Top News@2PM: सिसोदिया को राहत नहीं, अमेरिका यात्रा पर राहुल गांधी, पढ़ें अहम खबरें
भागदौड़ भरी जिंदगी में शायद आप कई खबरों से चूक जाते हों, ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं आज दोपहर 2 बजे तक की प्रमुख खबरों का लेखा-जोखा। इसमें आप अब तक की बड़ी खबरों से रूबरू हो सकते हैं। पढ़ें आज के प्रमुख समाचार।
दोपहर तक की खबरें।
भागदौड़ भरी जिंदगी में शायद आप कई खबरों से चूक जाते हों, ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं आज दोपहर 2 बजे तक की प्रमुख खबरों का लेखा-जोखा। इसमें आप अब तक की बड़ी खबरों से रूबरू हो सकते हैं। पढ़ें आज के प्रमुख समाचार।
अजमेर से PM मोदी करेंगे चुनावी शंखनाद
भारतीय जनता पार्टी की केंद्र की सरकार के नौ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में देशभर में अनेक कार्यक्रम किए जा रहे हैं और इसी कड़ी में स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अजमेर की धरती पर एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। 31 मई को अजमेर की कायड़ विश्राम स्थली पर होने वाली यह विशाल जनसभा कई मायनों में खास है। इसी वर्ष राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने हैं और अगले वर्ष यानी 2024 में लोकसभा का चुनाव होना है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस सभा को चुनावी शंखनाद के रूप में देखा जा रहा है। पूरी खबर पढ़ें
सिसोदिया को झटका, नहीं मिली जमानत
आबकारी घोटाला मामले में आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता एवं पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को दिल्ली हाई कोर्ट से राहत नहीं मिली है। कोर्ट ने मंगलवार को उनकी जमानत अर्जी खारिज कर दी। सिसोदिया की अर्जी खारिज करते हुए कोर्ट ने कहा कि मनीष सिसोदिया पर लगे आरोप 'काफी गंभीर प्रकृति के' हैं इसलिए उन्हें जमानत नहीं दी सकती। कोर्ट ने इस बात को देखा कि 'एक उच्च पद पर मौजूद' के खिलाफ कदाचार के गंभीर आरोप लगे हैं। पूरी खबर पढ़ें
पायलट-गहलोत सुलहनामे पर BJP का तंज
राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच जारी वर्चस्व की लड़ाई कांग्रेस आलाकमान के दखल के बाद फिलहाल थम गई है। कांग्रेस का दावा है कि उसने अपने दोनों दिग्गज नेताओं में सुलह करा दिया है और पार्टी राजस्थान में मिलकर चुनाव लड़ेगी और जीत दर्ज करेगी। कांग्रेस के इस दावे पर अब भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने प्रतिक्रिया दी है। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मंगलवार को कहा कि इस तरह के प्रयास पहले भी हुए हैं लेकिन नतीजा हमेशा एक सा रहा है। शेखावत ने कहा कि यह एकजुटता क्या आगे बनी रहेगी, इसका हमें इंतजार करना होगा। पूरी खबर पढ़ें
आज अमेरिका रवाना होंगे राहुल
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अमेरिका दौरे के दौरान कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। राहुल गांधी कैलिफोर्निया की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में भाषण देंगे इसके बाद सांसद, थिंक टैंक और अन्य लोगों के साथ कुछ बैठकों में भी हिस्सा लेंगे। कांग्रेस के खुफिया सूत्रों ने कहा कि आज राहुल गांधी अमेरिका के लिए रवाना होंगे, एक सप्ताह के दौरे में वह कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। राहुल गांधी वाशिंगटन डीसी में आयोजित कई इवेंट्स में हिस्सा लेंगे। पूरी खबर पढ़ें
सबसे ऊपर है भारत का संविधान: जस्टिस बीवी नागरत्नासुप्रीम कोर्ट की न्यायाधीश जस्टिस बीवी नागरत्ना ने सोमवार को बड़ी बात कही। जस्टिस नागरत्ना ने कहा कि 'न तो न्यायपालिका, न ही कार्यपालिका और न ही विधायिका सबसे बड़ी हैं। वास्तव में जो चीज सबसे बड़ी है, वह है भारत का संविधान। किसी मामले में खास तरह के फैसले पर सरकार कोर्ट पर सवाल खड़े नहीं कर सकती। ठीक इसी तरह कोर्ट भी विधायिका की बुद्धिमता पर प्रश्न चिन्ह नहीं खड़ा कर सकता।' पूरी खबर पढ़ें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Maharashtra: धनंजय मुंडे को झटका, महाराष्ट्र में प्रभारी मंत्रियों की सूची में नहीं मिली जगह
Mann Ki Baat: साल 2025 की पहली 'मन की बात' 19 जनवरी को करेंगे पीएम मोदी
Punjab State Lohri Makar Sankranti Bumper Lottery 2025 Winners: किसने जीता पंजाब लॉटरी का पहला बंपर इनाम, देखिए वो टिकट नंबर, जिसपर लगा जैकपॉट
Nagaland State Lottery Result Today 8 PM 2025 LIVE: आ गया नागालैंड स्टेट लॉटरी का रिजल्ट, जानिए किसे लगा जैकपॉट, कौन बड़ा करोड़पति
महाकुंभ की व्यवस्था देख CM योगी का मुरीद हुआ विदेशी नागरिक; रैन बसेरा को लेकर कही ये बात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited