मुर्शिदाबाद हिंसा के बीच उठे सवाल, कहां हैं यूसुफ पठान? TMC भी नाखुश, सांसद से की दौरा करने की अपील

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और पहली बार सांसद बने पठान ने पिछले साल लोकसभा चुनाव में बहरामपुर से पांच बार के कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी को हराया था, जिससे इस निर्वाचन क्षेत्र में कांग्रेस का दशकों पुराना दबदबा खत्म हो गया था।

Yusuf pathan

कहां हैं यूसुफ पठान?

Where is Yusuf Pathan: पश्चिम बंगाल के हिंसा प्रभावित मुर्शिदाबाद से बहरामपुर के सांसद यूसुफ पठान की गैर-मौजूदगी पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। इसे लेकर विपक्ष की आलोचना के बीच, टीएमसी के स्थानीय नेताओं ने शुक्रवार को कहा कि वे फोन पर उनसे संपर्क में हैं और उनसे जल्द ही जिले का दौरा करने का आग्रह किया है। जिला तृणमूल कांग्रेस नेतृत्व बहरामपुर के सांसद से पिछले सप्ताह सांप्रदायिक झड़पों के दौरान मुर्शिदाबाद का दौरा नहीं करने को लेकर नाखुश है। टीएमसी सूत्रों ने कहा कि पार्टी यूनिट के एक वर्ग ने सेलिब्रिटी उम्मीदवार को मैदान में उतारने के पार्टी के फैसले पर नाराजगी जताई है, जो संकट के दौरान अनुपस्थित था और जमीनी कार्यकर्ताओं से अलग-थलग रहा।

अभी आईपीएल में व्यस्त हैं पठान

मुर्शिदाबाद के सांसद और वरिष्ठ टीएमसी नेता अबू ताहिर खान ने पीटीआई को बताया, वह एक क्रिकेटर और एक सेलिब्रिटी हैं। वह यहां क्यों आएंगे? हम ही जमीनी स्तर पर स्थिति को संभालने की कोशिश कर रहे हैं। सेलिब्रिटी को नामित करने में यही समस्या है। वह फोन पर हमारे संपर्क में है, और हमने उन्हें जिले में आने के लिए कहा है। लेकिन अभी वह आईपीएल में व्यस्त हैं।

पठान ने पांच बार के सांसद अधीर रंजन चौधरी को हराया

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और पहली बार सांसद बने पठान ने पिछले साल लोकसभा चुनाव में बहरामपुर से पांच बार के कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी को हराया था, जिससे इस निर्वाचन क्षेत्र में कांग्रेस का दशकों पुराना दबदबा खत्म हो गया था। पार्टी के एक अन्य वरिष्ठ नेता ने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि टीएमसी के शीर्ष नेता पठान से खुश नहीं हैं, खासकर तब जब उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट कीं, जिन्हें वर्तमान संदर्भ में असंवेदनशील माना गया। टीएमसी नेता ने कहा, हालांकि हिंसा प्रभावित क्षेत्र उनके निर्वाचन क्षेत्र में नहीं आते हैं, लेकिन उन्हें कम से कम जिले का दौरा तो करना चाहिए था। नेतृत्व इस पर विचार कर रहा है।

तीन लोगों की हत्या

पिछले सप्ताह मुर्शिदाबाद जिले के शमशेरगंज, सुती, धुलियान और जंगीपुर इलाकों में हुई सांप्रदायिक झड़पों में तीन लोगों की मौत हो गई थी। ये इलाके पठान के निर्वाचन क्षेत्र बहरामपुर से करीब 80 किलोमीटर दूर हैं। भाजपा ने सत्ताधारी पार्टी की आलोचना करने के मौके का फायदा उठाया। केंद्रीय मंत्री और पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा, बंगाल टीएमसी नेताओं के कारण जल रहा है। लेकिन टीएमसी सांसद यूसुफ पठान हिंदुओं के कत्लेआम के बीच चाय की चुस्की लेने में व्यस्त हैं। यह टीएमसी का असली चेहरा है।

केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में लाए गए वक्फ अधिनियम में संशोधन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान यहां हिंसा भड़क उठी थी। मुर्शिदाबाद मुस्लिम बहुल जिला है। हिंसा प्रभावित इलाकों में से शमशेरगंज और धुलियान मालदा दक्षिण लोकसभा सीट के अंतर्गत आते हैं, जिसका प्रतिनिधित्व कांग्रेस सांसद ईशा खान चौधरी करते हैं, जबकि सुती जंगीपुर सीट का हिस्सा है, जिस पर टीएमसी के खलीलुर रहमान काबिज हैं। जिले से तीसरे सांसद टीएमसी के अबू ताहिर खान हैं, जो मुर्शिदाबाद सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited