Top News @2PM 20 May 2023: जापान में दुनिया के नेताओं के बीच पीएम मोदी का जलवा, सिद्धारमैया का शपथग्रहण, पढ़ें आज के प्रमुख समाचार
Top News Headlines Today in Hindi, Aaj ki Taza Khabar 20 May 2023: भागदौड़ भरी जिंदगी में शायद आप कई खबरों से चूक जाते हों, ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं आज दोपहर 2 बजे तक की प्रमुख खबरों का लेखा-जोखा। पढ़ें आज के प्रमुख समाचार।
Top news today : पढें आज की बड़ी खबरें
Top Headlines @2PM: जी 7 और क्वाड शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान के हिरोशिमा में हैं। अमेरिका समेत दुनिया के शक्तिशाली नेताओं के बीच पीएम का जलवा है। क्योंकि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन मुलाकात करने के लिए खुद चलकर उनके पास आए। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में शानदार जीत के बाद सिद्धारमैया ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। दिल्ली ट्रांसफर पोस्टिंग मामला फिर सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। मौसम विभाग के मुताबिक देश के सभी हिस्सों को मानसनी बारिश सराबोर करेगा। नीचे डिटेल में पढ़ें आज 2 बजे तक की खबरें
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजों के ठीक एक सप्ताह बाद सिद्धारमैया ने आज मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उनके साथ कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। कई मंत्रियों ने भी शपथ ली। कांतीरवा स्टेडियम में होने वाले इस कार्यक्रम में विपक्ष के कई नेता जुटे। दरअसल, कांग्रेस ने इस शपथ ग्रहण समारोह के लिए विपक्ष के कई नेताओं को आमंत्रित किया था।
जापान के हिरोशिमा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी 7 देशों के शिखर सम्मेलन में शामिल अमेरिका समेत में दुनिया के शक्तिशाली देशों के बीच पीएम मोदी का जलवा देखने लायक है। पीएम मोदी मीटिंग हॉल में बैठ हुए थे उसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन हॉल में आए और पीएम मोदी देखते ही चलकर उनके पास आए। वीडियो में साफ देखा जा सकता है। इस आप पीएम मोदी की शक्ति का एहसास करते हैं। दुनिया के ताकतवर देश के राष्ट्रपति खुद पीएम मोदी से मिलने आए। बाइडेन के आने के बाद पीएम मोदी अपनी सीट से खड़े हो गए और उनसे गले मिले।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 दिवसीय विदेश दौरे के दूसरे दिन जापान के हिरोशिमा में राष्ट्रपित महात्मा गांधी की प्रतिमा के अनावरण के बाद कहा कि मैं यहां हिरोशिमा में महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थापित करने और उसका अनावरण करने का अवसर देने के लिए जापान सरकार को धन्यवाद देना चाहता हूं। हम सभी को महात्मा गांधी के आदर्शों पर चलना चाहिए और विश्व कल्याण के मार्ग पर चलना चाहिए। महात्मा गांधी को यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। साथ ही उन्होंने कहा कि हिरोशिमा में महात्मा गांधी की मूर्ति अहिंसा के विचार को आगे बढ़ाएगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 मई 2023 को हिरोशिमा में G-7 शिखर सम्मेलन के दौरान जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के साथ द्विपक्षीय बैठक की। जिसमें विभिन्न वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए जी7 और जी20 अध्यक्षताओं के तहत प्रयासों को समन्वित करने के तरीकों पर ध्यान केंद्रित किया गया। वार्ता हिरोशिमा में सात उन्नत अर्थव्यवस्थाओं के समूह के शिखर सम्मेलन के मौके पर हुई थी।
दिल्ली में अधिकारियों के ट्रांसफर पोस्टिंग के मामले में केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल की। संवैधानिक पीठ के फैसले पर फिर से विचार की गुहार लगाई। 11 मई के फैसले पर पुनर्विचार की मांग की है। संवैधानिक पीठ ने दिल्ली में अधिकारियों के ट्रांसफर पोस्टिंग का अधिकार दिल्ली सरकार को दिया था। सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ के फैसले के बाद कल ही केंद्र सरकार एक अध्यादेश भी लेकर आई है।
कुछ महीनों के बाद 2000 के नोट आपको नजर नहीं आएंगे। आरबीआई ने बैंकों से कहा है कि ने ग्राहकों को 2000 के नोट जारी ना करें। इसके साथ 2 हजार के नोट को बदलने के लिए 30 सितंबर 2023 का समय भी दिया गया। आरबीआई के इस फैसले पर दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी 2000 के नोट का इस्तेमाल बंद करने के लिए केंद्र सरकार पर निशाना साधा।उन्होंने ट्वीट किया, पहले बोले 2000 का नोट लाने से भ्रष्टाचार बंद होगा।
क्लीन नोट पॉलिसी के तहत रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने शुक्रवार को बैंकों से कहा कि वो ग्राहकों को अब 2000 के नोट नहीं जारी करें। इसके साथ ही यह भी कहा कि 2000 के जो नोट चलन में हैं वो कानून वैध हैं। आरबीआई की तरफ से जैसे ही इसकी जानकारी दी गई सियासत, सोशल मीडिया हर जगह सिर्फ एक ही बात कि एक बार फिर नोटबंदी। लोगों के जेहन में भी कई तरह के सवाल कि अब आगे क्या होगा। इन सबके बीच हम यहां पर राजनीतिक दलों के नेताओं की प्रतिक्रियाएं बताएंगे।
प्रदेश में चल रही सियासी उठापटक के बीच सरकारी विभाग योजना भवन में करोड़ों रुपए की नकदी और सोना मिलने की घटना में सनसनी फैला दी है। योजना भवन के बेसमेंट में रखी अलमारी में 2 करोड़ से ज्यादा की नकदी और 1 किलो सोना मिला है। सरकारी विभाग की अलमारी में मिली बड़ी रकम के बाद अब पुलिस इस पूरे मामले को लेकर काफी ज्यादा गंभीर हो गई है।
आसमान से आग के गोले बरस रहे हैं। अब इंतजार इस बात का कि मेघ देवता कब मेहरबान होंगे, कारे कारे बदरा कब दिखाई देंगे। झमाझन बारिश कब होगी। वैसे तो मई के महीने एक- दो दिन झुलसती गर्मी से राहत मिल रही है। लेकिन उसके गर्मी के डबल अटैक का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक मानसून चार जून को केरल में दस्तक देगा तो सवाल उठा कि कहीं इंद्र देवता दिश के किसी खास हिस्से पर भी ना मेहरबान हो जाएं। लेकिन मौसम विभाग ने खुशखबरी दी है कि मानसूनी बारिश में सार देश नहाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
रामानुज सिंह author
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited