Top News @2PM 11 May 2023: दिल्ली का बॉस कौन और उद्धव-शिंदे विवाद पर आया 'सुप्रीम' फैसला, पढ़ें आज की बड़ी खबरें

Top News Headlines Today in Hindi, Aaj ki Taza Khabar 11 May 2023: भागदौड़ भरी जिंदगी में शायद आप कई खबरों से चूक जाते हों, ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं आज दोपहर 2 बजे तक की प्रमुख खबरों का लेखा-जोखा। पढ़ें आज के प्रमुख समाचार।

News@02PM, ​Top news today hindi, Aaj ki Taza Khabar, Top News Headlines

पढ़ें आज की बड़ी खबरें

Top Headlines @2PM: दिल्ली प्रशासनिक सेवाओं पर किसका नियंत्रण होगा इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक पीठ ने फैसला सुना दिया है। बिहार की राजनीति में नीतीश कुमार के लिए झटका है क्योंकि आरसीपी सिंह बीजेपी में शामिल होने वाले हैं। उधर नीतीश कुमार आज विपक्षी एकता को को लेकर महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे और शरद पवार से मुलाकात करेंगे। उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे गुट के बीच शिवसेना पर कब्जे को लेकर चल रहे विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुना दिया है। नीचे डिटेल में पढ़ें आज 2 बजे तक खबरें

उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे गुट के बीच शिवसेना पर कब्जे को लेकर चल रहे विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुना दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी बेंच को मामला सौंप दिया है। पूरी खबर पढ़ें

दिल्ली का बॉस कौन एलजी या सरकार। इस मामले में सुप्रीम कोर्च की संवैधानिक पीठ ने फैसला सुनाते हुए कहा कि प्रशासनिक व्यवस्था पर नियंत्रण दिल्ली सरकार का ही होना चाहिए। इस मामले की सुनवाई पांच जजों वाली संवैधानिक पीठ ने की है। पूरी खबर पढ़ें

पीएम मोदी राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस 2023 के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमें 2047 के लिए एक स्पेशल लक्ष्य मिला है। हमें अपने देश को विकसित और आत्मनिर्भर बनाने की जरुरत है। चाहे वह देश की आर्थिक वृद्धि हो या सतत विकास का लक्ष्य हो या नवाचार (innovation) के लिए एक समावेशी पारिस्थितिकी तंत्र (Ecosystem) बनाना हो, टैक्नोलॉजी हर कदम में महत्वपूर्ण है। पूरी खबर पढ़ें

आरसीपी सिंह ने बीते साल अगस्त में जदयू से इस्तीफा दे दिया था। वह कभी पार्टी में नंबर दो की हैसियत रखते थे। हालांकि, बीते साल राज्यसभा चुनाव में जदयू ने उन्हें टिकट नहीं दिया था, जिसके बाद नीतीश कुमार से उनकी तल्खी बढ़ गई और अगस्त में उन्होंने जदयू से इस्तीफा दे दिया था। पूरी खबर पढ़ें

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और तहरीक ए इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पड़ोसी देश हिंसा की आग में जल रहा है। इमरान समर्थक और पार्टी कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए हैं। पुलिस से उनका सीधा टकराव हो रहा है और चारों तरफ डर का माहौल बना हुआ है। इस बीच इमरान समर्थक सरकारी भवनों, सैन्य अफसरों के घरों में लूटपाट भी कर रहे हैं। कई बड़े शहरों में हिंसा और टकराव हो रहा है। पूरी खबर पढे़ं

द केरला स्टोरी को लेकर अलग अलग तरह की प्रतिक्रिया है, एक तरफ जहां पश्चिम बंगाल सरकार ने प्रतिबंध लगा दिया है, वहीं मध्य प्रदेश, यूपी और हरियाणा सरकार ने फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है। इन सबके बीच एआईएमआईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने निशाना साधा है। पूरी खबर पढ़ें

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विपक्ष को जोड़ने की मुहिम लगातार जोड़ पकड़ रही है। वह विपक्षी नेताओं से मुलाकात का सिलिसिला जारी रखे हुए हैं। दो दिन पहले ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मुलाकात के बाद नीतीश कुमार आज एनसीपी प्रमुख शरद पवार और शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे से मिलेंगे। इस दौरान उनके साथ तेजस्वी यादव भी रहेंगे। पूरी खबर पढ़ें

चक्रवाती तूफान 'मोचा' को लेकर भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की चेतावनी के बाद भारतीय तटरक्षक (ICG) की कई यूनिट्स को हाई अलर्ट पर रखा गया है। आईएमडी ने बुधवार को भविष्यवाणी की थी कि दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी पर दबाव उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ गया है और इसके उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है और उसी क्षेत्र में एक चक्रवाती तूफान में धीरे-धीरे तेज हो सकता है। पूरी खबर पढ़ें

पंजाब के अमृतसर में श्री हरमंदिर साहिब (स्वर्ण मंदिर) के लंगर हाल के सामने बनी यात्री सराय श्री गुरु रामदास जी निवास की बिल्डिंग के पीछे देर रात धमाका हुआ है। अमृतसर ब्लास्ट मामले को पंजाब पुलिस ने बताया कि जानबूझकर पंजाब में अशांति फैलाने की साजिश की गई थी। ब्लास्ट को अंजाम देने वाले स्थानीय लोग थे। पूरी खबर पढ़ें

देश की सियासत में पदयात्राओं का अपना अलग महत्व रहा है। हाल ही में राहुल गांधी ने पदयात्रा के जरिए भारत जोड़ने की मुहिम चलाई थी। लेकिन राजस्थान में सचिन पायलट की पदयात्रा को अशोक गहलोत के खिलाफ मुखालफत के तौर पर देखा जा रहा है। पूरी खबर पढ़ें

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

रामानुज सिंह author

रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited