Top News @7PM, 18 April 2023: अतीक अहमद के वकील के घर के पास बम ब्लास्ट, हाइब्रिड युद्ध की चुनौतियों के लिए तैयार हो रही भारतीय सेना

Top News Headlines Today in Hindi, Aaj ki Taza Khabar 18 April 2023: आज शाम सात बजे तक के प्रमुख समाचार आपके लिए पेश कर रहे हैं। अतीक अहमद के वकील के घर के पास बम से हमला हुआ है। वहीं बिलकिस बानो केस में दोषियों को पैरोल देने को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सवाल उठाया है।

top news, top news 17 April, evening news

पढ़ें आज शाम तक की बड़ी खबरें

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Top News Today, 18April 2023: यूपी के प्रयागराज में मंगलवार को दहशत फैलाने की कोशिश की गई है। माफिया डॉन अतीक अहमद के वकील के घर के पास देशी बम से हमला हुआ है। हालांकि इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ है। पुलिस ने दावा किया है कि यह हमला वकील से संबंधित नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल के तहत भारतीय सेना खुद को हाइब्रिड युद्ध के सभी चुनौतियों के लिए तैयार कर रही है। भारतीय सेना(Indian Army Cyber Technology) ने साइबर प्रौद्योगिकी को एकीकृत करने और अपनी साइबर युद्ध क्षमताओं को विकसित करने के लिए कई पहल की हैं। पढ़िए, आज के अहम समाचार:-

Atiq Ahmed Lawyer: अतीक अहमद के वकील के घर के पास देशी बम से हमला हुआ है। प्रयागराज की कटरा गोबर गली में यह बम ब्लास्ट हुआ है। इस हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। पुलिस ने बताया कि कटरा इलाके में दोपहर करीब ढाई बजे हुए विस्फोट में किसी के हताहत होने की तत्काल कोई खबर नहीं है। करनालगंज पुलिस स्टेशन के एसएचओ राम मोहन राय ने दावा किया कि अतीक के वकील दयाशंकर मिश्रा निशाने पर नहीं थे और यह घटना दो युवकों के बीच की निजी दुश्मनी का नतीजा थी।

Atiq Ahmed Lawyer: अतीक अहमद के वकील के घर के पास फेंका गया बम, धुआं-धुआं हुआ इलाका

पिछले कुछ दशकों में युद्ध के पारंपरिक तरीकों में व्यापक बदलाव आए हैं और टेक्नॉलजी के विकास के साथ वर्तमान व भविष्य के युद्ध केवल युद्धक्षेत्र में ही नहीं लड़े जाएंगे। साइबर क्षमताओं व सूचना तकनीक के नए आयाम युद्ध कौशल में महत्वपूर्ण होते जा रहे हैं, जिन्हें हाइब्रिड(Hybrid War) युद्ध के नाम से जाना जाता है।नेटवर्क केंद्रित युद्ध एक व्यापक गतिविधि है, और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल के तहत भारतीय सेना खुद को हाइब्रिड युद्ध के सभी चुनौतियों के लिए तैयार कर रही है।

Hybrid War: हाइब्रिड युद्ध की चुनौतियों के लिए तैयार हो रही भारतीय सेना

बिलकिस बानो केस में दोषियों को पैरोल देने को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सवाल उठाया है। कोर्ट ने कहा कि अपराध की गंभीरता पर राज्य को विचार करना चाहिए था। जिस तरह से ‘सेब की तुलना संतरे से नहीं की जा सकती’। ठीक वैसे ही नरसंहार की तुलना एक हत्या से नहीं की जा सकती है।

Bilkis Bano Case: दोषियों को पैरोल पर SC ने दागा सवाल, कहा- सेब की तुलना संतरे से नहीं की जा सकती

चिलचिलाती गर्मी के बीच जहां कोरोना वायरस म्यूटेट हो रहा है, वहीं देश की राजधानी दिल्ली में 19 दिनों के भीतर इसके लगभग 433 फीसदी केस बढ़े हैं। यह बात सरकारी डेटा के जरिए सामने आई, जिसमें 30 मार्च 2023 से 17 अप्रैल तक के कोविड से जुड़े आंकड़े शामिल थे। 30 मार्च को शहर में कोरोना के 932 केस थे, जो कि 17 अप्रैल 2023 को बढ़कर 4976 हो गए। इन्हीं 19 दिनों में 30 लोगों की मौतें भी हुईं, जिनमें पांच लोगों की जान 15 अप्रैल को गई थीं।

COVID: दिल्ली में 20 दिन में 433% बढ़े केस, सिंधिया भी संक्रमित; बोले हेल्थ मिनिस्टर- जरूरी है कि हम डर का चक्र तोड़ें

माउंट अन्नपूर्णा से लापता हुईं भारतीय पर्वतारोही बलजीत कौर जिंदा मिल गईं हैं। बलजीत कौर सोमवार को लापता हो गईं थीं। जिसके एक दिन बाद वो मंगलवार को जिंदा मिल गईं। माउंट अन्नपूर्णा से बलजीत कौर के अलावा एक और भारतीय पर्वतारोही अनुराग मालू भी लापता हो गए थे, जिनके बारे में अब खबर आ रही है कि उनकी मौत हो गई है, उन्हें बचाने में रेस्कयू टीम नाकाम रही है।

माउंट अन्नपूर्णा में लापता भारतीय पर्वतारोही बलजीत कौर मिलीं जिंदा, नहीं बचाए जा सके अनुराग मालू

Karnataka Elections: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में इस बार कई दिलचस्प मुकाबले हो रहे हैं। ऐसा ही एक मुकाबला दो भाइयों के बीच सोराब सीट पर हो रहा है। यहां दिग्गज नेता बंगारप्पा के दो बेटे आमने-सामने हैं। कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में मधु बंगारप्पा यहां जमकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं। इसी सीट पर उनका मुकाबला कर रहे हैं उनके भाई कुमार बंगारप्पा। दोनों भाइयों के बीच जीत की जद्दोजहद शुरू हो गई है।

Karnataka Elections: इस सीट पर भाई-भाई के बीच कड़क मुकाबला, बंगारप्पा की विरासत पर छिड़ी जंग

10 Minute Delivery: बड़े-बड़े दावों के साथ शुरू हुआ 10 मिनट में डिलीवरी का कारोबार अब सिमटता नजर आ रहा है। विदेशों में ही नहीं बल्कि भारत में भी ऐसी सेवाएं दम तोड़ रही हैं। घर तक सामान की डिलीवरी करने वाली कंपनियों के हालात अच्छे नहीं हैं। एक-एक करके ऐसी कंपनियां बंद होती जा रही हैं। ऑस्ट्रेलिया में 10 मिनट में डिलीवरी देने के वादे के साथ शुरू हुई एक स्टार्टअप कंपनी धराशाई हो गई।. सिडनी से शुरू हुई स्टार्टअप कंपनी मिल्करन ने कारोबार समेट लिया है और इसमें काम करने वाले लगभग 400 लोग बेरोजगार हो गए हैं।

दुनिया भर में 10 मिनट में डिलीवरी का कारोबार सिमट रहा, भारत में भी बिजनेस की टूटी कमर

Delhi Mayor Elections 2023: दिल्ली में नगर निगम को लेकर आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच सियासी खींचतान अब भी जारी है। इसी के मद्देनजर BJP ने दिल्ली नगर निगम (MCD) में पर्याप्त संख्याबल न होने के बावजूद महापौर और उपमहापौर पद के चुनाव के लिए उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है। संगठन ने महापौर पद के लिए शिखा राय और उपमहापौर पद के लिए सोनी पांडे के नाम पर मुहर लगाई है।

Delhi Mayor Elections 2023: भाजपा ने मेयर और डिप्टी मेयर पद के प्रत्याशी घोषित किए, जानिए किसे मैदान में उतारा

सूडान (रिपब्लिक ऑफ सूडान : Republic of the Sudan) उत्तर पूर्वी अफ्रीका का एक मुल्क है जहां नियंत्रण के लिए दो प्रतिद्वंद्वी जनरलों के बीच लड़ाई पिछले हफ्ते के अंत में चालू हुई थी। दोनों ही पक्षों की ओर से घनी आबादी वाले इलाकों में तोपों और बाकी भारी हथियारों का इस्तेमाल किया गया। संयुक्त राष्ट्र (UN) के डेटा के मुताबिक, लड़ाई छिड़ने के बाद से 18 अप्रैल, 2023 तक 185 लोगों की जानें गईं, जबकि 1800 से अधिक जख्मी हुए।

Sudan में संघर्षः आपस में उलझे सेना और प्रतिद्वंद्वी बल, समझें- जंग के पीछे कौन जिम्मेदार?

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited