TMC-CONG में हो गया पैचअप? असम में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल हुए टीएमसी नेता

Rahul Gandhi Bharat Jodo Nyay Yatra: मंगलवार को असम में जारी राहुल गांधी का यात्रा में कुछ टीएमसी नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की निंदा भी की।

टीएमसी नेता भारत जोड़ो न्याय यात्रा में हुए शामिल

Rahul Gandhi Bharat Jodo Nyay Yatra: ऐसा लगता है कि टीएमसी और कांग्रेस के बीच पैचअप हो गया है। पश्चिम बंगाल में सीट शेयरिंग के विवाद को लेकर अब तक टीएमसी नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा से दूरी बनाए हुए थे, लेकिन अब असम में जारी कांग्रेस की इस यात्रा में टीएमसी नेता जमकर नारे लगाते दिखे हैं।

टीएमसी नेता हुए राहुल गांधी के मार्च में शामिल

मंगलवार को असम में जारी राहुल गांधी का यात्रा में कुछ टीएमसी नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की निंदा भी की। असम तृणमूल कांग्रेस प्रमुख रिपुन बोरा ने कहा कि बड़ी संख्या में पार्टी नेता और कार्यकर्ता यात्रा में शामिल हुए और गांधी को समर्थन दिया।

End Of Feed