Top News Today, 2 May 2023: NCP के अध्यक्ष पद से शरद पवार का इस्तीफा, GoFirst की सभी उड़ानें दो दिन के लिए ठप ; पढ़ें बड़ी खबरें
Top News Headlines Today in Hindi, Aaj ki Taza Khabar 2 May 2023: यूपी निकाय चुनाव (UP Nikay Chunav) में मंगलवार यानी 2 मई की शाम छह बजे चुनाव प्रचार थम गया वहीं नागरिक उड्डयन महानिदेशालयके अनुसार गोफर्स्ट ने 3 और 4 मई को अपनी सभी फ्लाइट्स सस्पेंड कर दी हैं, पढ़िए आज शाम 7 बजे तक के प्रमुख समाचार
पढ़ें आज की बड़ी खबरें
Top News Today, 2 May 2023: महाराष्ट्र की सियासत से मंगलवार को बड़ी खबर आई है, शरद पवार ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। पवार ने खुद इसकी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि वह राकांपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहे हैं वहीं केंद्र सरकार ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट को बताया कि फांसी की जगह कम पीड़ा दायक मौत का विकल्प ढूंढने के लिए वह एक एक्सपर्ट कमेटी का गठन करने पर विचार कर रही है उधर तिहाड़ जेल में मंगलवार सुबह खूनी गैंगवार हुई। इस गैंगवार में गैंगेस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हमला कर बेरहमी से हत्या कर दी गई, सूत्रों के अनुसार टिल्लू पर यह हमला जितेंद्र गोगी गैंग के गुर्गों ने किया, पढ़िए, आज के अहम समाचार:-
यूपी निकाय चुनाव (UP Nikay Chunav) में मंगलवार यानी 2 मई की शाम छह बजे चुनाव प्रचार (Campaigning) थम जाएगा, गौर हो कि इस चुनाव के पहले चरण में 37 जिलों में मतदान होगा, चुनाव प्रचार थमने से पहले सभी पार्टियों के प्रत्याशियों ने अपना पूरा जोर मतदाताओं को लुभाने में लगाया और इसके लिए एड़ी चोटी का जोर लगाया ताकि अपनी जीत सुनिश्चित की जा सके।
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के अनुसार गोफर्स्ट ने 3 और 4 मई को अपनी सभी फ्लाइट्स सस्पेंड कर दी हैं। वाडिया ग्रुप की गो फर्स्ट के सामने कैश फ्लो की भारी दिक्कत आ गई है, जिसके चलते ये नौबत आई है। गोफर्स्ट के सीईओ कौशिक खोना ने कहा है कि कंपनी ने एनसीएलटी के सामने दिवालिया होने के लिए आवेदन भी कर दिया है। गो फर्स्ट को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों को बकाया चुकाना है।
महाराष्ट्र की सियासत से बड़ी खबर आई है। शरद पवार ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। पवार ने खुद इसकी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि वह राकांपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहे हैं। पवार के इस्तीफे की घोषणा के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल बढ़नी तय है। पवार के भतीजे अजीत पवार के भाजपा के साथ मिलकर सरकार में शामिल होने की अटकलें और जोर पकड़ सकती हैं।
केंद्र सरकार ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट को बताया कि फांसी की जगह कम पीड़ा दायक मौत का विकल्प ढूंढने के लिए वह एक एक्सपर्ट कमेटी का गठन करने पर विचार कर रही है। अटॉर्नी जनरल ने फांसी के विकल्प पर सरकार के रुख से शीर्ष अदालत को अवगत कराया। बता दें कि गत 27 मार्च को प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने केंद्र सरकार से उस कानून के पक्ष में तर्क देने को कहा जो मौत देने के लिए दोषी व्यक्ति को सांस रुकने तक फांसी लगाने की इजाजत देता है।
तिहाड़ जेल में मंगलवार सुबह खूनी गैंगवार हुई। इस गैंगवार में गैंगेस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हमला कर बेरहमी से हत्या कर दी गई। सूत्रों के अनुसार टिल्लू पर यह हमला जितेंद्र गोगी गैंग के गुर्गों ने किया। बताया जा रहा है कि टिल्लू पर हमले की साजिश गोगी के बेहद करीबी रोहित मोई ने रची। रोहित भी जेल में बंद है। 24 सितंबर 2021 को दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में ताजपुरिया के दो सहयोगियों ने गोगी की गोली मारकर हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह करीब छह बजकर 15 मिनट पर चार हमलावरों दीपक तीतर, योगेश टुंडा, राजेश और रियाज खान ने टिल्लू पर लोहे की रॉड से हमला किया।
दिल्ली (Delhi Weather) से लेकर शिमला (Shimla Rain) तक मौसम(IMD weather) का मिजाज पूरी तरह बदल गया है। दिल्ली में रह-रहकर बारिश हो रही है, तो सोमवार को शिमला में भी भारी बारिश हुई, जिसके बाद तापमान (Temperature) में अचानक से बड़ी गिरावट आई है। आलम यह है कि अमूमन गर्म रहने वाले मई के महीने में लोगों को ठंडक का अहसास होने लगा है। इस बीच मौसम विभाग(Mausam Vibhag) ने हिमालच प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
जहाँ एक तरफ मुकेश अंबानी न केवल भारत बल्कि एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं। वहीं उनके छोटे भाई अनिल अंबानी की हालत खराब है। फरवरी 2020 में अनिल अंबानी ने अपनी संपत्ति 'जीरो' बताई थी। पर क्या ऐसा वाकई है? आगे जानिए कि अनिल इस समय कहां-कहां से कमाई करते हैं।
रूस के साथ बीते एक साल से जंग में उलझे यूक्रेन की घटिया हरकत सामने आई है। यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने मां काली की तस्वीर के साथ छेड़छाड़ की है। इस तस्वीर को यूक्रीन रक्षा मंत्रालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया। हालांकि, विवाद बढ़ने के बाद यूक्रेन ने इस तस्वीर को हटा दिया और आपत्तिजनक तस्वीर पोस्ट करने के बाद माफी भी मांगी है।
बॉलीवुड अदाकारा परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) पिछले कुछ समय से लगातार अपनी सगाई को लेकर चर्चा में हैं। बताया जा रहा है कि परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा रिलेशनशिप में हैं और जल्द ही सगाई कर सकते हैं। राघव चड्ढा (Raghav Chadha) और परिणीति चोपड़ा कुछ वक्त पहले एक साथ पब्लिक में नजर आए थे, जिसके बाद से ही ये खबरें तेज हैं। परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा में से किसी ने भी इन खबरों पर चुप्पी नहीं तोड़ी है। मीडिया इन दोनों से लगातार इस बारे में सवाल कर रही है लेकिन दोनों ने चुप्पी साध ली है। मीडिया में सामने आई ताजा रिपोर्ट की मानें तो राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा 13 मई के दिन एक-दूसरे से सगाई करने वाले हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
रवि वैश्य author
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनि...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited