नतीजों से पहले ही बिखर गया इंडिया गठबंधन? 1 जून की बैठक में नहीं शामिल होंगी ममता बनर्जी

TMC not attend India Alliance meeting: टीएमसी से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी और अन्य शीर्ष नेता उस दिन मतदान करेंगे और इसलिए बैठक में शामिल नहीं हो पाएंगे। बता दें, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एक जून की दोपहर को इंडिया गठबंधन के घटक दलों के नेताओं की बैठक बुलाई है।

इंडिया गठबंधन की ब

TMC not attend India Alliance meeting: तृणमूल कांग्रेस आगामी एक जून को इंडिया गठबंधन की बैठक से दूर रह सकती है, क्योंकि बैठक वाले दिन ही लोकसभा चुनाव के सातवें एवं अंतिम चरण का मतदान है, जिसको देखते हुए पार्टी के प्रमुख नेता व्यस्त रहेंगे। सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एक जून की दोपहर को इंडिया गठबंधन के घटक दलों के नेताओं की बैठक बुलाई है। टीएमसी के सूत्रों ने कहा कि बैठक वाले दिन पश्चिम बंगाल में नौ सीट पर मतदान होगा, जिनमें कोलकाता की दो सीट - कोलकाता दक्षिण और कोलकाता उत्तर शामिल हैं, जो पार्टी के लिए महत्वपूर्ण हैं। राज्य में उस दिन जिन अन्य निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होना है, उनमें यादवपुर, दमदम, बारासात, बशीरहाट, जयनगर, मथुरापुर और डायमंड हार्बर शामिल हैं।

ममता ने जारी किया बयान

इंडिया गठबंधन की बैठक को लेकर ममता बनर्जी का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा, इंडिया की टीम 1 जून को एक बैठक कर रही है। मैंने उनसे कहा है कि मैं इसमें शामिल नहीं हो सकती क्योंकि उसी दिन पश्चिम बंगाल की 10 सीटों पर चुनाव है। पंजाब, बिहार और पंजाब यूपी में भी 1 जून को चुनाव है। एक तरफ चक्रवात है, दूसरी तरफ चुनाव है अभी मुझे चक्रवात से राहत सब कुछ करना है। हमारी प्राथमिकता यह है।

End Of Feed