लोकसभा चुनावों से पहले NDA के बनाए गए 10 अलग-अलग ग्रुप, PM मोदी से मुलाकात करेंगे सभी समूह, बनेगी रणनीति

NDA News: सूत्रों का कहना है कि कुल 10 समूह बनागए गए हैं और प्रत्येक समूह में एनडीए के 40 से 50 सांसदों को शामिल किया गया है। इन बैठकों में भाजपा के कुछ पदाधिकारी और सहयोगी दल के नेता शरीक होंगे। छह लोगों का एक ग्रुप भी बनाया गया है जो इन बैठकों को आयोजित करेगा।

प्रत्येक समूह से पीएम मोदी करेंगे मुलाकात।

NDA News: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के गठन के 25 वर्ष पूरे होने का जश्न मनाने एवं लोकसभा चुनावों से पहले एनडीए के सहयोगी दलों में बेहतर रणनीतिक समन्वय सुनिश्चित करने के लिए गुरुवार को संसद में एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई गई। इस बैठक में एनडीए सांसदों के 10 अलग-अलग ग्रुप बनाए गए। हर ग्रुप की होने वाली बैठक में प्रधानमंत्री मोदी मौजूद रह सकते हैं। ये बैठकें 25 जुलाई से शुरू होंगी और सात अगस्त तक चलेंगी। इन सभी समूहों के लिए करीब 10 बैठकें तय की गई हैं।

प्रत्येक ग्रुप में 40 से 50 सांसद

सूत्रों का कहना है कि कुल 10 समूह बनागए गए हैं और प्रत्येक समूह में एनडीए के 40 से 50 सांसदों को शामिल किया गया है। इन बैठकों में भाजपा के कुछ पदाधिकारी और सहयोगी दल के नेता शरीक होंगे। छह लोगों का एक ग्रुप भी बनाया गया है जो इन बैठकों को आयोजित करेगा। प्रत्येक समूह की अगुवाई एक केंद्रीय मंत्री करेगा। प्रत्येक समूह में दो केंद्रीय मंत्री, दो सांसद और भाजपा के दो पदाधिकारी शामिल हैं। इन समूहों को क्षेत्र के आधार पर बनाया गया है।

लोकसभा चुनाव के लिए बनेगी रणनीति

सूत्रों का कहना है कि लोकसभा चुनाव से पहले योजना बनाने और बेहतर तालमेल सुनिश्चित करने के उद्देश्य से इन समूहों का गठन किया गया है। एक वरिष्ठ नेता ने कहा, 'क्षेत्रों की स्थिति पर तब और अब के हालात एवं चुनौतियों को दर्शाती कुछ शॉर्ट फिल्में दिखाई जाएंगी। एनडीए इन चुनौतियों से कैसे निपट सकता है, इन बैठकों में इस पर चर्चा की जाएगी। यही नहीं इन बैठकों में आगामी चुनावों के लिए रणनीति भी बनाई जा सकती है।'
End Of Feed