Top News@2PM: साकेत कोर्ट में महिला को मारी गोली, एयर इंडिया के कॉकपिट में पायलट की महिला मित्र, पढ़ें आज की बड़ी खबरें
भागदौड़ भरी जिंदगी में शायद आप कई खबरों से चूक जाते हों, ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं आज दोपहर 2 बजे तक की प्रमुख खबरों का लेखा-जोखा। इसमें आप अब तक की बड़ी खबरों से रूबरू हो सकते हैं। पढ़ें आज के प्रमुख समाचार।
पढ़ें आज की बड़ी खबरें
साकेत कोर्ट में महिला को गोली मारी संबंधित खबरें
Woman Shot in Delhi Saket Court: दिल्ली की साकेत कोर्ट में आज उस समय सनसनी मच गई जब यहां एक महिला को गोली मार दी गई। अधिकारियों ने कहा कि आज सुबह दिल्ली की एक निचली अदालत के भीतर एक महिला को गोली मार दी गई। कोर्ट परिसर में मौजूद एक पुलिस अधिकारी ने महिला को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। घटना साकेत जिला अदालत स्थित अदालत में हुई।पढ़ें पूरी खबर संबंधित खबरें
एयर इंडिया के कॉकपिट में महिला मित्रसंबंधित खबरें
Pilot's Female Friend in Cockpit: दुबई से दिल्ली के लिए संचालित एयर इंडिया की एक उड़ान के एक पायलट ने डीजीसीए (DGCA) सुरक्षा मानदंडों का उल्लंघन करते हुए एक महिला मित्र को कॉकपिट में बैठने की अनुमति दी थी। मामला 27 फरवरी का है और इसकी जांच की जा रही है। पढ़ें पूरी खबर संबंधित खबरें
भारत की अर्थव्यवस्था से अमेरिका हैरानसंबंधित खबरें
India's Growing Economy: भारत की लगातार बढ़ती अर्थव्यवस्था ने दुनिया के हर देश का ध्यान खींचा है। दुनिया की नंबर 1 अर्थव्यवस्था वाला देश अमेरिका भी भारत के बढ़ते कदम को लेकर प्रभावित है। दक्षिण एशिया के लिए नियुक्त बाइडन प्रशासन के एक प्रमुख अधिकारी ने कहा कि भारत जितना अधिक बढ़ेगा, यह भारत के लिए, अमेरिका के लिए और दुनिया के लिए बेहतर है। पढ़ें पूरी खबर संबंधित खबरें
केंद्र सरकार पर भड़के ओवैसी संबंधित खबरें
Naroda Gam Massacre 2002: नरोदा गाम नरसंहार केस में गुजरात की अदालत ने 68 आरोपियों को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया। इन आरोपियों में दो नाम माया कोडनानी (Maya Kodnani)और बाबू बजरंगी(Babu Bajrangi)खास थे। एआईएमआईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी(AIMIM Chief Asaduddin owaisi) ने मशहूर शायर रहे राहत इंदौरी की शेर के जरिए मौजूदा गुजरात और केंद्र सरकार पर निशाना साधा। पढ़ें पूरी खबर संबंधित खबरें
हस्तियों के ट्विटर से ब्लू टिक हटे संबंधित खबरें
Twitter Removed Blue Ticks: ट्विटर ने वेरिफाइड अकाउंट से फ्री ब्लू टिक हटा दिए हैं। जिन लोगों ने ब्लू टिक प्लान के लिए पेमेंट नहीं किया था, उनके ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिया गया है। लेगेसी वेरिफाइड अकाउंट से ब्लू टिक हटाने का ऐलान एलन मस्क ने 12 अप्रैल को ही कर दिया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि 20 अप्रैल से लेगेसी ब्लू टिक मार्क वेरिफाई अकाउंट से हट जाएगा। मस्क ने कहा था कि अगर ब्लू टिक चाहिए तो इसके लिए हर महीने पेमेंट करना पड़ेगा। पढ़ें पूरी खबरसंबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अमित कुमार मंडल author
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited