Top News Today, 25 April 2023: पीएम मोदी ने केरल की पहली वंदे भारत को दिखाई हरी झंडी, WTC फाइनल के लिए टीम इंडिया का ऐलान
Top News Headlines Today in Hindi, Aaj ki Taza Khabar 25 April 2023: भागदौड़ भरी जिंदगी में शायद आप कई खबरों से चूक जाते हों, ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं आज दोपहर 2 बजे तक की प्रमुख खबरों का लेखा-जोखा। पढ़ें आज के प्रमुख समाचार।
देश के प्रमुख समाचार
Top Headlines @2PM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को केरल की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान लोगों ने फूलों की बारिश की गई। वहीं, देश में प्रतिबंधित PFI संगठन के खिलाफ NIA ने फिर से शिकंजा कसा है। एनआईए की टीम ने बिहार समेत चार राज्यों में छापेमारी की है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। आईपीएल में बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे आंजिक्य रहाणे को टीम में शामिल किया गया है। वहीं टीम इंडिया की 15 सदस्यीय दल में जसप्रीत बुमराह को शामिल नहीं किया गया है। आगे पढ़ें देश-दुनिया के प्रमुख समाचार।
केरल को मिली पहली वंदे भारत एक्सप्रेसप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज तिरुवनंतपुरम में बहुप्रतीक्षित वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। तिरुवनंतपुरम हवाईअड्डे पर उतरने के बाद पीएम मोदी मध्य रेलवे स्टेशन तक रोड शो के अंदाज में पहुंचे। उनके काफिले के गुजरते ही कई घंटे पहले सड़कों के किनारे खड़े होकर लोगों ने उनका अभिवादन किया और उन पर फूलों की बारिश की। पढ़ें पूरी खबर...
PFI के खिलाफ NIA ने फिर कसा शिकंजाप्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के सदस्यों के खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने मंगलवार को बिहार, उत्तर प्रदेश सहित देश भर में एक दर्जन से ज्यादा जगहों पर छापेमारी की। बिहार के 12 जगहों, यूपी के दो, लुधियाना और गोवा में एक-एक जगहों पर जांच एजेंसी की छापे की कार्रवाई हुई। पुलिस सूत्रों के मुताबिक बैन PFI की गतिविधियों से जुड़ी जांच के क्रम में ये छापे मारे गए। पढ़ें पूरी खबर...
WTC 2023 Final के लिए भारतीय टीम का ऐलान BCCI ने ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (ICC World Test Championship 2023 ) के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया है। टीम में चोटिल चल रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को जगह नहीं मिली है। वहीं, IPL में धुआंधार बल्लेबाजी कर रहे आंजिक्य रहाणे को टीम में शामिल किया गया है। जून में होने वाले टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए रोहित शर्मा को कप्तान बनाया गया है। इसके अलावा शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, केएल राहुल को टीम में शामिल किया गया है। टीम में श्रेयस अय्यर को भी शामिल नहीं किया गया है। पढ़ें पूरी खबर...
आज जाएगा यूपी बोर्ड का रिजल्टयूपी बोर्ड आज अपनी 10वीं और 12वीं का रिजल्ट (UP Board Result 2023) जारी कर रहा है। यूपी बोर्ड (UP Board Result) के 10वीं और 12वीं के छात्र अपना नाम और रोल नंबर दर्ज करके बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in, upresults.nic.in, upmspresults.up.nic.in और results.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख पाएंगे। यूपी बोर्ड (UP Board) दोपहर 1.30 बजे रिजल्ट जारी करेगा। UPMSP ने 16 फरवरी से 3 मार्च, 2023 तक 10वीं और 16 फरवरी से 4 मार्च, 2023 तक 12वीं की परीक्षाएं आयोजित की गई थीं। पढ़ें पूरी खबर...
आज देश को मिलेगी पहली वाटर मेट्रोप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश को पहली वाटर मेट्रो की सौगात देने जा रहे हैं। वह कोच्चि में देश की पहली वाटर मेट्रो सेवा को हरी झंडी दिखाएंगे। सोमवार से शुरू हुए दो दिवसीय केरल दौरे के दौरान पीएम मोदी कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे और चर्च के पादरियों के साथ भी बैठक करेंगे। अपनी तरह की यह अनूठी वाटर मेट्रो परियोजना कोच्चि और इसके आसपास के लोगों को सुरक्षित, सस्ती और आरामदायक यात्रा उपलब्ध कराएगी और पर्यटन को भी बढ़ावा देगी। पढ़ें पूरी खबर...
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेरी भाषाई समझ को गढ़ने और तराशने में कई वरिष्ठ पत्रक...और देखें
Maharashtra: धनंजय मुंडे को झटका, महाराष्ट्र में प्रभारी मंत्रियों की सूची में नहीं मिली जगह
Mann Ki Baat: साल 2025 की पहली 'मन की बात' 19 जनवरी को करेंगे पीएम मोदी
Punjab State Lohri Makar Sankranti Bumper Lottery 2025 Winners: किसने जीता पंजाब लॉटरी का पहला बंपर इनाम, देखिए वो टिकट नंबर, जिसपर लगा जैकपॉट
Nagaland State Lottery Result Today 8 PM 2025 LIVE: आ गया नागालैंड स्टेट लॉटरी का रिजल्ट, जानिए किसे लगा जैकपॉट, कौन बड़ा करोड़पति
महाकुंभ की व्यवस्था देख CM योगी का मुरीद हुआ विदेशी नागरिक; रैन बसेरा को लेकर कही ये बात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited