Top News @2PM, 27 May 2023: आठ CM ने किया नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार, केजरीवाल और खरगे के खिलाफ केस दर्ज, पढ़ें आज की बड़ी खबरें

Top News @2PM, Top News Headlines Today in Hindi, Aaj ki Taza Khabar 27 May 2023: भागदौड़ भरी जिंदगी में शायद आप कई खबरों से चूक जाते हों, ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं आज दोपहर 2 बजे तक की प्रमुख खबरों का लेखा-जोखा। पढ़ें आज के प्रमुख समाचार

Top news today hindi, Aaj ki Taza Khabar, Top News Headlines

पढ़ें आज की बड़ी खबरें

Top News @ 2PM, 27 May 2023: मौसम ने फिर करवट बदली। दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाओं के साथ झमझम बारिश हुई। कर्नाटक में 24 और विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली। पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की बैठक में बिहार के सीएम नीतीश कुमार, बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल समेत आठ राज्यों के सीएम शामिल नहीं हुए। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की जाति को लेकर भड़काऊ बयान देने का आरोप में अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। नीचे पढ़ें, आज के अहम समाचार:-

मुख्यमंत्री सिद्धारमैया उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार और आठ अन्य मंत्रियों के पद की शपथ लेने के एक हफ्ते बाद, कांग्रेस ने 24 और विधायकों के नामों की घोषणा की जो आज कैबिनेट में मंत्रियों के रूप में शपथ ली । यह कैबिनेट विस्तार कैबिनेट की कुल ताकत 34 तक लाता है जो कानून के तहत अधिकतम संख्या के दायरे में है। मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह बेंगलुरु के राजभवन में हुआ। यह पिछले तीन दिनों से पार्टी आलाकमान के साथ राष्ट्रीय राजधानी में सीएम सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम शिवकुमार दोनों की व्यस्त बातचीत के बाद आया है।

Karnataka Cabinet Swearing In: 24 मंत्रियों को ली शपथ, पढ़ें पूरी लिस्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई 2023 रविवार को नए संसद भवन का उद्घाटन करने जा रहे हैं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से उद्घाटन की मांग को लेकर कांग्रेस समेत 21 विपक्षी दलों ने इस समारोह का बहिष्कार किया है। जबिक बीजेडी, जेडीएस समेत 25 दलों समारोह में शामिल होंगे। इस पर सियासत जमकर हो रही है। दूसरी तरफ दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और अन्य के खिलाफ समुदायों/समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने के इरादे से नए संसद भवन के उद्घाटन के आयोजन के संबंध में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की जाति का हवाला देते हुए भड़काऊ बयान देने के लिए शिकायत दर्ज की गई है।

केजरीवाल, खरगे के खिलाफ शिकायत दर्ज, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की जाति को लेकर भड़काऊ बयान देने का आरोप

अचानक बदला मौसम का मिजाज बदल गया। दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। बिजली भी कड़क रही थी। हालांकि लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली। दिल्ली के कई इलाकों में बारिश के कारण जलभराव हो गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि बादलों का एक समूह दिल्ली-एनसीआर से गुजर रहा है। इसके प्रभाव में है, इसी से बारिश हुई।

Weather Update: दिल्ली-NCR में दिन में अंधेरा, बारिश-बिजली की कड़क और तेज हवाओं ने बदला मौसम का मिजाज, प्रभावित हुआ विमान सेवा

राजस्थान में गहलोत बनाम पायलट की जंग थम गई है या फिर सचिन पायलट विरोध का सुर अपनी ही सरकार के खिलाफ छेड़े रहेंगे? दिल्ली में होने वाली राजस्थान कांग्रेस की बैठक आखिर टल क्यों गई? ऐसे कई सवाल लोगों के मन में हैं जिनके सवाल आपको टाइम्स नाउ नवभारत देगा।दरअसल कांग्रेस आलाकमान आगामी चार राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियों की आड़ में राजस्थान में गहलोत और पायलट के झगड़े को सुलझाने की कोशिश में लगा हुआ था।

अशोक गहलोत बनाम सचिन पायलट, जानें- क्यों नहीं बन पा रही है बात?

संजीव सान्याल, पीएम नरेंद्र मोदी की आर्थिक सलाहकार परिषद के प्रमुख सदस्य हैं। उन्होंने रॉयटर्स को दिए इंटरव्यू में कहा कि अब वैश्विक मंचों पर भारत आवाज उठाने लगा है। भारत अब सक्रिय रूप से एजेंडा केंद्रित और नव साम्राज्यवाद के खिलाफ अपनी बात दुनिया के सामने रखने की योजना पर काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तरी अटलांटिक स्थित एक छोटा सा समूह उन सभी बिंदुओं को एकत्रित कर रहा है जो दुनिया के सामने सही एजेंडा रखने का काम कर रहे हैं।

वैश्विक रिपोर्ट में अब नहीं चलेगा एजेंडा, रिपोर्ट के मुताबिक एक कदम और आगे बढ़ा भारत

जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर संभल के समाजवादी पार्टी सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि दुनियावी कानून से अल्लाह के कानून पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा कितने भी कानून बना लिए जाएं लेकिन पैदाइश नहीं रुकने वाली है। सपा सांसद ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण कानून कामयाब नहीं होगा वहीं उन्होंने बीजेपी को नसीहत देते हुए कहा कि आप बहैसियत इंसाफ करो।

कितने भी जनसंख्या नियंत्रण कानून बना लें, नहीं रुकेगी पैदाइश, सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का गजब दावा

दिल्ली परिवहन निगम (DTC) को 100 इलेक्ट्रिक बसों का एक नया बैच प्राप्त हुआ है। दिल्ली सरकार ने साल के अंत तक 1500 इलेक्ट्रिक बसें खरीदने और चलाने लक्ष्य रखा है। डीटीसी के अधिकारियों ने शुक्रवार को इस मामले की जानकारी दी। मायापुरी डिपो को हाल ही में 100 ई-बसों को चार्ज करने और समायोजित करने के लिए विद्युतीकृत किया गया। अधिकारियों ने कहा कि डीटीसी को पिछले महीने हालत का टेस्ट करने के लिए दिल्ली की सड़कों पर ट्रायल के लिए 6 इलेक्ट्रिक बसें दी गई थीं। ट्रायल सफल होने के बाद बसों का पहला बैच इस सप्ताह के शुरू में पहुंचा। दिल्ली में पहले से ही 300 ई-बसें चल रही हैं, जिनमें इस साल के अंत तक 1500 और जुड़ जाएंगी, जिससे कुल संख्या 1800 हो जाएगी।

दिल्ली को मिली 100 और इलेक्ट्रिक बसें, साल के अंत दौड़ेंगी 1800 ई-बसें, वायु प्रदूषण से मिलेगी मुक्ति!

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

रामानुज सिंह author

रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited