Kali Temple Kolkata: कोलकाता के प्रसिद्ध 'श्याम सुंदरी काली मंदिर' में TMC नेता और कार्यकर्ताओं का हंगामा

Shyam Sundari Kali Temple Kolkata Ruckus: कैमरे में कैद हुए टीएमसी कार्यकर्ताओं ने मंदिर में घुसने की कोशिश की और मंदिर में घुसने की कोशिश की। तनाव के बीच कोलकाता पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों समूहों को अलग करने की कोशिश की।

Kolkata famous Sundari Kali Mandir

कोलकाता का प्रसिद्ध श्याम सुंदरी काली मंदिर

Shyam Sundari Kali Temple Kolkata Ruckus: उत्तर कोलकाता के हरिनाथ डे रोड पर उस समय बड़ा ड्रामा हुआ जब टीएमसी नेता कुणाल घोष और स्थानीय पार्षद अयान चक्रवर्ती ने करीब 50 पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ प्रसिद्ध काली मंदिर में हंगामा किया। 1 जनवरी यानी बुधवार की सुबह कुणाल घोष और अन्य लोगों ने प्रसिद्ध श्याम सुंदरी काली मंदिर के सदस्य के साथ हाथापाई की और आरोप लगाया कि मंदिर भक्तों से पैसे और जूलरी वसूल रहा है।

टीएमसी कार्यकर्ताओं को सड़कों पर मंदिर अधिकारियों के सदस्यों की पिटाई करते देखा गया। कुणाल घोष ने आरोप लगाया कि श्याम सुंदरी काली मंदिर चार साल पहले बना था और भक्तों को ब्लैकमेल करके गलत तरीके से पैसे वसूले जा रहे थे।

ये भी पढ़ें- 'अगर BJP सत्ता में आई तो ममता को जेल में डाल देगी' संदेशखली में सुवेंदु अधिकारी का बड़ा दावा

पुरोहित ने दावा किया कि कुणाल घोष ने मंदिर से एक लाख रुपये की रंगदारी मांगी

लेकिन मंदिर अधिकारियों ने कुणाल घोष और उसके कार्यकर्ताओं के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए। मंदिर के पुरोहित इंद्राशीष मुखर्जी ने दावा किया कि कुणाल घोष ने मंदिर से एक लाख रुपये की रंगदारी मांगी है, जब उन्होंने पैसे देने से इनकार किया तो टीएमसी ने मंदिर पर हमला कर दिया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

रवि वैश्य author

मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited