Top News Today, 22 April 2023 : गर्मी निगल चुकी भारत के 167 अरब घंटे, कोरोना के मामले 67 हजार पार और अतीक हत्याकांड में बड़ा खुलासा
Top News Headlines Today in Hindi, Aaj ki Taza Khabar 22 April 2023: भागदौड़ भरी जिंदगी में शायद आप कई खबरों से चूक जाते हों, ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं आज दोपहर 2 बजे तक की प्रमुख खबरों का लेखा-जोखा। पढ़ें आज के प्रमुख समाचार।
आज के प्रमुख समाचार
Top Headlines @2PM: देश में आज ईद और अक्षय तृतीया का पर्व हर्षोउल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इसी के साथ चार धाम यात्रा भी आज से शुरू हो गई है। गंगोत्री के कपाट दोपहर 12:13 मिनट पर और यमुनोत्री के कपाट 12:41 मिनट पर खुलेंगे। वहीं देश में आज 12 हजार से ज्यादा कोरोना मामले सामने आए हैं। इसके साथ देश में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या भी 12 हजार के पार पहुंच गई। वहीं इसरो ने PSLV-C 55 प्रक्षेपण के लिए तैयारी पूरी कर ली है। इसके अलावा अतीक- अशरफ हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है। आगे पढ़ें देश-दुनिया की बड़ी खबरें।
PSLV-C 55 प्रक्षेपण के लिए इसरो तैयारभारतीय अंतरिक्ष संस्थान इसरो ने एक से बढ़कर एक कामयाबी दर्ज की है। इससे पहले मार्च में एक ब्रिटेन के 36 सैटेलाइट्स को एक साथ लांच कर इतिहास रच दिया था। उस मिशन को LVM3-M3/वनवेब इंडिया-2 के नाम से जाना जाता है। उस कामयाबी के बाद इसरो सिंगापुर के दो सैटेलाइट को लांच करेगा उसके साथ पोएम प्लेटफॉर्म को ले जाने वाला है।न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड (NSIL) द्वारा एक अनुबंध के तहत आयोजित किया जा रहा वाणिज्यिक मिशन सिंगापुर के दो उपग्रहों को पूर्व की ओर कम झुकाव वाली कक्षा में लॉन्च करेगा। इस बीच पीएसएलवी ऑर्बिटल एक्सपेरिमेंटल मॉड्यूल (POEM) का उपयोग गैर-पृथक पेलोड के माध्यम से वैज्ञानिक प्रयोग करने के लिए एक कक्षीय मंच के रूप में किया जाएगा। पढ़ें पूरी खबर...
आज देश में 12 हजार से ज्यादा कोरोना मामलेदेश में कोरोना की रफ्तार बढ़ती जा रही है। इसके साथ ही यह वायरस अब ज्यादा खतरनाक होता जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 12293 मामले सामने आए हैं। जबकि, एक दिन पहले देश में 11, 692 नए मामले सामने आए थे। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 67,556 पहुंच गई है। एक दिप पहले यह संख्या 66,170 दर्ज की गई थी। इसके अलावा बीते 24 घंटों में 10,756 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं। पढ़ें पूरी खबर...
चार धाम यात्रा आज से शुरूअक्षय तृतीया के शुभ अवसर के साथ ही आज से चारधाम यात्रा का भी शुभारंभ होगा। विधिवत मंत्रोच्चारण के बाद शनिवार(22 अप्रैल) से गंगोत्री-यमुनोत्री के कपाट ग्रीष्मकाल के लिए श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे। गंगोत्री के कपाट दोपहर 12:13 मिनट पर और यमुनोत्री के कपाट 12:41 मिनट पर खुलेंगे। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। पर्यटन विभाग की ओर से चारधाम कंट्रोल रूम- 0135-2559898, 255627 व चारधाम टोल फ्री नंबर- 0135-1364, 0135-3520100 जारी किया गया है। इसके अलावा आपदा प्रबंधन कंट्रोल सेंटर-0135-276066, व टोल फ्री नंबर-1070 पुलिस कंट्रोल रूम-100, 112 के अलावा स्वास्थ्य व एंबुलेंस सेवा-104, 108 जारी किया गया है। पढ़ें पूरी खबर...
