Top News Today, 04 June 2023: ओडिशा में हादसे का कारण पता चला, जिम्मेदार लोग भी पहचाने गए- रेल मंत्री ने बताया
Top News Today, 04 June 2023: इस बीच, सरकार सार्वजनिक क्षेत्र की इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (इरेडा) के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए सितंबर तक दस्तावेजों का मसौदा जमा कर सकती है। निवेश एवं लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के सचिव तुहिन कांत पांडेय यह जानकारी दी है।
Top News Today, 04 June 2023: तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है।
Top News Today, 04 June 2023: ओडिशा के बालासोर के पास बाहानगा बाजार में हुए रेल हादसे को लेकर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार (चार जून, 2023) को बताया है कि दुर्घटना के पीछे का मूल कारण और जिम्मेदार लोगों की पहचान कर ली गई है। वहीं, राजस्थान में शनिवार रात भारी बारिश एवं आंधी तूफान के कारण एक बच्चे सहित चार लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य लोग घायल हो गए। सूबे में पिछले 24 घंटे में पूर्वी हिस्सों के कुछ भागों में भारी बारिश और पश्चिमी भाग के कुछ हिस्सों में आंधी और ओलावृष्टि के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई।
ओडिशा में रेल हादसाः यहां जानिए पल-पल के अपडेट्स
इस बीच, गुजरात में जामनगर जिले के बोरवेल में गिरने के बाद शनिवार को 20 फीट गहराई में फंसी दो वर्षीय बच्ची को बचाने के लिए विभिन्न एजेंसियों ने 19 घंटे तक बचाव अभियान चलाया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। जामनगर शहर से करीब 40 किलोमीटर दूर तमाचान गांव के एक खेत में मजदूर के रूप में काम करने वाले एक जनजातीय परिवार की बच्ची शनिवार सुबह साढ़े नौ बजे खेलते समय करीब 200 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई थी।
उधर, जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती को तीन साल बाद 10 साल की वैधता वाला पासपोर्ट जारी किया गया है। सूत्रों के हवाले से समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा ने रविवार (चार जून, 2023) को यह जानकारी दी। दरअसल, दिल्ली उच्च न्यायालय में लंबी कानूनी लड़ाई के बाद महबूबा को पासपोर्ट मिला है और उनके पासपोर्ट की वैधता 2019 में समाप्त हो गई थी और वह तभी से इसके रीनुअल (नवीनीकरण) की मांग कर रही थीं। पढ़ें, आज की बड़ी और अहम खबरें:
सामने आई Odisha ट्रेन हादसे की जांच रिपोर्ट, 20 मिनट में हुआ पूरा खेल; कहां हुई लापरवाही...टाइमलाइन में समझें
ओडिशा(Odisha train Accident)के बालासोर में शुक्रवार को हुए रेल हादसे में 288 लोगों की मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे (Train Accident) में 700 से ज्यादा लोग घायल हैं, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इस रेल हादसे को लेकर एक अहम जानकारी सामने आई है। प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि यह हादसा कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन (Coromandel Express Derailed) के...पढ़ें, पूरी खबर।
जिस हादसे में मारे गए 288 लोग, उन ट्रेनों के लोको पायलट और गार्ड का क्या हुआ? सामने आई अहम जानकारी
ओडिशा के बालासोर (Balasore Train Accident) में हुआ रेल हादसा (Train Derailed) इस सदी के सबसे बड़े रेल हादसों में से एक है। इस भीषण दुर्घटना में 288 लोगों की मौत हो गई औरऔर 747 घायलों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। रेल हादसे की तस्वीरें काफी दर्दनाक हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने शनिवार को खुद दुर्घटना वाली जगह का दौरा किया...पढ़ें, पूरी खबर।
Odisha Train Tragedy के बाद स्कूल बना मुर्दाघर! अपनों की लाशें ढूंढते रहे लोग, बोला बिलखता बाप- बेटा नहीं मिल रहा
ओडिशा में हुई रेल त्रासदी (सबसे भयावह रेल हादसा) के बाद एक स्कूल की हालत मुर्दाघर जैसी नजर आई। अपनों की लाशों के लिए वहां पर लोग रोते-बिलखते और भटकते नजर आए। Bahanaga High School के बाहर जो लोग अपनों के बारे में पता करने पहुंचे थे, उनमें से अधिकतर पश्चिम बंगाल से थे। डेडबॉडी पहचानने के बाद पता और आईडी के आधार पर परिजन को...पढ़ें, पूरी खबर।
कभी नदी में गिरी तो कभी चक्रवात में बह गई थी ट्रेन...ये हैं Odisha Tragedy से पहले हुए हिंदुस्तान के भयावह रेल हादसे
ओडिशा में हुई रेल त्रासदी को भले ही आजाद हिंदुस्तान के बाद की सबसे भीषण ट्रेन दुर्घटनाओं में से एक बताया जा रहा है, मगर इससे पहले कई ट्रेन एक्सिडेंट्स हुए, जिन्होंने देश को हिलाकर रख दिया था। ऐसे हादसों में कभी नदी में ट्रेन गिर गई थी, जबकि कभी वह चक्रवात में बह गई...पढ़ें, पूरी खबर।
त्रासदी में फायदा उठा रही हैं एयरलाइन कंपनियां, कई रूटों पर 6 गुना तक बढ़ाया किराया
ओडिशा में 2 जून को हुए भीषण ट्रेन हादसे (Balasore Train Accident) के बीच, कई प्रमुख रूटों के हवाई किराए में जबरदस्त वृद्धि देखने को मिल रही है। एयरलाइन (Airline) कंपनियों ने कई रूटों पर किराए में 6 गुना तक की बढ़ोतरी कर दी है। इसे देखते हुए नागरिक उड्डयन मंत्रालय (Ministry of Civil Aviation) ने शनिवार...पढ़ें, पूरी खबर।
LIC का ओडिशा ट्रेन दुर्घटना पर बड़ा फैसला, क्लेम प्रोसेस को बनाया आसान, पीड़ितों को मिलेगी राहत
देश की सबसे बड़ी और सरकारी बीमा कंपनी एलआईसी (LIC) ने बालासोर ट्रेन एक्सीडेंट (Balasore Train Accident) के पीड़ितों के लिए क्लेम सेटलमेंट प्रोसेस (Claim Settlement Process) के लिए कई तरह की छूट देने का ऐलान किया है। बता दें कि ओडिशा के शहर बालासोर में दो यात्री ट्रेनों और...पढ़ें, पूरी खबर।
अब नहीं मिलेंगी जल्द आराम देने वाली 14 दवाएं, सरकार ने लगाया बैन, जानिए क्या है वजह
भारत सरकार ने 14 फिक्स्ड डोज कॉम्बिनेशन (Fixed Dose Combination) या एफडीसी (FDC) दवाओं पर रोक लगा दी है। ये दवाएं अब बाजार में नहीं मिलेंगी। इनमें कई दवाएं ऐसी हैं, जो फटाफट आराम तो देती हैं, लेकिन इनसे लोगों को काफी नुकसान भी होता है। केंद्र सरकार ने एकस्पर्ट...पढ़ें, पूरी खबर।
'भारत वो देश नहीं जो घिसट-घिसट कर चलता था...जयशंकर का राहुल पर कटाक्ष- 'विदेश में कुछ चीजें राजनीति से परे'
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को कहा कि भारत अब वह देश नहीं रहा जो घिसट-घिसट कर चलता था। जयशंकर ने ब्रिक्स सम्मलेन के लिए दक्षिण अफ्रीका की अपनी तीन दिवसीय यात्रा के अंतिम दिन यह बात कही। उन्होंने कहा, यह अब वह भारत नहीं है जो अपेक्षाकृत धीमी गति से घिसट-घिसट कर चलता था। जब डिजिटल की बात आती है तो मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि भारत में जो...पढ़ें, पूरी खबर।
दिल्ली-NCR में तेज हवाओं के साथ बारिश, IMD ने 21 राज्यों के लिए सुनाई गुड न्यूज; जानें कहां-कैसा रहेगा मौसम
दिल्ली-NCR (Delhi Weather) वालों के लिए आज की सुबह खुशनुमा रही। सुबह छह बजे से ही तेज हवाओं के साथ यहां बारिश (Rain) शुरू हो गई, जिससे यहां के लोगों को गर्मी (Heat wave) से राहत मिली। वहीं, राजस्थान के टोंक-भीलवाड़ा में ओले गिरने की खबर है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) ने भी आज गरज के साथ बारिश (Rain Fall) की...पढ़ें, पूरी खबर।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें
संभल से सपा सांसद बर्क के घर पर चलेगा 'बाबा का बुलडोजर'! प्रशासन ने जारी किया नोटिस, हिंसा भड़काने का था आरोप
मुंबई और कोच्चि जाने वाली फ्लाइट में आई तकनीकी खराबी, चेन्नई एयरपोर्ट पर कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में नक्सलियों के साथ मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने घेरा, रुक-रुक कर गोलीबारी
गृह, राजस्व और अर्बन डेवलपमेंट...महाराष्ट्र कैबिनेट में किसे मिल रहा कौन सा विभाग? सबकुछ हो तय! यहां देखें पूरी लिस्ट
अतुल सुभाष की आत्महत्या से छिड़ी बहस, तलाक के मामलों में पत्नी को मिलना चाहिए कितना गुजारा भत्ता? सुप्रीम कोर्ट ने बताईं 8 शर्तें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited