Top News Today, 24 April 2023 : सूडान में फंसे भारतीयों के लिए IAF के विमान बने देवदूत, पीएम मोदी आज मध्य प्रदेश व केरल दौरे पर

Top News Headlines Today in Hindi, Aaj ki Taza Khabar 24 April 2023: भागदौड़ भरी जिंदगी में शायद आप कई खबरों से चूक जाते हों, ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं आज दोपहर 2 बजे तक की प्रमुख खबरों का लेखा-जोखा। पढ़ें आज के प्रमुख समाचार।

News@2PM

आज के प्रमुख समाचार

Top Headlines @2PM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से मध्य प्रदेश के एक और केरल के दो दिवसीय दौरे पर हैं। उन्होंने मध्य प्रदेश के रीवा में पंचायती राज दिवस सम्मेलन को संबोधित किया तो वहीं केरल में कई योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे। वहीं सूडान में फंसे करीब तीन हजार भारतीयों को बाहर निकालने के लिए केंद्र सरकार की ओर से प्रयास तेज कर दिए गए हैं। ऐसे हालात में INS सुमेधा और सी-130 देवदूत बनकर सामने आए हैं। उधर, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मिशन 2024 में जुट गए हैं। वह आज ममता बनर्जी व अखिलेश यादव से मुलाकात करेंगे। वहीं मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर आज अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं। आगे पढ़ें देश-दुनिया के प्रमुख समाचार...

पीएम मोदी का केरल दौरा है बेहद खासप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से केरल के दो दिवसीय दौरे पर हैं। वह शाम करीब पांच बजे कोच्चि के नेवल बेस हवाई अड्डे पहुंचेंगे। इसके बाद वह रोड शो के जरिए विपक्ष को अपनी ताकत दिखाएंगे। पीएम मोदी के इस दौरे में युवाओं और ईसाई समाज के पादरियों से बातचीत तक शामिल है। इसके अलावा वह मंगलवार को तिरुवनंतपुरम सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी भी दिखाएंगे। पीएम मोदी का यह दौरान भाजपा के लिए बेहद खास होने वाला है। दरअसल, पार्टी यहां युवाओं और अल्पसंख्यकों को अपनी ओर खींचना चाहती है। पढ़ें पूरी खबर...

धरती की ओर 27849 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा ऐस्टरॉइडखगोलविदों ने सूर्य की चकाचौंध में छिपे तीन क्षुद्रग्रहों (asteroids) को पहचाना है जो धरती से लिए खतरा बन सकते हैं। इन क्षुद्रग्रहों में सबसे बड़ा क्षुद्रग्रह पिछले आठ साल में पृथ्वी के लिए संभावित रूप से खतरनाक बना हुआ है। नासा ने यह भी चेतावनी दी है कि एक क्षुद्रग्रह पृथ्वी की ओर 27,849 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से बढ़ रहा है और आज ये धरती के सबसे करीब पहुंच जाएगा। क्षुद्रग्रह अक्सर पृथ्वी के पास आते रहते हैं, लेकिन वे आम तौर पर कोई खतरा पैदा नहीं करते हैं क्योंकि वे ग्रह को सुरक्षित दूरी पर पार करते हैं। लेकिन गुरुत्वाकर्षण में बदलाव होने पर अनहोनी हो सकती है। पढ़ें पूरी खबर...

विदेश में फंसे भारतीयों के लिए देवदूत बनी सरकार हिंसाग्रस्त सूडान में स्थितियां काफी जटिल हो गई हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की रिपोर्ट के अनुसार दो जनरलों की इस लड़ाई में अब तक कम से कम 400 लोगों की मौत हो चुकी है और 3351 से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं। यह लड़ाई नौवें दिन में प्रवेश कर गई है। जमीन पर जो हालात हैं उसे देखकर लड़ाई खत्म होने के आसार अभी फिलहाल नहीं दिख रहे। सूडान में भारत, अमेरिका, ब्रिटेन, खाड़ी देशों सहित हजारों की संख्या में बाहरी मुल्कों के लोग हैं। सूडान से अपने नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकालना सभी देशों के लिए चुनौती बना हुआ है। पढ़ें पूरी खबर...

2024 की मुहिम में जुटे नीतीशबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 2024 चुनाव के लिए विपक्ष को एकजुट करने की मुहिम में जुट गए हैं। राहुल गांधी से मुलाकात के बाद नीतीश तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश सिंह से मुलाकात करने जा रहे हैं। पहले वह कोलकाता जाएंगे और फिर लखनऊ का रुख करेंगे। पढ़ें पूरी खबर...

KKBKKJ ने 3 दिन में तोड़ा रिकॉर्डसाल 2023 की मचअवेटेड फिल्म किसी का भाई किसी की जान (KKBKKJ) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। सलमान खान की तरफ से ये प्रशंसकों के लिए ईद का तोहफा है। अपनी पिछली ईद रिलीज की तुलना में धीमी गति से शुरुआत करने के बाद अब किसी का भाई किसी की जान ने तीसरे दिन बंपर कमाई की है। पढ़ें पूरी खबर...

क्रिकेट के भगवान के जीवन की ‘ए टू जेड' कहानीभारतीयों के लिये सचिन तेंदुलकर ‘हर परिस्थितियों’ में प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी रहे हैं। इस महान बल्लेबाज को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहे 10 साल हो गए हैं और यह दिग्गज जब अपना 50वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं जो ‘पीटीआई-भाषा’ उनके जीवन के घटनाक्रम को पेश कर रहा है जिसमें उनसे संबंधित लोग, स्थान और घटनाएं शामिल हैं जो साढ़े तीन दशक से हमारे जीवन पर हावी रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर...

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

प्रांजुल श्रीवास्तव author

मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेरी भाषाई समझ को गढ़ने और तराशने में कई वरिष्ठ पत्रक...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited