निलंबन से बच गए TMC नेता डेरेक ओ ब्रायन, सभापति धनखड़ ने हिदायत देकर छोड़ा

Derek O'Brien Suspension : ब्रायन पर आरोप है कि वह राज्यसभा की कार्यवाही बार-बार बाधित कर रहे थे। इसके बाद राज्यसभा के सभापति ने कहा कि वह उनका नाम ले रहे हैं। गोयल ने कहा कि 'ब्रायन सभापति के निर्देशों बार-बार अवहेलना कर रहे हैं और सदन की कार्यवाही बाधित कर रहे हैं।'

Derek O'Brien : तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन मंगलवार को पूरे मानसून सत्र के लिए निलंबित होने से बच गए। राज्यसभा की कार्यवाही में बार-बार व्यवधान खड़ा करने पर सभापति जगदीप धनखड़ ने उनका नाम ले लिया। सभापति के नाम लेते ही निलंबन का प्रस्ताव पेश किया जाता है। ब्रायन का नाम लेने के बाद धनखड़ ने सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी। इसके बाद इस मुद्दे को निस्तारित करते हुए उन्होंने सदस्य आगे से अपने आचरण को सदन की गरिमा के अनुरूप बनाए रखने के लिए हिदायत दी।
सभापति की ओर से नाम लिए जाने के बाद राज्यसभा के नेता पीयूष गोयल ने निलंबन के लिए प्रस्ताव पेश किया। ब्रायन पर आरोप लगा कि वह राज्यसभा की कार्यवाही बार-बार बाधित कर रहे थे। इसके बाद राज्यसभा के सभापति ने कहा कि वह उनका नाम ले रहे हैं। गोयल ने कहा कि 'ब्रायन सभापति के निर्देशों बार-बार अवहेलना कर रहे हैं और सदन की कार्यवाही बाधित कर रहे हैं।'

ब्रायन ने ऊंची आवाज में रखी थी बात

राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही व्यवस्था का प्रश्न उठाते हुए डेरेक ने नियम 267 के तहत मणिपुर हिंसा पर चर्चा शुरू किए जाने की मांग की। सभापति धनखड़ ने डेरेक के हावभाव, उनके आचरण एवं ऊंची आवाज में अपनी बात रखने पर आपत्ति जताते हुए उन्हें अपनी सीट पर बैठने को कहा। धनखड़ ने इसके बाद कहा कि वह डेरेक का नाम लेते है।

नियम 267 के तहत मणिपुर पर चाहते थे चर्चा

सदन के नेता पीयूष गोयल ने इस संबंध में एक प्रस्ताव पेश किया, जिसे सदन ने ध्वनि मत से पारित कर दिया। व्यवस्था का प्रश्न उठाते हुए ओ’ब्रायन ने नियम 267 के तहत मणिपुर हिंसा पर चर्चा शुरू किए जाने की मांग की। सभापति जगदीप धनखड़ ने ओ’ब्रायन द्वारा ऊंची आवाज में अपनी बात रखने पर आपत्ति जताते हुए उन्हें अपनी सीट पर बैठने को कहा।
End Of Feed