New Parliament Inauguration: आज PM मोदी करेंगे नई संसद का उद्घाटन, ये है पूरा कार्यक्रम; जानिए विरोध से लेकर सपोर्ट करने वाली पार्टियों के नाम

New Parliament Inauguration: नए संसद भवन का उद्घाटन समारोह सुबह 7.30 बजे से 8.30 बजे तक हवन और पूजा के साथ शुरू होगा। इसके लिए एक बड़ा सा पंडाल बनाया गया है। इस पूजा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सहित कई अन्य मंत्री शामिल होंगे।

New Parliament Inauguration

आज पीएम मोदी करेंगे नई संसद का उद्घाटन

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल
मुख्य बातें
  • आज पीएम मोदी देश को समर्पित करेंगे नई संसद
  • कई घंटे चलेगा उद्घाटन कार्यक्रम
  • 23 पार्टियां होंगी उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल

New Parliament Inauguration: आज पीएम मोदी देश को नई संसद भवन समर्पित कर देंगे। पीएम मोदी आज यानि कि रविवार (28 मई 2023) को नए संसद भवन का उद्घाटन करने वाले हैं। इस उद्घाटन कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किए गए अतिथि दिल्ली पहुंच चुके हैं। पीएम मोदी शनिवार शाम को ही पवित्र सेंगोल सौंपा जा चुका है, जिसे संसद भवन में स्थापित किया जाना है। इस उद्घाटन का ज्यादातर विपक्षी दल विरोध कर रहे हैं, हालांकि कई विपक्षी पार्टियों ने इस कार्यक्रम में शामिल होने का निर्णय लिया है।

ये भी पढ़ें- New Parliament Building: नए संसद भवन को लेकर क्या सोचते हैं देश के युवा?

क्या है कार्यक्रम

समारोह सुबह 7.30 बजे से 8.30 बजे तक हवन और पूजा के साथ शुरू होगा। इसके लिए एक बड़ा सा पंडाल बनाया गया है। इस पूजा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सहित कई अन्य मंत्री शामिल होंगे। पूजा के बाद लोकसभा अध्यक्ष की कुर्सी के पास सेंगोल का स्थापित किया जाएगा। ये सारा कार्यक्रम 9:30 तक हो जाएगा। इसके बाद उद्घाटन समारोह का दूसरा भाग 11:30 मिनट पर शुरू होगा। इस समय आमंत्रित गेस्ट आने लगेंगे। 12 बजे राज्यसभा के उपसभापति का भाषण होगा, इसके बाद दो मूवी की स्क्रीनिंग होगी। फिर 1 बजकर पांच मिनट पर पीएम मोदी सिक्का और स्टांप रिलीज करेंगे। फिर 1 बजकर 10 मिनट पर पीएम मोदी का भाषण होगा।

उद्घाटन समारोह का बहिष्कार करने वाली पार्टियां

क्रमांकपार्टीसांसद
1कांग्रेस81 सांसद
2द्रमुक 34 सांसद
3शिवसेना-यूबीटी7 सांसद
4आप11 सांसद
5समाजवादी पार्टी6 सांसद
6भाकपा4 सांसद
7झामुमो2 सांसद
8केरल कांग्रेस-मणि2 सासंद
9विदुथलाई चिरुथिगल काची 1 सांसद
10राष्ट्रीय लोकदल1 सांसद
11टीएमसी35 सांसद
12जदयू21 सांसद
13एनसीपी9 सांसद
14सीपीआई - एम8 सांसद
15राजद6 सांसद
16आईयूएमएल4 सांसद
17नेशनल कॉन्फ्रेंस3 सांसद
18आरएसपी1 सांसद
19एमडीएमके 1 सांसद
20एआईएमआईएम 2 सांसद

उद्घाटन समारोह में शामिल होने वाली पार्टियां

क्रमांकपार्टीसांसद
1भाजपा394 सांसद
2शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट)15 सांसद
3नेशनल पीपुल्स पार्टी, मेघालय2 सांसद
4राष्ट्रवादी लोकतांत्रिक प्रगतिशील पार्टी1 सांसद
5सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा1 सांसद
6जननायक जनता पार्टी
7अन्नाद्रमुक5 सांसद
8आईएमकेएमके
9आजसू1 सांसद
10आरपीआई (आठवले)1 सांसद
11मिजो नेशनल फ्रंट2 सांसद
12तमिल मनीला कांग्रेस1 सांसद
13आईटीएफटी (त्रिपुरा)
14बोडो पीपुल्स पार्टी
15पट्टाली मक्कल काची1 सांसद
16महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी
17अपना दल2 सांसद
18असम गण परिषद्1 सांसद
19 लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास1 सांसद
20बीजू जनता दल21 सांसद
21बसपा10 सांसद
22टीडीपी4 सांसद
23वाईएसआरसीपी 31 सांसद

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited