Top News @2PM 10 April 2023: देश में आज फिर 5000 से ज्यादा कोरोना मामले, महिला क्रू मेंबर से मारपीट के बाद दिल्ली लौटा एयर इंडिया का विमान
Top News Headlines Today in Hindi, Aaj ki Taza Khabar 10 April 2023: भागदौड़ भरी जिंदगी में शायद आप कई खबरों से चूक जाते हों, ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं आज दोपहर 2 बजे तक की प्रमुख खबरों का लेखा-जोखा। पढ़ें आज के प्रमुख समाचार।
आज के प्रमुख समाचार
Top Headlines @2PM: लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में महिला क्रू के साथ यात्री द्वारा मारीपट का मामला सामने आया है। घटना के बाद विमान दिल्ली लौट आया है। वहीं राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में घमासान मचा हुआ है। सचिन पायलट यहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से आरपार के मूड में हैं। इसके अलावा देश में एक बार फिर से पांच हजार से ज्यादा कोरोना मामले सामने आए हैं, जिसके बाद सक्रिय मामलों की संख्या 35 हजार पार कर गई है। आगे पढ़ें देश-दुनिया के आज के प्रमुख समाचार।
पीएम की डिग्री कोई मुद्दा नहीं- शरद पवारराष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार ने पीएम की डिग्री और शिक्षा के मुद्दे पर विपक्ष की मुहिम की फिर हवा निकाल दी है। पवार ने कहा कि जो भी नेताओं की डिग्री का मुद्दा उठा रहे हैं, वह गलत है। ऐसे वक्त पर जब देश कई बड़ी समस्याओं से गुजर रहा है, किसी नेता की शिक्षा पर सवाल उठाया सही नहीं है। उद्धव ठाकरे और अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया जैसे नेताओं ने पीएम मोदी की डिग्री पर सवाल उठाए थे। पढ़ें पूरी खबर...
फ्लाइट में महिला केबिन-क्रू से भिड़ा यात्री दिल्ली से लंदन जा रहे एयर इंडिया के विमान में अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यात्री की हरकत की वजह से विमान उड़ान भरने के 15 मिनट बाद ही वापस दिल्ली लौट आया। जानकारी के मुताबिक, उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही एक यात्री महिला केबिन-क्रू से भिड़ गया। आरोप है कि विमान जब हवा में था तब यात्री ने महिला क्रू मेंबर के बाल पकड़कर खींचे और मारपीट भी की। पढ़ें पूरी खबर...
कोरोना के सक्रिय मामले 35 हजार के पार देश में कोरोना संक्रमण की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। एक बार फिर से देश में पांच हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में 5880 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। नए आंकड़ों के मुताबिक देश में अब 35199 नए कोरोना मरीज हैं। पढ़ें पूरी खबर...
चुनाव से पहले राजस्थान में फिर घमासान राजस्थान कांग्रेस में एक बार फिर सियासी घमासान छिड़ गया है। हमेशा की तरह इस बार भी सचिन पायलट ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ अपना मोर्चा खोला है। विधानसभा चुनाव से पहले पायलट बागी तेवर दिखा रहे हैं। पूर्व डिप्टी सीएम ने अपनी ही सरकार के खिलाफ 11 अप्रैल को अनशन करने का ऐलान कर दिया है। पायलट का कहना है कि वसुंधरा राजे सरकार के दौरान हुए भ्रष्टाचार के मामलों में कार्रवाई करने का हमने वादा किया था लेकिन मौजूदा सरकार ने अपने इस वादे को पूरा नहीं किया है। पढ़ें पूरी खबर...
IPL में आज बेंगलोर और लखनऊ की भिड़ंत
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) की टीम इंडियन प्रीमियर लीग में सोमवार को यहां जब लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ उतरेगी तो उसे बल्लेबाजों से अधिक रन और डेथ ओवरों में गेंदबाजों से अधिक अनुशासन की उम्मीद होगी। आरसीबी की टीम पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 81 रन की करारी हार के बाद इस मुकाबले में उतर रही है और उसकी नजरें जीत की राह पर लौटने पर टिकी होंगी। पढ़ें पूरी खबर...
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेरी भाषाई समझ को गढ़ने और तराशने में कई वरिष्ठ पत्रक...और देखें
ताहिर हुसैन को राहत नहीं, अंतरिम जमानत पर SC के दोनों जज एकमत नहीं, दूसरी बेंच करेगी सुनवाई
आरजी कर मामला: राज्य सरकार ने सजा को बताया नाकाफी, हाई कोर्ट सुनेगा परिवार, सीबीआई और दोषी की दलीलें
राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि मामले में फिर टली सुनवाई; कोर्ट ने 30 जनवरी को दी अगली तारीख
छत्तीसगढ़ की अदालत का फैसला, 16 साल की लड़की के रेप-मर्डर के आरोप में 5 लोगों को सुनाई मौत की सजा
कृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मामला, अप्रैल महीने में सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट, मस्जिद के सर्वे पर रोक बढ़ी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited