Morbi Bridge Collapse:'कल भाजपा को गुजरात में तगड़ा झटका लगेगा', मोरबी पुल गिरने से पहले AAP नेता का ट्वीट वायरल, हादसा या साजिश?
AAP neta Naresh Balyan viral tweet: गुजरात के मोरबी में रविवार शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ जब मोरबी केबल ब्रिज टूट गया और इस हादसे में 134 लोगों की अभी तक नदीं में डूबने से जान चली गई है। इसे लेकर साजिश की बातें भी सामने आ रही हैं।
हादसे को लेकर साजिश की बातें भी सामने आ रही हैं,
मुख्य बातें
मोरबी शहर में मच्छु नदी पर केबल पुल हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 134 हुई
केबल पुल हादसे को लेकर साजिश होने की बातें भी सामने आ रही हैं
बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने आम आदमी पार्टी के विधायक के ट्वीट को लेकर उठाए सवाल
केबल पुल हादसे को लेकर साजिश होने की बातें भी सामने आ रही हैं
बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने आम आदमी पार्टी के विधायक के ट्वीट को लेकर उठाए सवाल
AAP neta Naresh Balyan viral tweet on Morbi Bridge Collapse: गुजरात के मोरबी शहर में मच्छु नदी पर केबल पुल हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर सोमवार को 134 हो गई। गुजरात पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बचाव अभियान जारी है। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी कई एजेंसियों द्वारा चलाए जा रहे बचाव अभियान पर नजर रखने के लिए रात भर मोरबी में रहे।संबंधित खबरें
NDRF के पांच दल, राज्य आपदा मोचन बल (SDRF) के छह दल, वायु सेना का एक दल, सेना की दो टुकड़ियां तथा भारतीय नौसेना के दो दलों के अलावा स्थानीय बचाव दल तलाश अभियान में शामिल हैं। तलाश अभियान रात भर चला, जो अब भी जारी है।संबंधित खबरें
हादसे को लेकर साजिश की बातें भी सामने आ रही हैं
मोरबी ब्रिज हादसे को लेकर बीजेपी आम आदमी पार्टी के नेताओं पर आरोप लगा रही है, बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बालियान द्वारा 28 अक्टूबर को किए एक ट्वीट को मोरबी केबल पुल से जोड़ते हुए तमाम सवाल खड़े किए हैं।संबंधित खबरें
वहीं महाराष्ट्र में बीजेपी विधायक रामकदम ने भी कहा है कि- ये हादसा है या षड्यंत्र? गौर हो कि आम आदमी पार्टी के नेताओं के बयान मोरबी हादसे के एक दिन पूर्व आते है यह जांच का विषय है। बीजेपी विधायक ने कहा कि गुजरात सरकार आप नेता नरेश बाल्यान और निखिल सवानी के बयान का संज्ञान ले।संबंधित खबरें
क्षमता से अधिक लोग इस पुराने पुल पर चले गएसंबंधित खबरें
गौर हो कि संडे शाम करीब साढ़े 6 बजे हादसा उस समय हुआ जब क्षमता से अधिक लोग अचानक इस 150 साल पुराने पुल पर चले गए पुल पर लोगों का दबाव बढ़ते ही पूरा का पूरा पुल मच्छु नदी में समा गया और भारी अफरातफरी मच गई थी। जब पुल टूटा तो उस समय स्थानीय लोगों के अलावा नजदीकी शहरों और गांवों के लोग भी पुल पर मौजूद थे। दीपावली की छुट्टी और रविवार होने के कारण पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहे इस पुल पर काफी भीड़ थी।संबंधित खबरें
जब पुल टूटा तो लोग एक-दूसरे के ऊपर गिरेसंबंधित खबरें
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि हादसे से पहले कुछ लोगों को पुल पर कूदते और उसके बड़े तारों को खींचते हुए देखा गया। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि पुल उस पर 'लोगों की भारी भीड़' के कारण टूट कर गिर गया हो। उन्होंने बताया कि जब पुल टूटा तो लोग एक-दूसरे के ऊपर गिरे। कई लोगों को अपने आप को नदी में गिरने से बचाने के लिए पुल के एक छोर से लटके हुए भी देखा गया। पुल टूटने के बाद उसका एक हिस्सा नदी में लटक गया।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
रवि वैश्य author
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनि...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited