Top News Headlines@2PM: RBI ने नहीं की रेपो रेट में बढ़ोतरी, बीजेपी स्थापना दिवस पर पीएम मोदी ने दिया हनुमान से सीख लेने का संदेश

हम आपके लिए लेकर आए हैं अब तक की प्रमुख खबरों का लेखा-जोखा। इसमें आप बड़ी खबरों से रूबरू हो सकते हैं। पढ़ें आज के प्रमुख समाचार।

News@2pm today 6 April 2023

आज के प्रमुख समाचार

Top News Headlines Today in Hindi: भागदौड़ भरी जिंदगी में शायद आप कई खबरों से चूक जाते हों, ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं अब तक की प्रमुख खबरों का लेखा-जोखा। इसमें आप अब तक की बड़ी खबरों से रूबरू हो सकते हैं। पढ़ें आज के प्रमुख समाचार।

रेपो रेट में बढ़ोतरी नहीं

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने रेपो रेट में बढ़ोतरी नहीं की है। केंद्रीय बैंक ने रेपो रेट को 6.50 फीसदी पर बरकरार रखा है। इससे लोन लेने वाले ग्राहकों की ईएमआई नहीं बढ़ेगी। आरबीआई के रेपो रेट को बरकरार रखने से मिडिल क्लास और छोटे कारोबारियों की जेब पर ईएमआई का बोझ इस बार नहीं बढ़ने वाला है। इसका असर यह होगा कि होम लोन, ऑटो लोन, पर्सनल लोन महंगे नहीं होंगे। पूरी खबर पढ़ें

बीजेपी स्थापना दिवस

बीजेपी के स्थापना दिवस पर पीएम नरेंद्र मोदी(pm narndra modi) ने कहा कि पिछले 44 साल के सफर को देखें तो हम शून्य से उस मुकाम पर हैं जहां से और आगे बढ़ना है। इस सफर से जुड़ी तरह तरह की स्मृतियां हैं जो बरबस याद आ जाती हैं।आज हम देश के कोने-कोने में भगवान हनुमान जी) की जन्म जयंती मना रहे हैं। हनुमान जी(Hanuman jayanti 2023) का जीवन और उनके जीवन के प्रमुख प्रसंग आज भी हमें पुरुषार्थ के लिए प्रेरित करते हैं भारत की विकास यात्रा के लिए प्रेरणा देते हैं। पूरी खबर पढ़ें

कनाडा में एक बार फिर हिंदू मंदिर अपवित्र

कनाडा में एक बार फिर हिंदू मंदिर को अपवित्र करने की घटना सामने आई है। स्थानीय पुलिस का कहना है कि विंडसर में मंदिर में दीवारों पर नफरत से भरे संदेश लिखे गए हैं। इसके साथ ही मंदिर में तोड़फोड़ भी की गई। इस मामले में दो संदिग्धों की तलाश है। पूरी खबर पढ़ें

गुलाब नबी आजाद पर कांग्रेस का निशाना

पीएम नरेंद्र मोदी ने उनकी जबरदस्त तारीफ की तो अटकलें लगने लगी कि आजाद अपने लिए अलग रास्ते का चुनाव कर सकते हैं और कुछ वैसा ही हुआ। उन्होंने मोदी की तारीफ की और कांग्रेस पर सवाल उठाए। आज कांग्रेस के पवन खेड़ा ने सवाल किया कि क्या गुलाम नबी आजाद ने गौतम अडानी(Gautam Adani) के मुद्दे पर एक शब्द बोला। जब उन्होंने पार्टी छोड़ी तो कहा था कि अब वो आजाद हैं। लेकिन पिछले दो दिनों से उनके बयानों को सुनने के बाद तो ऐसा लगता है कि वो गुलाम हो गए हैं।कांग्रेस के तीसरे नेता के सी वेणुगोपाल ने कहा कि बीजेपी के साथ साफ साफ डील है। यदि आप बीजेपी से कुछ चाहते हैं तो पहली शर्त है कि राहुल गांधी को गाली दो। पूरी खबर पढ़ें

मालेगांव ब्लास्ट केस में नए खुलासे

मालेगांव ब्लास्ट केस में जिन सबूतों और गवाहों के बयानों के आधार पर हिंदू आतंकवाद की थ्योरी गढ़ी गई थी वो गवाह अब अपने बयान बदल रहे हैं, और बता रहे हैं कि इस मामले में बयान किस तरह से दबाव बनाकर लिए गए थे। मालेगांव ब्लास्ट केस में एक और गवाह अपने बयान से पलट गया है। गवाह का नाम नितिन जोशी है और ये सेना में काम करते थे। कोर्ट में अपने बयान से पलटते हुए नितिन जोशी ने जो कुछ कहा उसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे कि किस तरह से टॉर्चर करके बयान लिए गए थे। पूरी खबर पढ़ें

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited