Today Weather Report: हिमाचल में भारी बारिश, उत्तराखंड में भी Rain Alert, जानें अपने शहर के मौसम का हाल

Today Weather Report: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने विभिन्न क्षेत्रों के लिए गंभीर मौसम अलर्ट जारी कर चिंता बढ़ा दी है। अगले 48 घंटों में अत्यधिक बारिश की आशंका के चलते उत्तराखंड में रेड अलर्ट जारी किया गया है। हिमाचल प्रदेश में इसी समय सीमा के दौरान कुछ जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

Today Weather Report: मौसम विभाग ने हिमाचल में आज भारी बारिश का अनुमान जताया है। हिमाचल में पूर्वानुमान के अनुसार ही भारी बारिश हो भी रही है। हिमाचल प्रदेश के साथ-साथ उत्तराखंड में भी भारी बारिश का अनुमान जताया गया है। उत्तराखंड में कई जगह लैंडस्लाइड की भी खबरें हैं। वहीं दिल्ली एनसीआर में अभी गर्मी का कहर जारी रहेगा। यहां बारिश का अनुमान नहीं है।

उत्तराखंड का मौसम

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने विभिन्न क्षेत्रों के लिए गंभीर मौसम अलर्ट जारी कर चिंता बढ़ा दी है। अगले 48 घंटों में अत्यधिक बारिश की आशंका के चलते उत्तराखंड में रेड अलर्ट जारी किया गया है। हिमाचल प्रदेश में इसी समय सीमा के दौरान कुछ जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। आईएमडी के अनुसार उत्तराखंड में 14 अगस्त को तीव्र वर्षा होगी, साथ ही अलग-अलग क्षेत्रों में असाधारण रूप से भारी बारिश होने की संभावना है। जिसके कारण बाढ़ और लैंड स्लाइड की घटना देखने को मिल सकती है।

हिमाचल का मौसम

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले चौबीस घंटों के दौरान हिमाचल प्रदेश के तेरह जिलों में मध्यम बारिश और राज्य में एक या दो स्थानों पर भारी बारिश की भविष्यवाणी की। आईएमडी शिमला ने आज दोपहर तीन बजे पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा कि अगले 24 घंटों में बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सिरमौर, सोलन, ऊना, लाहौल, स्पीति, किन्नौर में तेज और मध्यम बारिश की संभावना है। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले की बल्ह घाटी में रविवार को भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है। हिमाचल प्रदेश पुलिस ने नागरिकों को एक सलाह जारी की है जिसमें उनसे अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी गई है।

End Of Feed