Top News @2PM 18 May: सिद्धारमैया होंगे कर्नाटक के नए CM, कानून मंत्री पद से हटाए गए किरेन रिजिजू, पढ़ें आज की बड़ी खबरें

Top News Headlines Today in Hindi, Aaj ki Taza Khabar 18 May 2023: भागदौड़ भरी जिंदगी में शायद आप कई खबरों से चूक जाते हों, ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं आज दोपहर 2 बजे तक की प्रमुख खबरों का लेखा-जोखा। पढ़ें आज के प्रमुख समाचार।

पढ़ें आज की बड़ी खबरें

Top Headlines @2PM: आखिरकार कर्नाटक में सीएम पद को लेकर गतिरोध खत्म हो गया। सिद्धारमैया अगले मुख्यमंत्री होंगे। डीके शिवकुमार उप मुख्यमंत्री होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कानून और न्याय मंत्रालय में किरेन रिजिजू से लेकर राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को सौंपा दिया। अंबाला से बीजेपी के लोकसभा से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री रतनलाल कटारिया का निधन हो गया। बिहार में जातिगत जनगणना पर पटना हाईकोर्ट द्वारा रोक लगाए जाने के बाद सियासत गरमा गई है। आज सुप्रीम कोर्ट सुनवाई हो रही है। नीचे डिटेल में पढ़ें आज 2 बजे तक की खबरें

कांग्रेस ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री के नाम का औपचारिक ऐलान कर दिया। कांग्रेस संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने मीडिया को बताया कि सिद्धारमैया कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री होंगे। डीके शिवकुमार उप मुख्यमंत्री होंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि शिवकुमार संसदीय चुनाव के अंत तक पीसीसी अध्यक्ष के रूप में बने रहेंगे। मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और मंत्रियों को 20 मई को शपथ दिलाई जाएगी।

कर्नाटक में मुख्यमंत्री कौन बनेगा, इसे लेकर कांग्रेस में चल रही उठापठक खत्म हो गई है। सूत्रों की मानें तो कर्नाटक की कमान सिद्दारमैया के हाथों में होगी और वह सीएम बनाए जाएंगे। जबकि डीके शिवकुमार को अहम विभागों के साथ डिप्टी सीएम बनाया जाएगा। बता दें कि 13 मई को आए चुनाव नतीजों में कांग्रेस को भारी जीत मिली। इसके बाद सीएम पद को लेकर सिद्दारमैया और डीके शिवकुमार के बीच खींचतान शुरू हो गई।

कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद की रेस में कुरुबा नेता सिद्दारमैया ने मारी बाज ली है। सीएम पद की रेस में डीके शिवकुमार को उन्होंने पीछे छोड़ दिया है। सूत्रों की मानें तो 20 मई यानी शनिवार को सिद्दारमैया को सीएम पद की शपथ दिलाई जाएगी। कर्नाटक की राजनीति में दोनों नेताओं का अपना एक अलग वजूद और खूबियां हैं। सीएम पद की रेस में डीके शिवकुमार को पीछे छोड़ने वाले सिद्दारमैया की संपत्ति की तुलना हम डीके की संपत्ति से करेंगे और जानेंगे कि दोनों नेताओं के पास कुल कितनी संपत्ति है।

End Of Feed