Top News Headlines@2PM: RBI ने नहीं की रेपो रेट में बढ़ोतरी, बीजेपी स्थापना दिवस पर पीएम मोदी ने दिया हनुमान से सीख लेने का संदेश

हम आपके लिए लेकर आए हैं अब तक की प्रमुख खबरों का लेखा-जोखा। इसमें आप बड़ी खबरों से रूबरू हो सकते हैं। पढ़ें आज के प्रमुख समाचार।

आज के प्रमुख समाचार

Top News Headlines Today in Hindi: भागदौड़ भरी जिंदगी में शायद आप कई खबरों से चूक जाते हों, ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं अब तक की प्रमुख खबरों का लेखा-जोखा। इसमें आप अब तक की बड़ी खबरों से रूबरू हो सकते हैं। पढ़ें आज के प्रमुख समाचार।

रेपो रेट में बढ़ोतरी नहीं

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने रेपो रेट में बढ़ोतरी नहीं की है। केंद्रीय बैंक ने रेपो रेट को 6.50 फीसदी पर बरकरार रखा है। इससे लोन लेने वाले ग्राहकों की ईएमआई नहीं बढ़ेगी। आरबीआई के रेपो रेट को बरकरार रखने से मिडिल क्लास और छोटे कारोबारियों की जेब पर ईएमआई का बोझ इस बार नहीं बढ़ने वाला है। इसका असर यह होगा कि होम लोन, ऑटो लोन, पर्सनल लोन महंगे नहीं होंगे। पूरी खबर पढ़ें

बीजेपी स्थापना दिवस

बीजेपी के स्थापना दिवस पर पीएम नरेंद्र मोदी(pm narndra modi) ने कहा कि पिछले 44 साल के सफर को देखें तो हम शून्य से उस मुकाम पर हैं जहां से और आगे बढ़ना है। इस सफर से जुड़ी तरह तरह की स्मृतियां हैं जो बरबस याद आ जाती हैं।आज हम देश के कोने-कोने में भगवान हनुमान जी) की जन्म जयंती मना रहे हैं। हनुमान जी(Hanuman jayanti 2023) का जीवन और उनके जीवन के प्रमुख प्रसंग आज भी हमें पुरुषार्थ के लिए प्रेरित करते हैं भारत की विकास यात्रा के लिए प्रेरणा देते हैं। पूरी खबर पढ़ें

End Of Feed