Top News@2PM: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी, Go First के कर्मचारियों की नहीं होगी छंटनी

भागदौड़ भरी जिंदगी में शायद आप कई खबरों से चूक जाते हों, ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं आज दोपहर 2 बजे तक की प्रमुख खबरों का लेखा-जोखा। इसमें आप अब तक की बड़ी खबरों से रूबरू हो सकते हैं। पढ़ें आज के प्रमुख समाचार।

News@2pmLogo

Top News@2PM

Karnataka Voting: कर्नाटक विधानसभा की सभी 224 सीटों के लिए वोटिंग जारी है। मतदान से पहले सभी दलों को भरोसा है कि मतदाता उनके नाम पर मुहर लगाएंगे। कर्नाटक चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने 58,545 मतदान केंद्र बनाए हैं। राज्य में कुल 5,31,33,054 मतदाता वोट डालने के पात्र हैं। पढ़ें पूरी खबर

Go First goes into insolvency process : ग्राउंडेड हो चुकी Go First पर राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (NCLT) ने फैसला सुना दिया है। NCLT ने वित्तीय संकट से घिरी एयरलाइन गो फर्स्ट को दिवालिया प्रक्रिया से गुजरने की मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही NCLT ने यह भी कहा है कि Go First के कर्मचारियों की छंटनी नहीं की जाएगी। पढ़ें पूरी खबर

Karnataka Assembly Election 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव की पूर्व संध्या पर वोटरों से एक नई अपील की। उनसे उज्ज्वल भविष्य के लिए 10 मई को मतदान करने का आग्रह किया। कांग्रेस ने इसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन बताया। भारत के चुनाव आयोग (ईसीआई) से संपर्क कर शिकायत की। पढ़ें पूरी खबर

The Kerala Story: फिल्म 'द केरला स्टोरी' के निर्माता ने पश्चिम बंगाल में फिल्म पर लगे प्रतिबंध को हटाने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका पर जल्द सुनवाई की मांग की। सुप्रीम कोर्ट 12 मई शुक्रवार को यचिका पर सुनवाई करेगा। निर्माता की तरफ से सीनियर वकील हरीश साल्वे ने जल्द सुनवाई की मांग की। पढ़ें पूरी खबर

CGBSE Chhattisgarh Board 12th Result 2023 Declared: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) ने आज यानी 10 मई, बुधवार को कक्षा इंटरमीडिएट यानी 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर (Chhattisgarh Board 12th Result) दिया है। परीक्षा परिणाम राज्य के शिक्षा मंत्री ने प्रेस कांफ्रेंस के जरिए घोषित किया है। छात्र आधिकारिक वेबसाइट www.cgbse.nic.in, cgbse.net, results.cg.nic.in पर जाकर अपना परीक्षा परिणाम चेक कर सकते हैं। पढ़ें पूरी खबर

Imran Khan Arrest News: पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान को आखिर जेल जाना ही पड़ा। मंगलवार की रात हुई गिरफ्तारी के खिलाफ उन्होंने अदालत में अपील की थी। लेकिन अदालत ने कहा कि गिरफ्तारी वैधानिक है। अब इस फैसले के खिलाफ इमरान खान की पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट(Supreme Court of Pakistan) का दरवाजा खटखटाने का फैसला किया है। पढ़ें पूरी खबर

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited