TMC सांसद कल्याण बनर्जी ने मिमिक्री कर उप राष्ट्रपति का उड़ाया मजाक, राहुल गांधी ने बनाया Video
Kalyan Banerjee Mimicry: बता दें कि संसद की कार्यवाही में बाधा डालने एवं अमर्यादित आचरण के आरोपों पर लोकसभा एवं राज्यसभा से विपक्ष के अब तक 92 सांसद निलंबित हो चुके हैं। सोमवार को संसद से कुल 78 सांसद (33 लोकसभा, 45 राज्यसभा) निलंबित हुए। इसके पहले 14 सांसद सस्पेंड हो चुके हैं।
Kalyan Banerjee Mimicry: सांसदों के निलंबन पर विपक्ष सरकार पर हमलावर है। विपक्ष ने 92 सांसदों के निलंबन के खिलाफ मंगलवार को संसद भवन के प्रवेश द्वार पर विरोध प्रदर्शन किया। इसी दौरान तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री करते हुए उनका मजाक उड़ाया। इस मौके पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी वहां मौजूद थे और उन्होंने उप राष्ट्रपति का मजाक बनाने वाली बनर्जी की मिमिक्री को अपने फोन में रिकॉर्ड किया।
अब तक विपक्ष के 92 सांसद निलंबित हुए
बता दें कि संसद की कार्यवाही में बाधा डालने एवं अमर्यादित आचरण के आरोपों पर लोकसभा एवं राज्यसभा से विपक्ष के अब तक 92 सांसद निलंबित हो चुके हैं। सोमवार को संसद से कुल 78 सांसद (33 लोकसभा, 45 राज्यसभा) निलंबित हुए। इसके पहले 14 सांसद सस्पेंड हो चुके हैं।
‘गृह मंत्री इस्तीफा दो’ के नारे भी लगाए
संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष निलंबित सांसदों के विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार भी शामिल हुए। कई विपक्षी सांसदों के हाथों में तख्तियां थीं जिन ‘डेमोक्रेसी अंडर सीज’ (लोकतंत्र को बंधक बनाया गया) और कुछ अन्य नारे लिखे हुए थे। उन्होंने ‘गृह मंत्री इस्तीफा दो’ के नारे भी लगाए गए।
विपक्ष चाहता है कि सदन में बयान दें गृह मंत्री
खरगे ने कहा, ‘हम सिर्फ यही चाहते हैं कि सुरक्षा चूक के विषय पर गृह मंत्री सदन में आकर बयान दें। वह क्यों भाग रहे हैं, मुझे मालूम नहीं है। संसद का सत्र जारी है, लेकिन वह सदन के बाहर बयान दे रहे हैं। ऐसा कभी नहीं होता है। जो बातें सदन में बोलनी हैं, वह बाहर बोली जाती हैं तो इससे सदन की गरिमा को ठेस पहुंचती हैं।’ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया कि सांसदों का निलंबन लोकतांत्रिक प्रणाली को खत्म करने का षड्यंत्र है तथा पहले गुजरात में भी इसी तरह से विधानसभा चलाई जाती थी।
यहां तानाशाही चल रही है, हम उसके खिलाफ लड़ेंगे-सुले
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, ‘यहां तानाशाही चल रही है, उसके खिलाफ लड़ेंगे।’ संसद में सोमवार को 78 विपक्षी सांसदों को आसन की अवमानना तथा अशोभनीय आचरण के आरोप में निलंबित कर दिया गया, जो संसदीय इतिहास में एक दिन में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है। गत 13 दिसंबर को लोकसभा से 33 सदस्यों और राज्यसभा से 45 सदस्यों को निलंबित कर दिया गया। पिछले बृहस्पतिवार से दोनों सदनों से निलंबित किए गए विपक्षी सांसदों की कुल संख्या 92 हो गई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

'DTH सेवाओं पर लगाया जा सकता है सेवा और मनोरंजन कर...' उच्चतम न्यायालय ने कहा

‘बिहार मुझे बुला रहा है’...रामदास अठावले ने चिराग पासवान को दी दिल्ली में ही रहने की सलाह

Electric Bus: केंद्र ने पांच शहरों के लिए 10,900 इलेक्ट्रिक बसों को दी मंजूरी

बातचीत और आतंकवाद एक साथ नहीं चल सकते, जल्द PoK खाली करे पाकिस्तान, MEA की दो-टूक, तुर्की को भी दी नसीहत

Agniveers: 'ऑपरेशन सिंदूर' में कई अग्निवीरों ने निभाई थी महत्वपूर्ण भूमिका
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited