Top News @2PM 20 May 2023: जापान में दुनिया के नेताओं के बीच पीएम मोदी का जलवा, सिद्धारमैया का शपथग्रहण, पढ़ें आज के प्रमुख समाचार

Top News Headlines Today in Hindi, Aaj ki Taza Khabar 20 May 2023: भागदौड़ भरी जिंदगी में शायद आप कई खबरों से चूक जाते हों, ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं आज दोपहर 2 बजे तक की प्रमुख खबरों का लेखा-जोखा। पढ़ें आज के प्रमुख समाचार।

Top news today : पढें आज की बड़ी खबरें

Top Headlines @2PM: जी 7 और क्वाड शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान के हिरोशिमा में हैं। अमेरिका समेत दुनिया के शक्तिशाली नेताओं के बीच पीएम का जलवा है। क्योंकि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन मुलाकात करने के लिए खुद चलकर उनके पास आए। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में शानदार जीत के बाद सिद्धारमैया ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। दिल्ली ट्रांसफर पोस्टिंग मामला फिर सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। मौसम विभाग के मुताबिक देश के सभी हिस्सों को मानसनी बारिश सराबोर करेगा। नीचे डिटेल में पढ़ें आज 2 बजे तक की खबरें

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजों के ठीक एक सप्ताह बाद सिद्धारमैया ने आज मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उनके साथ कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। कई मंत्रियों ने भी शपथ ली। कांतीरवा स्टेडियम में होने वाले इस कार्यक्रम में विपक्ष के कई नेता जुटे। दरअसल, कांग्रेस ने इस शपथ ग्रहण समारोह के लिए विपक्ष के कई नेताओं को आमंत्रित किया था।

जापान के हिरोशिमा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी 7 देशों के शिखर सम्मेलन में शामिल अमेरिका समेत में दुनिया के शक्तिशाली देशों के बीच पीएम मोदी का जलवा देखने लायक है। पीएम मोदी मीटिंग हॉल में बैठ हुए थे उसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन हॉल में आए और पीएम मोदी देखते ही चलकर उनके पास आए। वीडियो में साफ देखा जा सकता है। इस आप पीएम मोदी की शक्ति का एहसास करते हैं। दुनिया के ताकतवर देश के राष्ट्रपति खुद पीएम मोदी से मिलने आए। बाइडेन के आने के बाद पीएम मोदी अपनी सीट से खड़े हो गए और उनसे गले मिले।

End Of Feed