टीएमसी का ट्विटर अकाउंट हैक, हैकर ने नाम और लोगो बदला, लिख दिया-YugaLabs

अभी तक हैकर्स ने इस अकाउंट से कोई पोस्ट ट्वीट नहीं किया है। अकाउंट को वापस पाने की कोशिश की जा रही है। बता दें कि इस तरह के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं।

टीएमसी का ट्विटर अकाउंट हैक (twitter)

ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस का ट्विटर अकाउंट मंगलवार को हैक कर लिया गया। टीएमसी अकाउंट का डिस्प्ले पिक्चर बदल दिया गया और डिस्प्ले हैंडल @YugaLabs में बदल दिया गया। अभी तक हैकर्स ने अकाउंट से कोई पोस्ट ट्वीट नहीं किया है। YugaLabs अमेरिका में स्थित एक ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी कंपनी है जो एनएफटी और डिजिटल कलेक्टिबल्स विकसित करती है। यह क्रिप्टोक्यूरेंसी और डिजिटल मीडिया में भी काम करती है।

संबंधित खबरें

इन सियासी दलों का का ट्विटर अकाउंट हो चुका है हैक

संबंधित खबरें

पिछले साल 10 दिसंबर को वाईएसआर कांग्रेस का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया था। इसके बाद इस अकाउंट से क्रिप्टो-मुद्राओं को बढ़ावा देना शुरू कर दिया गया। पार्टी के ट्विटर बायो डिटेल को 'NFT मिलियनेयर' में बदल दिया गया था और डिस्प्ले फोटो को बोरेड एप यॉट क्लब (BAYC) की एक तस्वीर में बदल दिया गया था। इससे पहले अक्टूबर में तेलुगू देशम पार्टी का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट भी हैक कर लिया गया था।

संबंधित खबरें
End Of Feed