Top News Today, 01 June 2023: मणिपुर हिंसा की होगी न्यायिक जांच, पहलवानों के समर्थन में महापंचायत और आईईसी 2023 का जोरदार आगाज; पढ़ें अबतक की बड़ी खबरें

Top News Headlines Today in Hindi, Aaj ki Taza Khabar 01 June 2023: भागदौड़ भरी जिंदगी में शायद आप कई खबरों से चूक जाते हों, ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं आज दोपहर 2 बजे तक की प्रमुख खबरों का लेखा-जोखा। पढ़ें आज के प्रमुख समाचार।

News@2PM

Top News@2PM: टाइम्स नेटवर्क के प्रतिष्ठित वार्षिक कार्यक्रम 'इंडिया इकोनॉमिक कॉन्क्लेव 2023' के नौवें संस्करण का गुरुवार को आगाज हो गया। राजधानी दिल्ली के ताज पैलेस होटल में दो दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम का उद्घाटन टाइम्स नेटवर्क के एमडी एवं सीईओ एमके आनंद ने किया। वहीं, जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बुधवार देर रात एक संदिग्ध पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह घटना सांबा सेक्टर में मंगू चक सीमा चौकी (बीओपी) के पास देर रात करीब दो बजकर 50 मिनट पर हुई। इसके अलावा एलन मस्क (Elon Musk) फिर से दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। टेस्ला इंक (Tesla) के सीईओ मस्क ने पेरिस ट्रेडिंग में अरनॉल्ट के LVMH के शेयरों में 2.6% की गिरावट के बाद बुधवार को लग्जरी टाइकून बर्नार्ड अरनॉल्ट (Bernard Arnault) को पीछे छोड़ दिया। आगे पढ़ें देश-दुनिया की बड़ी खबरें...

मणिपुर हिंसा की होगी न्यायिक जांच

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह इन दिनों हिंसाग्रस्त राज्य मणिपुर के दौरे पर हैं। बीते तीन मई से यहां चल रहे जातीय संघर्ष के कारण कई लोगों की जान जा चुकी है। अभी भी हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रही है। ऐसे में अमित शाह हिंसाग्रस्त इलाकों का दौरा कर शांति स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं। अमित शाह ने आज इंफाल में एक प्रेसवार्ता के दौरान बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने पूर्वोत्तर राज्य में हिंसा की घटनाओं की सीबीआई की विशेष टीम की जांच की निगरानी के लिए एक सेवानिवृत्त उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया है।

2000 के नोट पर दाखिल याचिका पर सुनवाई नहीं करेगा सुप्रीम कोर्ट

दो हजार रुपये का नोट बदलने के खिलाफ दाखिल की गई याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने सुनने से इंकार कर दिया है। कोर्ट ने कहा है कि यह ऐसा मामला नहीं है, जिसे तत्काल सुना जाना जरूरी होगी। याचिकाकर्ता अश्विनी उपाध्याय ने कहा है कि नोट बदलने वाले की पहचान पुख्ता किए बिना उसे बदलने से भ्रष्ट लोगों को फायदा हो रहा है। बता दें, इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट ने भी इस याचिका पर सुनवाई से इंकार कर दिया था।

End Of Feed