कर्नाटक में कांग्रेस की जीत के बाद बदले ममता बनर्जी के सुर, अब बोलीं- जहां मजबूत होगी CONG वहां करेंगे समर्थन

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की शानदार जीत के दो दिन बाद ममता बनर्जी ने सोमवार को संकेत दिया कि उनकी पार्टी उन राज्यों में कांग्रेस का समर्थन करेगी, जहां वो मजबूत होगी। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि अगर कांग्रेस को उनका समर्थन चाहिए तो उन्हें टीएमसी के प्रति भी यही रवैया अपनाना चाहिए।

ममता बनर्जी ने कांग्रेस के साथ गठबंधन करने के दिए संकेत

कर्नाटक में कांग्रेस के जीतने के बाद अब उसे उन विपक्षी पार्टियों का भी समर्थन मिलने लगा है, जो कभी उसके साथ गठबंधन के बिना 2024 के लोकसभा चुनाव को लड़ने की तैयारी कर रहे थे। बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी मुखिया ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पहले ऐसे संकेत दे चुकी थीं, लेकिन अब कर्नाटक जीत के बाद उनके सुर बदले दिख रहे हैं। ममता बनर्जी ने कहा कि वो कांग्रेस का वहां सपोर्ट करेंगी, जहां वो मजबूत होगी।

क्या कहा ममता बनर्जी ने

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की शानदार जीत के दो दिन बाद ममता बनर्जी ने सोमवार को संकेत दिया कि उनकी पार्टी उन राज्यों में कांग्रेस का समर्थन करेगी, जहां वो मजबूत होगी। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि अगर कांग्रेस को उनका समर्थन चाहिए तो उन्हें टीएमसी के प्रति भी यही रवैया अपनाना चाहिए। उन्होंने सोमवार को कह-, "जहां भी कांग्रेस अपने-अपने राज्यों में मजबूत है, उसे लड़ना चाहिए और हम उनका समर्थन करेंगे। हालांकि, कांग्रेस को अन्य राजनीतिक दलों को भी इसी तरह का समर्थन दिखाना चाहिए।"

'देना होगा बलिदान'

ममता बनर्जी ने आगे कहा कि नीति उस तरह नहीं चल सकती जैसे कर्नाटक में टीएमसी आपका समर्थन करती है और आप बंगाल में मेरे खिलाफ जाते हैं। अगर आप कुछ अच्छा हासिल करना चाहते हैं, तो आपको कुछ क्षेत्रों में बलिदान देना होगा।

End Of Feed