Top News Today, 18 June 2023: पीएम मोदी ने की मन की बात, यूपी-बिहार में हीटस्ट्रोक से 98 मौतें; पढें दोपहर के प्रमुख समाचार
Top News Headlines Today in Hindi, Aaj ki Taza Khabar 18 June 2023: भागदौड़ भरी जिंदगी में शायद आप कई खबरों से चूक जाते हों, ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं दोपहर 2 बजे तक की प्रमुख खबरों का लेखा-जोखा। पढ़ें आज के प्रमुख समाचार।

आज के प्रमुख समाचार
Top Headlines@2PM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात के माध्यम से देशवासियों को संबोधित किया। यहा मन की बात का 102वां एपिसोड था, जिसमें पीएम मोदी ने आपातकाल, आपदा प्रबंधन और टीबी मुक्त भारत के मुद्दे पर बात की। वहीं, उत्तर प्रदेश और बिहार में प्रचंड गर्मी के कारण 98 लोगों की मौत हो गई है। मौसम विभाग ने कहा है कि पूर्वी यूपी और बिहार के कई जिलों में आज भी लू का कहर जारी रहेगा। दूसरी ओर देश-दुनिया की बात की जाए तो अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन आज चीन यात्रा पर पहुंचे हैं। वह चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से भी मुलाकात कर कर सकते हैं। मनोरंजन जगत में विवारों में घिरी फिल्म आदिपुरुष का जलवा बरकरार है। दूसरे दिन भी प्रभास की फिल्म की बंपर कमाई जारी है। फिल्म को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। मनोज मुंतसिर ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि मेकर्स ने फिल्मों के संवाद में संशोधन करने का फैसला किया है। आगे पढ़ें दोपहर 2 बजे तक के प्रमुख समाचार...
पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम को किया संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, मैं जब भारत के सामान्य मानवी के प्रयास, उनकी मेहनत, उनकी इच्छाशक्ति को देखता हूं, तो खुद अपने आप अभिभूत हो जाता हूं। बड़े से बड़ा लक्ष्य हो कठिन-से-कठिन चुनौती हो, भारत के लोगों का सामूहिक बल, सामूहिक शक्ति, हर चुनौती का हल निकाल देता है। आगे पढ़िए पीएम के संबोधन की प्रमुख बातें...
हीटस्ट्रोक से यूपी-बिहार में तीन दिन में 98 मौतें
उत्तर प्रदेश और बिहार समेत पूरा उत्तर भारत इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में हैं। पूर्वी यूपी और बिहार के कई जिलों में बीते कई दिनों से हीटवेव (लू) का कहर जारी है। इन जिलों में पारा 40 डिग्री के पार जा रहा है और प्रचंड गर्मी के कारण अब लोगों की जान पर बन आई है। जानलेवा गर्मी का सितम ऐसा है कि बीते तीन दिनों में दोनों राज्यों में करीब 98 लोगों की मौत हो चुकी है। पढ़ें पूरी खबर...
नोएडा पर्थला सिग्नेचर ब्रिज के खुलने का इंतजार खत्म
नोएडा को ग्रेटर नोएडा वेस्ट से जोड़ने वाले पर्थला सिग्नेचर ब्रिज के उद्घाटन का इंतजार कर रहे लोगों को जल्द खुशखबरी मिलने वाली है। क्योंकि इसके उद्घाटन की तारीख तय हो गई है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 25 जून को इस ब्रिज का उद्घाटन करेंगे। पढ़ें पूरी खबर...
रोहित के खराब प्रदर्शन पर विदेश से आई सलाह
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल गंवाने के बाद हर कोई भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी और बल्लेबाजी को लेकर बात कर रहा है। हरभजन सिंह सीनियर खिलाड़ियों को रेस्ट देने की बात कर रहे हैं तो बीसीसीआई के सामने वर्ल्ड कप से पहले टीम में संतुलन बनाए रखने की जरुरत है। ऐसे में रोहित शर्मा की बल्लेबाजी को लेकर साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने भी एक सलाह दी है। पढ़ें पूरी खबर...
आदिपुरुष के दूसरे दिन की कमाई
प्रभास (Prabhas), कृति सेनन (Kriti Sanon) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) रिलीज हो गई है। फिल्म को दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। फिल्म का निर्देशन ओम राउत ने किया है। आदिपुरुष ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। फिल्म को फर्स्ट डे पर जबरदस्त ओपनिंग मिली थी। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 140 करोड़ से ज्यादा बिजनेस किया है। आइए जानते हैं फिल्म ने दूसरे दिन करोड़ का बिजनेस किया है। पढ़ें पूरी खबर...
क्या RLD की सलाह मानेंगे अखिलेश
आम चुनाव 2024 में अभी वक्त है। लेकिन सियासत के मैदान में घेरेबंदी की तैयारी चल रही है। आने वाले चुनाव में एनडीए के सामने विपक्ष एकजुट होकर लड़ाई लड़ेगा या विपक्ष बिखरा होगा। 23 जून को बिहार की राजधानी पटना में विपक्षी दलों का जलसा होने वाला है। लेकिन उससे पहले ममता बनर्जी ने एक खास बयान दिया कि अगर पश्चिम बंगाल में कांग्रेस का गठबंधन वाम दलों के साथ होता है तो वो साथ नहीं आएंगी। यानी कि उन्होंने शर्त रखी है। इसके साथ ही बीआरएस के मुखिया के चंद्रशेखर राव अपने पत्ते नहीं खोल रहे हैं। इन सबके बीच राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि बिन कांग्रेस राष्ट्रीय स्तर पर एंटी बीजेपी मोर्चा प्रभावी नहीं होगा। यह एक ऐसा बयान है जिसे शायद जमीनी तौर पर अखिलेश यादव स्वीकार ना कर पाएं क्योंकि अगर कांग्रेस अगुवाई करती है तो यूपी में कांग्रेस को ज्यादा सीटें देनी होगी। पढ़ें पूरी खबर...
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेरी भाषाई समझ को गढ़ने और तराशने में कई वरिष्ठ पत्रक...और देखें

Bihar: दरभंगा में राहुल गांधी के कार्यक्रम के लिए अनुमति नहीं दी गई कांग्रेस का आरोप

खत्म नहीं हुआ है Operation Sindoor, केवल अस्थायी तौर पर रोका गया है- विपक्ष के आरोपों पर बीजेपी का पलटवार

J&K के कठुआ में दिखे 2 संदिग्ध! महिला ने सुरक्षाबलों को दी सूचना; तलाशी अभियान जारी

कर्नल सोफिया कुरैशी विवादित टिप्पणी मामला: हाईकोर्ट ने मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह के खिलाफ दिया FIR का आदेश

Railway News: रेलवे ने रियायती फॉर्म में 'मानसिक मंदता' शब्द को हटाकर 'बौद्धिक अक्षमता' किया
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited