Today Weather: उत्तराखंड के 6 जिलों में भारी बारिश अलर्ट, राजस्थान-पश्चिमी यूपी में भी बारिश की संभावना, जानिए मौसम अपडेट

Today Weather: उत्तराखंड में सोमवार को भी कुछ जिलों में हल्की से तेज बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने चमोली, देहरादून, गढ़वाल, बागेश्वर, पौड़ी और नैनीताज में बारिश की संभावना जताई है। इन 6 जिलों के लिए मौसम विभाग की तरफ से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

जानिए आज का मौसम

Today Weather: भारी तबाही का सामना कर रहे हिमाचल में आज तेज बारिश होने की संभावना नहीं है। कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है। वहां राजस्थान और पश्चिमी यूपी में बारिश का अनुमान जताया गया है। उत्तराखंड के 6 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

उत्तराखंड में बारिश

उत्तराखंड में सोमवार को भी कुछ जिलों में हल्की से तेज बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने चमोली, देहरादून, गढ़वाल, बागेश्वर, पौड़ी और नैनीताल में बारिश की संभावना जताई है। इन 6 जिलों के लिए मौसम विभाग की तरफ से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 23 अगस्त से उत्तराखंड में मौसम के सामान्य होने की उम्मीद है।

वहीं, भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि अगले 24 घंटों में उत्तराखंड के देहरादून, टिहरी, पौडी, नैनीताल, चंपावत और बागेश्वर जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश, बिजली के साथ तूफान या बहुत तीव्र से अत्यधिक तीव्र बारिश होने की संभावना है।

End Of Feed