Kali Temple Kolkata: कोलकाता के प्रसिद्ध 'श्याम सुंदरी काली मंदिर' में TMC नेता और कार्यकर्ताओं का हंगामा

Shyam Sundari Kali Temple Kolkata Ruckus: कैमरे में कैद हुए टीएमसी कार्यकर्ताओं ने मंदिर में घुसने की कोशिश की और मंदिर में घुसने की कोशिश की। तनाव के बीच कोलकाता पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों समूहों को अलग करने की कोशिश की।

कोलकाता का प्रसिद्ध श्याम सुंदरी काली मंदिर

Shyam Sundari Kali Temple Kolkata Ruckus: उत्तर कोलकाता के हरिनाथ डे रोड पर उस समय बड़ा ड्रामा हुआ जब टीएमसी नेता कुणाल घोष और स्थानीय पार्षद अयान चक्रवर्ती ने करीब 50 पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ प्रसिद्ध काली मंदिर में हंगामा किया। 1 जनवरी यानी बुधवार की सुबह कुणाल घोष और अन्य लोगों ने प्रसिद्ध श्याम सुंदरी काली मंदिर के सदस्य के साथ हाथापाई की और आरोप लगाया कि मंदिर भक्तों से पैसे और जूलरी वसूल रहा है।

टीएमसी कार्यकर्ताओं को सड़कों पर मंदिर अधिकारियों के सदस्यों की पिटाई करते देखा गया। कुणाल घोष ने आरोप लगाया कि श्याम सुंदरी काली मंदिर चार साल पहले बना था और भक्तों को ब्लैकमेल करके गलत तरीके से पैसे वसूले जा रहे थे।

End Of Feed