दिल्ली के मछली मार्केट पर महुआ मोइत्रा-BJP में छिड़ी जुबानी जंग, मौका देख AAP भी कूदी
Chittaranjan Park Fish Market : मोइत्रा के आरोपों पर भाजपा ने पलटवार किया है। भाजपा ने टीएमसी सांसद पर 'डॉक्टर्ट वीडियो' पोस्ट करने का आरोप लगाया है। भगवा पार्टी का कहना है कि मोइत्रा सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश कर रही है। महुआ के दावे पर दिल्ली पुलिस ने प्रतिक्रिया दी है। पुलिस का कहना है कि इस बारे में उसे कोई शिकायत नहीं मिली है लेकिन यह इस मामले की जांच की जा रही है।

टीएमसी की सांसद हैं महुआ मोइत्रा।
Chittaranjan Park Fish Market : तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने मंगलवार को दक्षिणपूर्व दिल्ली के चितरंजन पार्क इलाके में मछली और मीट की दुकानें बंद होने का दावा किया। X पर अपने एक पोस्ट में टीएमसी सांसद ने इलाके में 'भाजपा के असमाजिक तत्वों' पर एक मंदिर के समीप मछली बेचने वाले दुकानदारों को धमकाने का आरोप लगाया। चितरंजन पार्क में बड़ी संख्या में बंगाली समुदाय के लोग रहते हैं। चितरंजन पार्क को सीआर पार्क के नाम से भी जाना जाता है।
वहीं, मोइत्रा के आरोपों पर भाजपा ने पलटवार किया है। भाजपा ने टीएमसी सांसद पर 'डॉक्टर्ड वीडियो' पोस्ट करने का आरोप लगाया है। भगवा पार्टी का कहना है कि मोइत्रा सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश कर रही है। महुआ के दावे पर दिल्ली पुलिस ने प्रतिक्रिया दी है। पुलिस का कहना है कि इस बारे में उसे कोई शिकायत नहीं मिली है लेकिन यह इस मामले की जांच की जा रही है।
टीएमसी सांसद ने X पर जो वीडियो पोस्ट किया है, उसमें भगवा टी-शर्ट और जींस पहने एक व्यक्ति को देखा जा सकता है। यह व्यक्ति कहता है कि 'मंदिर के पास मछली बाजार लगाना गलत है।' टाइम्स नाउ नवभारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता।
'सनातनियों की भावना आहत हो रहीं'
वीडियो में यह व्यक्ति कहता है, 'यह बाजार मंदिर के पास है। यह गलत है। इससे सनातनियों की भावना आहत हो रही हैं। सनातन धर्म कहता है कि हमें किसी की हत्या नहीं करनी चाहिए। देवी-देवताओं को मछली और मीट चढ़ाने की बात कोरी कल्पना है। शास्त्रों में इस बात का कोई प्रमाण नहीं मिलता। पूरा देश इसे देख रहा है।'
अवैध अतिक्रमण वाले स्थान पर नहीं है मार्केट-भारद्वाज
दुकानों के बंद होने के अपने दावे के समर्थन में मोइत्रा ने एक दुकानदार से व्हाट्सएप पर हुई अपनी बातचीत का जिक्र किया है। विवाद के इस मामले में आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मछली मार्केट अवैध अतिक्रमण वाले स्थान पर नहीं है। उन्होंने बेवजह की समस्या खड़ी करने के लिए भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि चितरंजन पार्क में जहां मछली मार्केट लगता है, उस स्थान को डीडीए ने आवंटित किया है। यहां अतिक्रमण कर बाजार नहीं लगाया जा रहा है।
किसी राजनीतिक हथकंडे का शिकार हुईं मोइत्रा-सचदेवा
वहीं, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने मोइत्रा की आलोचना करते हुए कहा कि चितरंजन पार्क में मछली मार्केट जिस जगह पर लगता है, उस स्थान का आवंटन उचित एवं कानूनी तरीके से हुआ है और मछली दुकानदारों ने हमेशा मंदिर की पवित्रता बनाए रखी है। भाजपा नेता ने कहा कि लगता है कि टीएमसी किसी राजनीतिक हथकंडे का शिकार हुई हैं। सचदेवा ने कहा कि वह इस पूरे मामले की निंदा करते हैं। उन्होंने दिल्ली पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

नहीं रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री सुखदेव सिंह ढींढसा, 89 साल की उम्र में ली अंतिम सांस; PM मोदी ने जताया दुख

हिंडनबर्ग केस: लोकपाल ने पूर्व सेबी प्रमुख माधबी पुरी बुच को दी क्लीन चिट, कहा-कोई ठोस सबूत नहीं

देश में 'ईद-उल-अजहा' का नजर आया चांद, तय हो गई बकरीद की तारीख, इस दिन मनाया जाएगा त्योहार

मुर्शिदाबाद में बड़ी साजिश नाकाम! बम मिलने से हड़कंप, CID और बम स्क्वाड मौके पर तैनात

कश्मीर से गुजरात तक बजेगा एयर सायरन! PAK से सटे सीमावर्ती इलाकों में फिर होगी मॉक ड्रिल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited