Top News Today, 13 June 2023: बिपरजॉय हो सकता है विकराल, नीतीश को बड़ा झटका और PM Modi ने 70 हजार लोगों को दिया नियुक्ति पत्र

Top News Headlines Today in Hindi, Aaj ki Taza Khabar 13 June 2023: भागदौड़ भरी जिंदगी में शायद आप कई खबरों से चूक जाते हों, ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं आज दोपहर 2 बजे तक की प्रमुख खबरों का लेखा-जोखा। पढ़ें आज के प्रमुख समाचार।

आज के प्रमुख समाचार

Top Headlines @2PM: समुद्री चक्रवात बिपरजॉय जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, यह विकराल रूप धारण करता जा रहा है। तूफान से आने वाले खतरे के कारण तटीय क्षेत्रों को खाली कराया जा रहा है। एनडीआरएफ के साथ सेना के तीनों अंगो को भी अलर्ट कर दिया गया है। वहीं, विपक्ष को एक करने में जुटे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बड़ा झटका लगा है। नीतीश मंत्रिमंडल से मंत्री संतोष मांझी ने इस्तीफा दे दिया है। संतोष, जीतनराम मांझी के बेटे हैं और एसटी-एससी विभाग में मंत्री थे। इसके अलावा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रोजगार मेले के तहत सरकारी विभागों और संगठनों में चयनित 70 हजार कर्मियों को नियुक्ति पद प्रदान किए हैं। आगे पढ़ें दोपहर दो बजे तक की बड़ी खबरें...

चक्रवात 'बिपरजॉय' दिखा सकता है विकराल रूप

समुद्री चक्रवात बिपरजॉय जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है। गुजरात के तटीय इलाकों को खाली कराया जा रहा है। कच्छ में तूफान के चलते हजारों ट्रक फंस गए हैं और कंडला पोर्ट को बंद कर दिया गया है। कच्छ के तटीय इलाकों में धारा 144 लागू की गई है और निचले इलाकों से लोगों को निकालकर सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है। यहां शेल्टर होम बनाए जा रहे हैं। एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ की टीमें तैनात हैं। कुछ टीमों को स्टैंड बॉय मोड पर रखा गया है। सरकार की पूरी कोशिश है कि चक्रवात से कम से कम स्तर पर जान-माल का नुकसान हो। पढ़ें पूरी खबर...

नीतीश कुमार को बड़ा झटका

2024 लोकसभा चुनाव के लिए विपक्ष को एकजुट करने की मुहिम में जुटे बिहार के सीएम और जेडीयू सुप्रीमो नीतीश कुमार को झटका लगा है। नीतीश मंत्रिमंडल से मंत्री संतोष मांझी ने इस्तीफा दे दिया है। संतोष, जीतनराम मांझी के बेटे हैं और एसटी-एससी विभाग में मंत्री थे। पढ़ें पूरी खबर...

End Of Feed