Top News Today, 3 May 2023: दिल्ली-NCR में बदला मौसम का मिजाज, बिलकिस बानो केस में सुप्रीम कोर्ट की तल्ख टिप्पणी ; पढ़ें बड़ी खबरें

Top News Headlines Today in Hindi, Aaj ki Taza Khabar 3 May 2023: बिलकिस बानो केस में अगली सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई 9 मई को होनी है। 'मोदी उपनाम मामले' में रांची से राहुल गांधी को झटका, कोर्ट में पेशी से छूट से इनकार, पढ़िए आज शाम 7 बजे तक के प्रमुख समाचार

आज के प्रमुख समाचार

Top News Today, 3 May 2023: मई के महीने में अमूमन गर्मी से बुरा हाल होता है, दिल्ली- NCR में पारा तो 40 के पार पहुंच जाता है और सूरज का थर्ड डिग्री टॉर्चर जीना मुहाल कर देता है। लेकिन इस बार ऐसा नहीं है। Go First ने दिवालिया होने के लिए अप्लाई कर दिया है, कंपनी का हालत ऐसी है कि उसके पास उड़ान भरने के लिए पैसा ही नहीं है। अकेले बैंकों का 6,521 करोड़ रु का कर्ज है। ऐसे में एक बार फिर भारत में एक और एयरलाइंस के बंद होने का खतरा मंडरा रहा है। क्या एयरलाइन बंद हो जाएगी? उधर सर्बिया के एक स्कूल में गोलीबारी की खबर सामने आई है, आज के अहम समाचार:-

संबंधित खबरें

बिलकिस बानो केस में अगली सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई 9 मई को होनी है। लेकिन उससे पहले की सुनवाई में दोषमुक्त लोगों की अपील पर कड़ी प्रतिक्रिया जताई। दरअसल अदालत के सामने दोषमुक्त लोगों के वकीलों को जिरह में पेश होना था। लेकिन कागजात तैयार करने का हवाला दे पेश नहीं हुए। दोषियों की ओर से पेश कई वकीलों ने बानो की याचिका पर नोटिस तामील नहीं किए जाने पर आपत्ति जताई।

संबंधित खबरें
End Of Feed