TMC सांसद नुसरत जहां पर कसा ED का शिकंजा, धोखाधड़ी केस में हुई पेशी, जानें क्या है मामला

Nussrat Jahan News : इस मामले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने नुसरत के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। भाजपा नेता शंकूदेब पांडा का आरोप है कि फ्लैट बेचने का वादा कर नुसरत ने लोगों को 5.5 लाख रुपए का फर्जीवाड़ा किया। ईडी के समन पर नुसरत साल्ट लेक स्थित उसके सीजीओ कॉम्पलेक्स दफ्तर पहुंचीं।

Nussrat Jahan News : तृणमूल कांग्रेस की सांसद एवं अभिनेत्री नुसरत जहां पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अपना शिकंजा कस दिया है। धोखाधड़ी के मामले में टीएमसी सांसद मंगलवार को कोलकाता स्थित जांच एजेंसी के दफ्तर में पूछताछ के लिए पेश हुईं। ईडी ने उन्हें पेश होने के लिए समन जारी किया था। सांसद पर वरिष्ठ नागरिकों ने अपने साथ धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि रीयल स्टेट कंपनी जिसकी नुसरत निदेशक थीं, उसने कोलकाता के न्यू टाउन में उन्हें फ्लैट देने का वादा किया था।

नुसरत ने दी सफाई

वहीं, नुसरत ने अपनी सफाई में कहा है कि वह अब कंपनी की निदेशक नहीं हैं और उन्होंने कोई फर्जीवाड़ा नहीं किया है। वरिष्ठ नागरिकों की शिकायत के बाद ईडी ने अभिनेत्री के खिलाफ केस दर्ज किया है।

कंपनी के साथ नुसरत के संबंधों पर सवाल करेगा ED

वहीं, इस मामले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने नुसरत के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। भाजपा नेता शंकूदेब पांडा का आरोप है कि फ्लैट बेचने का वादा कर नुसरत ने लोगों को 5.5 लाख रुपए का फर्जीवाड़ा किया। ईडी के समन पर नुसरत साल्ट लेक स्थित उसके सीजीओ कॉम्पलेक्स दफ्तर पहुंचीं। जांच एजेंसी उनसे 7 सेंस इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के साथ उनके संबंधों के बारे में सवाल-जवाब करेगी। भाजपा का कहना है कि नुसरत यदि इस मामलें में दोषी साबित होती हैं तो उन्हें कड़ी से कड़ी सजा होनी चाहिए।

End Of Feed