New Parliament Inauguration: आज PM मोदी करेंगे नई संसद का उद्घाटन, ये है पूरा कार्यक्रम; जानिए विरोध से लेकर सपोर्ट करने वाली पार्टियों के नाम

New Parliament Inauguration: नए संसद भवन का उद्घाटन समारोह सुबह 7.30 बजे से 8.30 बजे तक हवन और पूजा के साथ शुरू होगा। इसके लिए एक बड़ा सा पंडाल बनाया गया है। इस पूजा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सहित कई अन्य मंत्री शामिल होंगे।

आज पीएम मोदी करेंगे नई संसद का उद्घाटन

मुख्य बातें
  • आज पीएम मोदी देश को समर्पित करेंगे नई संसद
  • कई घंटे चलेगा उद्घाटन कार्यक्रम
  • 23 पार्टियां होंगी उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल

New Parliament Inauguration: आज पीएम मोदी देश को नई संसद भवन समर्पित कर देंगे। पीएम मोदी आज यानि कि रविवार (28 मई 2023) को नए संसद भवन का उद्घाटन करने वाले हैं। इस उद्घाटन कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किए गए अतिथि दिल्ली पहुंच चुके हैं। पीएम मोदी शनिवार शाम को ही पवित्र सेंगोल सौंपा जा चुका है, जिसे संसद भवन में स्थापित किया जाना है। इस उद्घाटन का ज्यादातर विपक्षी दल विरोध कर रहे हैं, हालांकि कई विपक्षी पार्टियों ने इस कार्यक्रम में शामिल होने का निर्णय लिया है।

क्या है कार्यक्रम

समारोह सुबह 7.30 बजे से 8.30 बजे तक हवन और पूजा के साथ शुरू होगा। इसके लिए एक बड़ा सा पंडाल बनाया गया है। इस पूजा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सहित कई अन्य मंत्री शामिल होंगे। पूजा के बाद लोकसभा अध्यक्ष की कुर्सी के पास सेंगोल का स्थापित किया जाएगा। ये सारा कार्यक्रम 9:30 तक हो जाएगा। इसके बाद उद्घाटन समारोह का दूसरा भाग 11:30 मिनट पर शुरू होगा। इस समय आमंत्रित गेस्ट आने लगेंगे। 12 बजे राज्यसभा के उपसभापति का भाषण होगा, इसके बाद दो मूवी की स्क्रीनिंग होगी। फिर 1 बजकर पांच मिनट पर पीएम मोदी सिक्का और स्टांप रिलीज करेंगे। फिर 1 बजकर 10 मिनट पर पीएम मोदी का भाषण होगा।

End Of Feed