यात्रा की प्रशंसा करते हुए सिन्हा ने इसे 'क्रांतिकारी' बताया है। शत्रुघ्न ने कहा, 'राहुल गांधी युवाओं के लिए एक आदर्श के रूप में उभरे हैं। उनकी छवि अब पूरी तरह से बदल गई है। कुछ लोग राहुल की छवि खराब करना चाहते हैं लेकिन वह देश के एक गंभीर नेता के रूप में सामने आए हैं।'
अपनी मर्जी से दिया बयान-टीएमसी
टीएमसी सांसद ने आगे कहा, 'राहुल गांधी में प्रधानमंत्री बनने की क्षमता है। उनके परिवार के लोग प्रधानमंत्री के रूप में देश की सेवा कर चुके हैं और देश के विकास में योगदान दिया है।' सिन्हा के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए टीएमसी ने कहा कि उन्होंने यह बयान अपनी मर्जी से दिया है और पार्टी इसका समर्थन नहीं करती। भाजपा के खिलाफ समान पार्टियों का मोर्चा तैयार करने में जुटी ममता बनर्जी की पार्टी ने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव से पहले पीएम उम्मीदवार की घोषणा करने से पहले सभी दलों के साथ विचार-विमर्श किया जाना चाहिए।
'भारत जोड़ो यात्रा' पर हैं राहुल गांधी
रिपोर्टों के मुताबिक टीएमसी के शांतनु सेन ने कहा कि कांग्रेस को सबसे पहले अपनी पार्टी को एकजुट रखना चाहिए और उसे टूटने से बचाना चाहिए। टीएमसी ने यह साफ कर दिया है कि भाजपा विरोधी सभी दलों को अपने गढ़ में जीत दर्ज करनी होगी और इसके बाद पीएम पद पर फैसला लिया जाएगा। बता दें कि राहुल गांधी इस समय 'भारत जोड़ो यात्रा' पर हैं। सात सितंबर से कन्याकुमारी से शुरू हुई इस यात्रा का समापन श्रीनगर में होगा। अभी उनकी यह यात्रा हरियाणा के बाद मंगलवार को पंजाब में प्रवेश करने वाली है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
आलोक कुमार राव author
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited