Top News Today @2PM, 28 May 2023: पीएम के हाथों नए संसद भवन का उद्घाटन, विपक्ष का वार, जम्मू-कश्मीर में भूकंप, पढ़ें आज की बड़ी खबरें

Top News @2PM, Top News Headlines Today in Hindi, Aaj ki Taza Khabar 28 May 2023: भागदौड़ भरी जिंदगी में शायद आप कई खबरों से चूक जाते हों, ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं आज दोपहर 2 बजे तक की प्रमुख खबरों का लेखा-जोखा। पढ़ें आज के प्रमुख समाचार

News@02PM,  Top news today hindi, Aaj ki Taza Khabar, Top News Headlines

Top news today: पढ़ें आज की बड़ी खबरें

Top Headlines @2PM: विपक्षी दलों के बहिष्कार के बीच हवन पूजन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन का उद्घाटन किया। संसद निर्माण में लगे श्रमिकों को सम्मानित किया। सेंगोल लोकसभा अध्यक्ष की कुर्सी के पास स्थापित किया गया। आरजेडी ने नए संसद भवन की तुलना ताबूत से की। मन की बात में पीएम मोदी ने कहा देश के विकास के लिए जनभागीदारी ही सबसे बड़ी ताकत है। विपक्षी एकता की मुहिम में कांग्रेस को केसीआर और केजरीवाल पर भरोसा नहीं है। जम्मू-कश्मीर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। अगले चार दिनों तक तेज हवाओं के साथ बारिश का अनुमान है। चेन्नई और गुजरात के बीच आईपीएल का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। नीचे पढ़ें, आज के अहम समाचार:-

करीब एक शताब्दी के बाद रविवार को देश को नई संसद मिल गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को नए संसद भवन को उद्घाटन कर इसे देश को समर्पित कर दिया। लोगों को इस खास दिन का बेसब्री से इंतजार था। प्रधानमंत्री सुबह भारतीय पारंपरिक परिधान में नए संसद परिसर पहुंचे। यहां पहुंचने के बाद उन्होंने सबसे पहले महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए और फिर वहां बनाए गए पंडाल में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हवन-पूजन में भाग लिया।

हवन-पूजन, 'सेंगोल' स्थापना, सर्व धर्म प्रार्थना सभा, जानें नई संसद के उद्घाटन तक क्या-क्या हुआ, Video

करीब एक शताब्दी (96 साल) के बाद 28 मई को देश को नया संसद भवन मिल गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार सुबह नए संसद भवन पहुंचे और वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हवन एवं पूजा में शरीक हुए। इसके बाद उन्हें 'सेंगोल' सौंपा गया जिसे उन्होंने लोकसभा स्पीकर के आसन के पास स्थापित किया। इसके बाद सर्व धर्म प्राथना सभा शुरू हुई। करीब साढ़े तीन साल में नया संसद भवन बनकर तैयार हुआ है। नए संसद भवन में लोकसभा के 888 और राज्यसभा के 300 संसद बैठ सकेंगे। संसद की संयुक्त बैठक में 1,280 सांसद बैठ सकेंगे। त्रिकोणीय आकार के चार मंजिला संसद भवन का निर्माण क्षेत्र 64,500 वर्गमीटर है। इस इमारत के तीन मुख्य द्वार- ज्ञान द्वार, शक्ति द्वार और कर्म द्वार- हैं।

New Parliament Building Inauguration Live Updates

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने रविवार को संसद के नए भवन का उद्घाटन किया। इससे पहले उन्होंने नए संसद भवन के निर्माण और उसके विकास में काम करने वाले वर्कर्स का अभिनंदन किया। नए संसद भवन के उद्घाटन से पहले पीएम मोदी ने निर्माण श्रमिकों को पारंपरिक शॉल से सम्मानित किया और स्मृति चिन्ह सौंपे। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने पूजा करने के बाद नए लोकसभा कक्ष में स्पीकर की कुर्सी के ठीक बगल में पवित्र 'सेंगोल' स्थापित किया।

PM मोदी ने दिखाया बड़ा दिल! नए संसद भवन बनाने वाले वर्कर्स को पारंपरिक शॉल से किया सम्मानित, भेंट की स्मृति चिन्ह

28 मई देश के संसदीय इतिहास में ऐतिहासिक दिन के तौर पर दर्ज हो चुका है। पूरे विधि विधान के साथ पीएम नरेंद्र मोदी ने देश की नई संसद का उद्घाटन किया। जहां इसके समर्थन में आवाज उठी तो उसके विरोध में भी सुर सुनाई पड़े। लेकिन राष्ट्रीय जनता दल ने संसद के नए भवन की समानता ताबूत से की और कैप्शन में लिखा कि ये क्या है। आरजेडी के नेका शक्ति यादवने कहा कि लोकतंत्र का ताबूतीकरण किया जा रहा है।

RJD ने संसद के नए भवन की तुलना ताबूत से की, बताया लोकतंत्र का ताबूतीकरण

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश के विकास के लिए जनभागीदारी ही सबसे बड़ी ताकत है।मन की बात से कई लोग एक मंच पर आए। देश के लिए अगला 25 साल बहुत ही महत्वपूर्ण है। एक भारत और श्रेष्ठ भारत की मुहिम को बढ़ाना है। युवा संगम युवाशक्ति के लिए नया मंच है।जब 'मन की बात' का प्रसारण हुआ, तो उस समय दुनिया के अलग-अलग देशों में, अलग-अलग Time zone में...कहीं शाम हो रही थी तो कहीं देर रात थी। इसके बावजूद, बड़ी संख्या में लोगों ने 100वें एपिसोड को सुनने के लिए समय निकाला।

Maan ki Baat PM Modi: पीएम मोदी बोले-जनभागीदारी ही सबसे बड़ी ताकत

लोकसभा चुनाव 2024 में नरेंद्र मोदी को केंद्र की सत्ता से बेदखल करने के लिए तमाम विपक्षी दलों को एक साथ लाने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जीतोड़ प्रयास कर रहे हैं। उनकी इस कोशिश का कांग्रेस बहुत सम्मान करती है, लेकिन तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जैसे नेताओं पर भरोसा नहीं। नीतीश के प्रयास के बावजूद कांग्रेस अभी भी इन दोनों नेताओं पर भरोसा नहीं कर पा रही है।

विपक्षी एकता में पड़ेगी खलल! कांग्रेस को केसीआर और केजरीवाल पर भरोसा नहीं

जम्मू-कश्मीर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.9 आंकी गई है। पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान-ताजिकिस्तान सीमा क्षेत्र में है। जो 220 की गहराई में था।

जम्मू-कश्मीर में भूकंप के तेज झटके, पंजाब और हरियाणा तक हिली धरती

देश की राजधानी दिल्ली समेत उत्तर और पूर्वी भारत में लगातार मौसम का मिजाज बदल रहा है। शनिवार को दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई। तेज हवाओं और भारी बारिश के कारण कई क्षेत्रों में जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ा और कई पेड़ भी उखड़ गए। चिलचिलाती गर्मी से तो राहत मिली लेकिन आंधी की वजह से पेड़ गिरने से कुछ लोगों की मौत भी हो गई। भारतीय मौसम विभाग ने रविवार को और बारिश होने और तेज आंधी चलने का अनुमान जताया है। उधर मौसम विभाग ने कहा कि राजस्थान के कई हिस्सों के लिए ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जहां 28-29 मई को आंधी-तूफान के साथ बारिश होने का अनुमान है। अधिकारियों ने बताया कि 30-31 मई के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है।

Weather Update: फिर तेज आंधी के साथ बारिश का अनुमान, जानिए देश भर में अगले 4 दिन कैसा रहेगा मौसम

चेन्नई सुपर किंग्स के करिश्माई कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पांचवां आईपीएल खिताब जीतकर अपनी ‘विदाई’ को यादगार बनाना चाहेंगे लेकिन उनकी राह में गुजरात टाइटंस के शुभमन गिल के रूप में ऐसी ‘रन मशीन’ है जिसके बल्ले पर अंकुश लगाना इस सत्र में गेंदबाजों के लिये टेढी खीर साबित हुआ है। आईपीएल फाइनल में ‘मिडास टच’ के लिये मशहूर एक अनुभवी कप्तान का सामना एक ऐसे युवा बल्लेबाज से है जो तकनीक में भी माहिर है लिहाजा दर्शकों को मनोरंजन की पूरी सौगात मिलेगी।

IPL 2023 Final, GT vs CSK Preview: आज खेला जाएगा चेन्नई और गुजरात के बीच फाइनल मुकाबला, जानिए इस मैच की खास बातें

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

रामानुज सिंह author

रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited