Top News @2PM 15 April 2023: देश में लगातार तीसरे दिन 10 हजार से ज्यादा कोरोना मामले, IPL में आज बेंगलोर-दिल्ली के बीच मुकाबला

Top News Headlines Today in Hindi, Aaj ki Taza Khabar 15 April 2023: भागदौड़ भरी जिंदगी में शायद आप कई खबरों से चूक जाते हों, ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं आज दोपहर 2 बजे तक की प्रमुख खबरों का लेखा-जोखा। पढ़ें आज के प्रमुख समाचार।

आज की ताजा खबर।

Top Headlines @2PM: देश में आज एक बार फिर से 10 हजार से ज्यादा कोरोना मामले आए हैं, जिसके बाद देश में 53 हजार से ज्यादा सक्रिय कोरोना मरीज हो गए हैं। डराने वाली बात यह है कि देश में एक दिन में 27 मौतें भी दर्ज की गई हैं। इसके अलावा अतीक अहमद के बेटे असद को आज प्रयागराज में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। दिल्ली और हरियाणा के लोगों के लिए गुड न्यूज है क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने नेशनल हाईवे ऑथरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) को पटौदी-रेवाड़ी-गुड़गांव एक्सप्रेसवे के चौड़ीकरण को फिर से शुरू करने की अनुमति दी है। आगे पढ़ें देश-दुनिया की अहम खबरें...

संबंधित खबरें

लगातार तीसरे दिन 10 हजार से ज्यादा कोरोना मामलेदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। आज लगातार तीसरे दिन देश मेंं 10 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं, जिसके बाद एक्टिव मामलों की संख्या 53 हजार के पार पहुंच गई है। शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में देश में 10,753 कोरोना मामले सामने आए हैं। इसके बाद अब देश भर में कुल एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 53,720 पहुंच गई है। जबकि, इससे एक दिन पहले शुक्रवार को 11109 मामले सामने आए थे। वहीं गुरुवार को 10158 मामले दर्ज किए गए थे। पढ़ें पूरी खबर...

संबंधित खबरें

संबंधित खबरें
End Of Feed