अतीक हत्याकांड में बड़ा खुलासाप्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ हत्याकांड मामले में बहुत बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस को पूछताछ के दौरान पता चला है कि हत्याकांड वाली जगह पर तीन शूटरों के अलावा दो अन्य लोग भी मौजूद थे, जो तीनों शूटर्स को लगातार इंस्ट्रक्शन दे रहे थे। इस खुलासे के बाद अब एसआईटी को 'मिस्टर X' और 'मिस्टर Y' की तलाश तेज कर दी है। पुलिस सूत्रों ने दावा किया है कि शूटरों के दोनों मददगारों के घटना वाली रात मौके पर ही मौजूद होने के पुख्ता सबूत मिले हैं। ये लगातार शूटरों को गाइड कर रहे थे। यह भी बात सामने आई है कि दोनों मददगारों में से एक प्रयागराज का ही रहने वाला था, जिसे सभी रास्तों की पहले से जानकारी थी। वहीं एक अन्य मददगार प्रयागराज के बाहर का हो सकता है। पढ़ें पूरी खबर...
Adipurush का मोशन पोस्टर रिलीजआदिपुरुष का बेसब्री से इंतजार कर रहे दर्शकों का उत्साह और बढ़ गया है। क्योंकि अब अक्षय तृतीया के अवसर पर आदिपुरुष के निर्माताओं ने एक नया मोशन पोस्टर जारी कर दिया गया है। पोस्टर के बैकग्राउंड में एक गाना बज रहा है, जिसके बाद राम के रूप में फिल्म के मुख्य अभिनेता प्रभास की एक तस्वीर नजर आ रही है। फिल्म का मोशन पोस्टर शेयर करते हुए प्रभास ने इसके कैप्शन में लिखा है- 'यदि आप चार धाम नहीं जा सकते हैं, तो बस प्रभु श्री राम का नाम जपें। जय श्री राम लीरिकल पोस्टर अब हिंदी और तेलुगु में...।' पढ़ें पूरी खबर...
अपने बुढ़ापे को लेकर क्या बोले धोनी? एमएस धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स एक बार फिर आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर रही है। चार बार की चैंपियन चेन्नई ने शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट के अंतर से मात देकर पांचवें मैच में चौथी जीत दर्ज की। अपने घरेलू मैदान पर खेल रही चेन्नई ने सनराइजर्स को कोई मौका नहीं दिया। उसे पहले बल्लेबाजी का मौका देकर 7 विकेट पर 134 रन बनाने दिए। इसके बाद जीत के लिए मिले लक्ष्य को 8 गेंद शेष रहते डेवोन कॉन्वे(77*) और रुतुराज गायकवाड़(35) की पारियों की बदौलत हासिल कर लिया। पढ़ें पूरी खबर...
Keywords:
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेरी भाषाई समझ को गढ़ने और तराशने में कई वरिष्ठ पत्रक...और देखें
सैफ अली खान पर हमला करने वाला है बांग्लादेशी! पुलिस ने किए कई चौंकाने वाले खुलासे
सैफ अली खान पर हमला करने वाले से जुड़ा बड़ा खुलासा, जानें कौन है और कहां का रहने वाला है आरोपी; पुलिस ने बताया सबकुछ
छत्तीसगढ़ भर्ती घोटाला: CBI का दावा, CGPSC के पूर्व प्रमुख ने साझा किए थे प्रश्नपत्र; जानिए क्या है पूरा मामला
कौन हैं दीपिका देशवाल..., ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए मिला 'विशेष आमंत्रण'
सैफ अली खान पर हमला करने वाला गिरफ्तार, रेस्टोरेंट में वेटर है आरोपी; कबूल लिया अपना जुर्म
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited