'गमले में उगाएं या फिर न खाएं', CM योगी की मंत्री ने दे डाली टमाटर की महंगाई कम करने की अनोखी सलाह

Pratibha Shukla Minister: टमाटर पर बढ़ रही महंगाई के बारे में जब हरदोई पहुंची महिला कल्याण एवं बाल विकास राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला से पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि टमाटर महंगा है तो उसे गमले में उगाएं या फिर ऐसी महंगी चीजें न खाएं।

प्रतिभा शुक्ला मंत्री

Pratibha Shukla Minister: टमाटर के दाम दिन दिनों आसमान छू रहे हैं। सरकार के प्रयासों के बाद इसके दाम में कुछ कमी आई थी, लेकिन फुटकर में दाम एक बार फिर से चढ़ने लगे हैं और इन दिनों बाजार में टमाटर 200 रुपये किलो के आसपास बिक रहा है। इस बीच योगी सरकार में मंत्री प्रतिभाग शुक्ला ने महंगाई कम करने का आनोखा तरीका बताया है। उन्होंने टमाटर न खाने की सलाह दी है, जिसके बाद उनकी काफी आलोचना भी रहो रही है।
दरअसल, टमाटर पर बढ़ रही महंगाई के बारे में जब हरदोई पहुंची महिला कल्याण एवं बाल विकास राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला से पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि टमाटर महंगा है तो उसे गमले में उगाएं। या फिर ऐसी महंगी चीजें न खाएं।

कीमतें हो जाएंगी अपनेआप कम

दरअसल, प्रतिभा शुक्ला हरदोई में पौधरोपण के कार्यक्रम में पहुची थीं। इस दौरान जब वह मीडिया के सवालों के जवाब दे रही थीं, तो टमाटर पर महंगाई को लेकर उनका बयान वायरल हो गया। प्रतिभा शुक्ला ने कहा, मैं बचपन से देख रही हूं कि इस मौसम में टमाटर महंगा हो जाता है। उन्होंने कहा, मेरे क्षेत्र में महिलाएं पोषण वाटिका बनाकर उसमें सब्जी उगा लेती हैं। अब तो तीन-चार गमले में ही काफी टमाटर उगाए जा सकते हैं। उन्होंने कहा, टमाटर महंगा है तो नीबू का उपयोग कर लें या फिर टमाटर खाना ही छोड़ दें। इससे टमाटर खुद-ब-खुद सस्ते हो जाएंगे।
End Of Feed