TMC सांसद कल्याण बनर्जी ने मिमिक्री कर उप राष्ट्रपति का उड़ाया मजाक, राहुल गांधी ने बनाया Video

Kalyan Banerjee Mimicry: बता दें कि संसद की कार्यवाही में बाधा डालने एवं अमर्यादित आचरण के आरोपों पर लोकसभा एवं राज्यसभा से विपक्ष के अब तक 92 सांसद निलंबित हो चुके हैं। सोमवार को संसद से कुल 78 सांसद (33 लोकसभा, 45 राज्यसभा) निलंबित हुए। इसके पहले 14 सांसद सस्पेंड हो चुके हैं।

Kalyan Banerjee Mimicry: सांसदों के निलंबन पर विपक्ष सरकार पर हमलावर है। विपक्ष ने 92 सांसदों के निलंबन के खिलाफ मंगलवार को संसद भवन के प्रवेश द्वार पर विरोध प्रदर्शन किया। इसी दौरान तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री करते हुए उनका मजाक उड़ाया। इस मौके पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी वहां मौजूद थे और उन्होंने उप राष्ट्रपति का मजाक बनाने वाली बनर्जी की मिमिक्री को अपने फोन में रिकॉर्ड किया।

अब तक विपक्ष के 92 सांसद निलंबित हुए

बता दें कि संसद की कार्यवाही में बाधा डालने एवं अमर्यादित आचरण के आरोपों पर लोकसभा एवं राज्यसभा से विपक्ष के अब तक 92 सांसद निलंबित हो चुके हैं। सोमवार को संसद से कुल 78 सांसद (33 लोकसभा, 45 राज्यसभा) निलंबित हुए। इसके पहले 14 सांसद सस्पेंड हो चुके हैं।

‘गृह मंत्री इस्तीफा दो’ के नारे भी लगाए

संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष निलंबित सांसदों के विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार भी शामिल हुए। कई विपक्षी सांसदों के हाथों में तख्तियां थीं जिन ‘डेमोक्रेसी अंडर सीज’ (लोकतंत्र को बंधक बनाया गया) और कुछ अन्य नारे लिखे हुए थे। उन्होंने ‘गृह मंत्री इस्तीफा दो’ के नारे भी लगाए गए।

End Of Feed