Top News Today, 06 April 2023: आज शाम तक की बड़ी खबरें, पढ़ें देश-दुनिया में क्या हुआ
Top News Headlines Today in Hindi, Aaj ki Taza Khabar 06 April 2023: आज शाम छह बजे तक के प्रमुख समाचार आपके लिए पेश कर रहे है। बीजेपी ने कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है। एके एंटनी के बेटे अनिल एंटनी बीजेपी में शामिल हो गए हैं। पीएम के बयान पर कांग्रेस ने भी निशाना साधा। संसद का बजट सत्र हंगामे की भेंट चढ़ गया, नहीं पास हो पाया कोई बड़ा बिल। इस तरह आप नीचे जरूरी खबरें विस्तार से पढ़ सकते हैं।
Top News Headlines Today: पढ़ें देश दुनिया की बड़ी खबरें
Top News Today, 06 April 2023: बीजेपी ने कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है। कांग्रेस नेता और पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी के बेटे अनिल एंटनी बीजेपी में शामिल हो गए हैं। संसद के बजट सत्र में लोकसभा और राज्यसभा में बहुत कम काम हुआ। कई अहम विधेयक पास नहीं हो सके। बीजेपी के स्थापना दिवस पर पीएम नरेंद्र मोदी ने भष्टाचारियों पर साधा निशाना। पीएम के बयान पर कांग्रेस ने भी निशाना साधा। संसद का बजट सत्र हंगामे की भेंट चढ़ गया। पढ़िए, आज के अहम समाचार:-संबंधित खबरें
हंगामे के चलते संसद के बजट सत्र में इस बार ठीक से काम नहीं हो सका और हर रोज सदन स्थगित ही रहा। इसके चलते दोनों सदनों में बहुत कम काम हुआ और कई अहम विधेयक पास नहीं हो सके। पूरे सत्र के दौरान सरकार और विपक्ष के बीच ठनी रही और संसद नहीं चली।संबंधित खबरें
कर्नाटक विधानसभा चुनाव प्रचार के शोर में भाजपा के लिए एक अच्छी खबर आई। लोकप्रिय अभिनेता किच्छा सुदीप ने बुधवार को ऐलान किया कि वह वह विधानसभा चुनाव में बीजेपी के लिए प्रचार करेंगे। हालांकि उनके बीजेपी में शामिल होने की बात कही जा रही थी, लेकिन उन्होंने साफ किया कि वह सिर्फ प्रचार करेंगे।संबंधित खबरें
कांग्रेस नेता और पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी के बेटे अनिल एंटनी बीजेपी में शामिल हो गए हैं। अनिल एंटनी ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और वी मुरलीधरन की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। बता दें कि अनिल एंटनी ने बीबीसी डॉक्यूमेंट्री मामले में कांग्रेस के रुख पर सवाल खड़े किए थे।संबंधित खबरें
बीजेपी के स्थापना दिवस पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले 44 साल के सफर को देखें तो हम शून्य से उस मुकाम पर हैं जहां से और आगे बढ़ना है। इस सफर से जुड़ी तरह तरह की स्मृतियां हैं जो बरबस याद आ जाती हैं।आज हम देश के कोने-कोने में भगवान हनुमान जी) की जन्म जयंती मना रहे हैं।संबंधित खबरें
इस समय कांग्रेस और बीजेपी कई मुद्दों पर आमने सामने हैं, जिनमें से कुछ मुद्दों पर कांग्रेस को पूरे विपक्ष का सपोर्ट भी मिल रहा है। अडानी मामले में जेपीसी गठन की मांग से लेकर राहुल गांधी की सजा और सदस्यता रद्द करने को लेकर कांग्रेस बीजेपी पर पिछले कुछ दिनों से हमलावर है।संबंधित खबरें
विपक्षी दलों ने नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आजाद आवाज को दबाया जा रहा है, जो सरकार के काम से सहमत ना हो उसे देशद्रोही घोषित कर दो। अपने लोगों के लिए एक नियम विपक्षी दलों के लिए दूसरे नियम को अमल में लाया जा रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जन खड़गे ने कहा कि सरकार तानाशाही पर उतर आई है। बता दें कि विपक्षी दलों ने संसद से लेकर विजय चौक तक तिरंगा यात्रा निकाला।संबंधित खबरें
ब्रिटेन की गृह सचिव सुएला ब्रेवरमैन ने यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया है कि ब्रिटिश-पाकिस्तानी पुरुष ऐसे गिरोह का हिस्सा हैं जो नशीली दवाओं का सेवन करते हैं, बलात्कार करते हैं और कमजोर अंग्रेजी लड़कियों को नुकसान पहुंचाते हैं।संबंधित खबरें
पिछले साल सितंबर में एयर इंडिया ने 5 साल का रिवाइवल प्लान शुरू किया था। इस रिवाइवल प्लान के कई फेज हैं, जिनमें से पहला फेज पूरा हो चुका है। दूसरे फेज में दो एयरलाइनों का एयर इंडिया के साथ विलय होगा।संबंधित खबरें
हाल में फुटबॉल विश्व कप खिताब जीतने वाली अर्जेंटीना की टीम को आखिरकार वो चीज हासिल हो गई जिसके वो हकदार थे। मेस्सी की अगुवाई वाली टीम ने विश्व कप तो जीता लेकिन फीफा रैंकिंग में वे नंबर.1 स्थान हासिल नहीं कर पाए थे। अब उनका ये सपना भी पूरा हो गया।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
रामानुज सिंह author
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited