Today Weather Report: उत्तराखंड में आज भी होगी बारिश, हिमाचल प्रदेश के लिए आने वाले दिन और खराब; पढ़िए मौसम का हाल

Today Weather Report: हिमाचल प्रदेश में के भी कुछ हिस्सों में आज बारिश के आसार हैं। अनुमान के अनुसार राज्य में गरज के साथ आंधी पानी आ सकती है। राज्य में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। आने वाले दिन हिमाचल प्रदेश के लिए काफी खराब रहने वाल हैं। हिमाचल

Today Weather Report: एक तरफ बारिश से जहां दिल्ली को वालों को शनिवार को राहत मिली है तो वहीं हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश जमकर तबाही मचा रही है। हिमाचल प्रदेश तो इस मौनसूनी बारिश में पूरी तरह से बर्बाद हो गया है। भारी बारिश के कारण उत्तराखंड में नदियां उफान पर हैं और जमकर लैंड स्लाइड हो रही है। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड दोनों राज्यों में बादल फटने की घटना भी सामने आ चुकी है।

उत्तराखंड का मौसम

उत्तराखंड में आज भी मौसम खराब ही रहेगा। उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड के छह जिलों में बारिश होने की संभावना है। देहरादून, बागेश्वर, चंपावत, उधम सिंह नगर, पौड़ी और नैनीताल जिले में भारी बारिश का अनुमान जताया गया है। नैनीताल और बागेश्वर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

हिमाचल का मौसम

हिमाचल प्रदेश में के भी कुछ हिस्सों में आज बारिश के आसार हैं। अनुमान के अनुसार राज्य में गरज के साथ आंधी पानी आ सकती है। राज्य में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। आने वाले दिन हिमाचल प्रदेश के लिए काफी खराब रहने वाल हैं। हिमाचल प्रदेश में स्थानीय मौसम विज्ञान केंद्र ने शुक्रवार को राज्य के 10 जिलों में अलग-अगल स्थानों पर 21 तथा 22 अगस्त को भारी बारिश, तूफान और बिजली गिरने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग कार्यालय ने एक विज्ञप्ति में बताया कि आगामी 48 घंटे के दौरान निचली और मध्य पहाड़ियों के कुद स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के जारी रहने की संभावना है। राज्य में 21 अगस्त से बारिश की गतिविधियों में तेजी आने का अनुमान है और 24 अगस्त तक कई हिस्सों में बारिश होगी। मौसम विभाग ने राज्य में 21 से 23 अगस्त तक गैर-जनजातीय जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने का पूर्वानुमान लगाया है जबकि कुछ स्थानों पर आंधी आने के साथ बिजली गिर सकती है। इसके परिणामस्वरूप यातायात और अन्य आवश्यक सेवाएं बाधित हो सकती हैं।

बाकी राज्यों का मौसम

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 22 अगस्त तक देश के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। आईएमडी के अनुसार, 19 अगस्त के दौरान पूर्व और आसपास के मध्य भारत में भारी वर्षा और 20 अगस्त से पूर्वोत्तर भारत में वर्षा में वृद्धि की भविष्यवाणी की गई है। दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में शनिवार सुबह जमकर बारिश हुई है। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक यहां बारिश की संभावना बरकरार है। आईएमडी ने भविष्यवाणी की है कि 19 अगस्त को ओडिशा में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है। 22 अगस्त को बिहार और उप-हिमालय पश्चिम बंगाल और सिक्किम में बारिश हो सकती है। आईएमडी के अनुसार 19 अगस्त को मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ में छिटपुट भारी वर्षा की संभावना है। उत्तरप्रदेश के कुछ हिस्सों में भी आज बारिश हो सकती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited