Top News Today, 17 June 2023 : गुजरात के जूनागढ़ में भड़की हिंसा, बिहार में लू के चलते स्कूल बंद और आदिपुरुष की बंपर ओपनिंग...पढ़ें प्रमुख समाचार

Top News Headlines Today in Hindi, Aaj ki Taza Khabar 17 June 2023: भागदौड़ भरी जिंदगी में शायद आप कई खबरों से चूक जाते होंगे, ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं दोपहर 2 बजे तक की प्रमुख खबरों का लेखा-जोखा। पढ़ें आज के प्रमुख समाचार...

News@2PM

दो बजे तक के प्रमुख समाचार

Top Headlines @2PM: गुजरात के जूनागढ़ में दरगाह हटाने को लेकर भारी बवाल हो गया। उपद्रवियों ने यहां गाड़ियों में आग लगा दी और पुलिस टीम पर भी हमला कर दिया। शुक्रवार शाम भड़की इस हिंसा में एक डीएसपी समेत चार लोग घायल हो गए। वहीं, गुजरात में तबाही मचाने के बाद चक्रवाती तूफान ने अब राजस्थान में असर दिखाना शुरू कर दिया है। राजस्थान के उदयपुर में आज सुबह जमकर बारिश हुई। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने यहां भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। दूसरी तरफ, बिहार की राजधानी पटना में 24 जून तक कक्षा 12 तक के स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है। यह फैसला बिहार में भीषण गर्मी और लू को देखते हुए लिया गया है। खेल जगत की बात करें तो पाकिस्तान ने अगले महीने होने वाले श्रीलंका दौरे के लिए टीम की घोषणा कर दी है। लंबे समय के बाद टेस्ट क्रिकेट में शाहीन आफरीदी की वापसी हुई है। वहीं मनोरंजन जगत से प्रभास की बहुचर्चित फिल्म आदिपुरुष शुक्रवार को रिलीज हो चुकी है। विवादों के बीच इस फिल्म को बंपर ओपनिंग मिली है। ओपनिंग डे पर इस फिल्म ने 95 करोड़ का बिजनेस किया है। आगे पढ़ें देश-दुनिया की अन्य खबरें...

जूनागढ़ में भड़की हिंसा

गुजरात के जूनागढ़ में एक दरगाह से अवैध निर्माण हटाने का नोटिस मिलने पर बवाल हो गया। उपद्रवियों ने गाड़ियों में आग लगा दी और पुलिस के साथ भिड़ गए जिसमें डीएसपी समेत चार पुलिस वाले घायल हो गए। दरअसल शुक्रवार की रात दरगाह से अवैध निर्माण हटाने के लिए प्रशासनिक टीम पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंची जिसके बाद स्थानीय लोग भड़क गए। भीड़ ने मौके पर मौजूद पुलिस वालों के अलावा थाने पर भी पत्थरबाजी की। हालात फिलहाल काबू में हैं और उपद्रवियों की धरपकड़ की जा रही है। पढ़ें पूरी खबर...

चक्रवात बिपरजॉय के कारण राजस्थान में भारी बारिश

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने चक्रवाती तूफान बिपरजॉय को लेकर खास अपडेट दिया है। मौसम विभाग का कहना है कि गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ की तटीय इलाकों में भयंकर तबाही मचाने के बाद चक्रवात बिपरजॉय का राजस्थान में असर दिखेगा। शनिवार सुबह राजस्थान के उदयपुर में भयानक बारिश भी शुरू हो गई। इस दौरान हवाएं भी काफी तेज थीं। मौसम विभाग ने राजस्थान में बिपरजॉय के कारण भारी से भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है। पढ़ें पूरी खबर...

देश में इस साल 10 हजार जन औषधि केंद्र

आमतौर पर लोगों की सोच होती है कि अगर कोई वस्तु महंगी है तो वह अच्छी होगी और अगर कोई वस्तु सस्ती है तो वह खराब...,लेकिन ऐसा नहीं है। अगर आपके घर में कोई बीमार होता है तो उसके इलाज और दवाइयों में बहुत पैसे खर्च होते होंगे, लेकिन दवाईयों पर होने वाले खर्चों को बचाया जा सकता है। बता देंं कि भारत में जन औषधि दवाईयों ने अब अपनी जगह बनानी शुरू कर दी है जो ब्रांडेड दवाईयों की तुलना मे 50 से 90% सस्ती हैं। पढ़ें पूरी खबर...

पटना में 24 जून तक स्कूल बंद

आसमान से आग बरस रही है और असर जमीन पर है। भीषण गर्मी की वजह से उत्तर भारत के अलग अलग राज्यों में स्कूलों को अलग अलग तारीख तक बंद किया गया है। लू और गर्मी को देखते हुए पटना जिला प्रशासन ने प्री बोर्ड तक के स्कूलों को बंद करने का फैसला किया है। पटना के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है। इससे पहसे 12 से 18 जून तक स्कूलों को बंद करने का निर्देश दिया था।पटना के डीएन ने कहा कि 24 जून के बाज स्कूलों को खोलने या बंद करने के बारे में फैसला किया जाएगा। पटना में 24 पिछले 24 घंटे में 43 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग ने लोगों से लू के चलते घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की है। पढ़ें पूरी खबर...

टेस्ट क्रिकेट में हुई शाहीन की वापसी

एशेज के साथ ही वर्ल्ट टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे सायकल का आगाज हो गया है। इस क्रम में पाकिस्तान अपना पहला अवे सीरीज श्रीलंका के साथ खेलेगा। इसके लिए पाकिस्तान के 16 सदस्यीय स्क्वॉड की घोषणा कर दी गई है। इंजरी के बाद पहली बार स्टार गेंदबाज शाहीन अफरीदी की टेस्ट में वापसी हुई है। इसके अलावा इस स्क्वॉड में पहली बार बैटर मोहम्मद हुरैरा और ऑलराउंडर आमिर जमाल को मौका मिला है। पढ़ें पूरी खबर...

आदिपुरुष को मिली बंपर ओपनिंग

भास (Prabhas) और कृति सेनन (Kriti Sanon) की फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) रिलीज हो चुकी है। फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म में रामायण की कहानी को दिखाया गया है। इस मेगा बजट फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त बज बना हुआ था। आदिपुरुष में प्रभास ने भगवान राम, कृति सेनन ने माता सीता और सैफ अली खान ने रावण की भूमिका निभाई है।S acnilk.com की रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म ने ओपनिंग डे पर 95 करोड़ का बिजनेस किया है। पढ़ें पूरी खबर...

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

प्रांजुल श्रीवास्तव author

मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेरी भाषाई समझ को गढ़ने और तराशने में कई वरिष्ठ पत्रक...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited