Top News@2PM: आनंद मोहन जेल से रिहा; कर्नाटक BJP कार्यकर्ताओं को पीएम मोदी का संदेश, पढ़ें अहम खबरें

भागदौड़ भरी जिंदगी में शायद आप कई खबरों से चूक जाते हों, ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं आज दोपहर 2 बजे तक की प्रमुख खबरों का लेखा-जोखा। इसमें आप अब तक की बड़ी खबरों से रूबरू हो सकते हैं। पढ़ें आज के प्रमुख समाचार।

News@2pm

आज दोपहर 2 बजे तक की प्रमुख खबरों का लेखा-जोखा

PM Modi Interacts with BJP Workers: कर्नाटक विधानसभा चुनाव की गहमागहमी के बीच अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी भारतीय जनता पार्टी के लिए प्रचार शुरू करने जा रहे हैं। आज पीएम मोदी ने कर्नाटक के बीजेपी कार्यकर्ताओं को वर्चुअली संबोधित किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि हमारा एजेंडा आने वाले 25 सालों में देश को विकसित बनाना, गरीबी से मुक्त करना और नौजवानों के सामर्थ्य को सबसे आगे बढ़ाना है। पढ़ें पूरी खबर

Operation Sheeshmahal: टाइम्स नाउ नवभारत के 'ऑपरेशन शीशमहल' में हुए खुलासों पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बुरी तरह घिर गए हैं। खुलासों पर केजरीवाल एवं उनकी आम आदमी पार्टी (AAP) को जवाब देते नहीं बन रहा है। दिल्ली के सिविल लाइंस स्थित केजरीवाल के सरकारी बंगले में हुए रेनोवेशन (मरम्मत) को लेकर दो दिनों तक चैनल ने सनसनीखेज खुलासे किए। 'ऑपरेशन शीशमहल' के पहले पार्ट में चैनल ने खुलासा किया कि केजरीवाल के बंगले के रेनोवेशन में करीब 45 करोड़ रुपए खर्च किए गए। पढ़ें पूरी खबर

Anand Mohan : बिहार के सहरसा जेल से गैंगस्टर आनंद मोहन सिंह की रिहाई हो गई है। उनकी रिहाई बुधवार रात तड़के तीन बजे हुई। जेल अधिकारियों ने आनंद मोहन की रिहाई की पुष्टि की है। बिहार सरकार ने जेल नियमों में हाल में बदलाव किया है। जेल नियमों में हुए इस बदलाव से आनंद मोहन सहित 27 दोषियों की रिहाई का रास्ता साफ हुआ है। 1994 में गोपालगंज के जिलाधिकारी जी कृष्णैया की हत्या में संलिप्तता पाए जाने पर आनंद मोहन को आजीवन कारावास की सजा हुई। पढ़ें पूरी खबर

Noida News : नोएडा जिला प्रशासन ने एक ऐसा निर्णय लिया है प्राइवेट स्कूल प्रबंधन की रातों की नींद उड़ा दी है। नोएडा के जिलाधिकारी ने जिले भर के तकरीबन 100 से ज्‍यादा स्‍कूलों पर एक-एक लाख रुपये का जुर्माना है। इसके अलावा उन्‍होंने ये अल्‍टीमेटम भी दिया है क‍ि अगर तय समय तक आदेश का पालन न हुआ तो जुर्माने की ये राशि बढ़ाकर पांच लाख रुपये तक कर दी जाएगी। पढ़ें पूरी खबर

Weather Update: मौसम में उतार-चढ़ाव लगातार जारी है। कभी गर्मी तो कभी बारिश का दौर देखा जा रहा है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों का पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग ने बताया कि देश में अगले कुछ दिनों तक लोगों को गर्मी से राहत मिलने वाली है। पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक बारिश की संभावना है। कुछ राज्यों में ओले गिरने का भी अनुमान है। दिल्ली के अलावा हिमाचल प्रदेश, यूपी और उत्तराखंड में बारिश के साथ ओलावृष्टि हो सकती है। पढ़ें पूरी खबर

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited