शपथ पर तकरार, 500 रु. का जुर्माना लगने पर भड़कीं सायंतिका, कहा-कोई गलत काम नहीं किया, नहीं भरूंगी रकम

Sayantika Banerjee : टीएमसी विधायक सायंतिका बनर्जी ने कहा कि 'हमने विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात की और उन्हें ईमेल दिखाया। उन्होंने कहा कि विधानसभाध्यक्ष का कार्यालय इस मुद्दे पर विचार कर रहा है। हम समझते हैं कि लोकतंत्र का मंदिर कहे जाने वाले विधानमंडल में शपथ लेने के बाद निर्वाचित प्रतिनिधियों के रूप में सत्र में भाग लेने में हमें कोई समस्या नहीं है।'

टीएमसी विधायक सयंतिका बनर्जी।

TMC MLA Sayantika Banerjee : पश्चिम बंगाल में राज्यपाल और ममता सरकार के बीच टकराव फिर बढ़ सकता है। दरअसल, राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने तृणमूल कांग्रेस के दो नवनिर्वाचित विधायकों सायंतिका बनर्जी और रयात हुसैन पर 500-500 रुपए का जुर्माना लगाया है। बता दें कि विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने गत पांच जुलाई को इन दोनों विधायकों को विधानसभा में शपथ दिलाई थी जबकि राज्यपाल ने इसके लिए सदन के उपाध्यक्ष आशीष बनर्जी को नियुक्त किया था। राज्यपाल का कहना है कि उन्होंने नए विधायकों को शपथ दिलाने के लिए डिप्टी स्पीकर आशीष बनर्जी को नियुक्त किया था लेकिन शपथ विधानसभा स्पीकर ने दिलाई। इससे 'संवैधानिक मानदंडों' का उल्लंघन हुआ है। राज्यपाल की ओर से दोनों विधायकों को भेजे गए ई-मेल में प्रत्येक को 500 रुपये जुर्माना भरने के लिए कहा गया है। है।

राज्यपाल ने जुर्माना लगाया

सरकार ने कहा कि ई-मेल में दोनों विधायकों को सूचित किया गया है कि उन पर 500-500 रुपये का जुर्माना लगाया गया है, क्योंकि आरोप है कि उनके शपथ ग्रहण और विधानसभा सत्र के पहले दिन उपस्थित होने से संवैधानिक मानदंडों का उल्लंघन हुआ है। सदन का 10 दिवसीय सत्र सोमवार को शुरू हुआ और दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि देने के बाद स्थगित कर दिया गया।

End Of Feed