पति ने सब्जी में तीन टमाटर डाल दिए, घर छोड़कर चली गई पत्नी, मामले की हो रही चर्चा

शहड़ोल जिले के धनपुरी थानां क्षेत्र के ग्राम बेमहौरि के रहने वाले संजीव कुमार वर्मा के पारिवारिक जीवन मे टमाटर के चलते सीधा असर देखने को मिला है।

Tomato

टमाटर के बढ़ते दामों ने लोगों की रसोई का बजट बिगड़ दिया है

टमाटर के बढ़ते दामों ने लोगों की रसोई का बजट तो बिगड़ ही दिया है लेकिन यह महंगे टमाटर अब लोगों के पारिवारिक जीवन पर भी असर डाल रहा है ताजा मामला है शहडोल का जहां सब्जी में टमाटर डालने पर पत्नी नाराज होकर मायके चली गई, लगातार बढ़ती टमाटर की कीमतें न सिर्फ आम लोगों को प्राभवित किया है, बल्कि लोगो के पारिवारिक जीवन पर भी इसका सीधा असर हुआ है दरअसल सब्जी में संजीव ने महंगे टमाटर डाल दिया, जो कि उनकी पत्नी को इतना नागवारा गुजरा की वो नाराज होकर अपने पति का घर छोड़कर कही चली गई।

टमाटर से किसान ने एक दिन में कमाए 38 लाख, कीमतों में बढ़ोतरी का मिला फायदा

जिससे अब उनके पति इस बात की शपथ ले रहे की वे कभी भी टमाटर का उपयोग नही करेंगे, यह मामला थाने तक जा पहुचा संजीव ने टमाटर के चलते नाराज होकर घर छोड़कर चली गई पत्नी की तलाश में पुलिस से मदद की गुहार लगाते हुए धनपुरी थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

शहडोल जिले के धनपुरी थानां क्षेत्र के बेमहौरि रहने वाले संजीव वर्मा एक छोटा सा ढाबा चलाते है, साथ ही टिफिन का भी काम करते है ,जिससे लोगो के टिफिन व ढाबा के लिए खाना बनाते है। दो दिन पहले उन्होंने अपनी पत्नी से बिना पूछे खाने में टमाटर डाल दिया यह बात जैसे ही उनकी पत्नी को पता चली तो वो आग बबूला हो गई , और नाराज होकर अपने छोटी बेटी को लेकर अपने पति का घर छोड़कर कही चली गई।

पति लगातार अपने इस गलती के लिए पत्नी से मिन्नतें करता रहा

पति लगातार अपने इस गलती के लिए पत्नी से मिन्नतें करता रहा लेकिन उनकी पत्नी उनकी एक न सुनी और घर छोड़कर कही चली गई , अब जब संजू को टमाटर का उनके जीवन मे कितनी अहमियत है यह बात समझ आई तो वो अब इस बात की शपथ ली है कि वो अपने जीवन मे कभी भी टमाटर का उयोग नही करेंगे , यह मामला थाने तक जा पहुचा संजीव ने टमाटर के चलते नाराज होकर घर छोड़कर चली गई पत्नी की तलाश में पुलिस से मदद की गुहार लगाते हुए धनपुरी थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

पति ने सब्जी में तीन टमाटर डाल दिए

वही इस पूरे मामले धनपुरी थानां प्राभारी संजय जैसवाल का कहना है थाने में पति ने शिकायत की है उसकी पत्नी टमाटर के चलते पति का घर छोड़कर चली जाने की शिकायत हुई है। शिकायत के आधार पर पति ने सब्जी में तीन टमाटर डाल दिया ,जिससे पत्नी नाराज होकर उमरिया जिले में चली गई है। उसकी पत्नी को समझाइश दी गई है ,जल्द ही उसकी पत्नी वापस घर आ जायेगी।

रिपोर्ट - गौरव कुमार

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited