Morbi Bridge Collapse:'कल भाजपा को गुजरात में तगड़ा झटका लगेगा', मोरबी पुल गिरने से पहले AAP नेता का ट्वीट वायरल, हादसा या साजिश?

AAP neta Naresh Balyan viral tweet: गुजरात के मोरबी में रविवार शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ जब मोरबी केबल ब्रिज टूट गया और इस हादसे में 134 लोगों की अभी तक नदीं में डूबने से जान चली गई है। इसे लेकर साजिश की बातें भी सामने आ रही हैं।

हादसे को लेकर साजिश की बातें भी सामने आ रही हैं,

मुख्य बातें
मोरबी शहर में मच्छु नदी पर केबल पुल हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 134 हुई
केबल पुल हादसे को लेकर साजिश होने की बातें भी सामने आ रही हैं
बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने आम आदमी पार्टी के विधायक के ट्वीट को लेकर उठाए सवाल

AAP neta Naresh Balyan viral tweet on Morbi Bridge Collapse: गुजरात के मोरबी शहर में मच्छु नदी पर केबल पुल हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर सोमवार को 134 हो गई। गुजरात पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बचाव अभियान जारी है। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी कई एजेंसियों द्वारा चलाए जा रहे बचाव अभियान पर नजर रखने के लिए रात भर मोरबी में रहे।

संबंधित खबरें

NDRF के पांच दल, राज्य आपदा मोचन बल (SDRF) के छह दल, वायु सेना का एक दल, सेना की दो टुकड़ियां तथा भारतीय नौसेना के दो दलों के अलावा स्थानीय बचाव दल तलाश अभियान में शामिल हैं। तलाश अभियान रात भर चला, जो अब भी जारी है।

संबंधित खबरें

हादसे को लेकर साजिश की बातें भी सामने आ रही हैं

संबंधित खबरें
End Of Feed