मोरबी ब्रिज हादसे में टीएमसी के प्रवक्ता गिरफ्तार, जानें क्या है मामला

गुजरात के मोरबी में ब्रिज हादसे में टीएमसी के राष्ट्रीय प्रवक्ता साकेत गोखले को गुजरात पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनकी गिरफ्तारी पर सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने ट्वीट किया है।

morbi bridg accident

मोरबी ब्रिज हादसा मामले में टीएमसी के प्रवक्ता गिरफ्तार

मोरबी ब्रिज हादसे में गुजरात पुलिस ने टीएमसी के प्रवक्ता साकेत गोखले को गिरफ्तार किया है। टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने ट्वीट के जरिए बताया कि टीएमसी के राष्ट्रीय प्रवक्ता को गुजरात पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मंगलवार को साकेत ने नई दिल्ली से जयपुर के लिए रात 9 बजे की फ्लाइट ली। जब वह उतरा तो गुजरात पुलिस राजस्थान के हवाई अड्डे पर उसका इंतजार कर रही थी और उन्हें उठाया गया। मंगलवार को दोपहर 2 बजे उसने अपनी मां को फोन किया और बताया कि वे उसे अहमदाबाद ले जा रहे हैं और वह आज दोपहर तक अहमदाबाद पहुंच जाएगा। पुलिस ने उसे दो मिनट का फोन कॉल करने दिया और फिर उसका फोन और उसका सारा सामान जब्त कर लिया।मोरबी पुल के ढहने पर साकेत के ट्वीट के बारे में अहमदाबाद साइबर सेल के साथ पका हुआ मामला दर्ज किया गया है।इन सब पर विपक्ष चुप नहीं रह सकता। बीजेपी राजनीतिक प्रतिशोध को दूसरे स्तर पर ले जा रही है।

30 अक्टूबर को गुजरात के मोरबी जिले में मच्छू नदी पर ब्रिटिश पीरियड का एक पुल ढह गया था, जिसमें 141 लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले में जमकर सियासत भी हुई थी कि किस तरह से घड़ी बनाने वाली कंपनी को ब्रिज के देखभाल की जिम्मेदारी दी गई थी। यह भी आरोप लगा कि कंपनी ने सस्पेंशन ब्रिज में लगे पुराने तारों को नहीं बदला था बल्कि उस पर सिर्फ पेंट कर दिया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

ललित राय author

खबरों को सटीक, तार्किक और विश्लेषण के अंदाज में पेश करना पेशा है। पिछले 10 वर्षों से डिजिटल मीडिया में कार्य करने का अनुभव है।और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited