Top News Today, 05 June 2023: इधर हवाई किराए में इजाफे पर केंद्र-एयरलाइंस में चर्चा, उधर राजस्थान में प्रश्नपत्र लीक केस में कई जगह रेड

Top News Today, 05 June 2023: वहीं, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने सोमवार को पंजाब के अमृतसर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के समीप एक पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराया और तीन किलोग्राम से अधिक हेरोइन बरामद की। जवानों ने रविवार रात करीब नौ बजकर 45 मिनट पर मानवरहित वायु यान देखा और उसके बाद उस पर गोलियां चलाईं।

News @ 2PM 5 June 2023

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो

Top News Today, 05 June 2023: नागर विमानन मंत्रालय हवाई किराये में बढ़ोतरी से जुड़े मुद्दों पर सोमवार को एयरलाइंस के साथ चर्चा करेगा। सोमवार (पांच जून, 2023) को समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा को इस बारे में एक अधिकारी ने बताया कि एयरलाइंस के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की अध्यक्षता नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कर सकते हैं। किराए को विनियमित किया गया है और बैठक निगरानी के लिए है। दरअसल, हाल के हफ्तों में कुछ मार्गों पर किराया बहुत तेजी से बढ़ा है। खासतौर से संकटग्रस्त गो फर्स्ट का परिचालन तीन मई से निलंबित होने के बाद कुछ मार्गों पर हवाई किराये में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।

इस बीच, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राजस्थान में शिक्षकों की भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा का प्रश्न पत्र कथित तौर पर लीक होने के मामले में धन शोधन की जांच के संबंध में राज्य में सोमवार को कई स्थानों पर छापे मारे। आधिकारिक सूत्रों ने समाचार एजेंसी को इस बाबत बताया कि राज्य की राजधानी जयपुर, बाड़मेर जिले और कुछ शहरों में कई स्थानों पर धन शोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत छापे मारे गए।

उधर, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सरकार पर बालासोर रेल हादसे को लेकर जवाबदेही तय करने के किसी भी प्रयास को नाकाम करने और ध्यान भटकाने के खिलाफ आगाह करते हुए कहा कि इस दुर्घटना के सभी पहलुओं की जांच कर सच्चाई सामने लाई जानी चाहिए। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लिखे पत्र में इस हादसे की सीबीआई जांच के फैसले के औचित्य पर भी सवाल खड़े किए और दावा किया कि यह एजेंसी अपराधिक मामलों की छानबीन के लिए बनी है तथा यह ऐसे मामले में तकनीकी, संस्थागत और राजनीतिक विफलता की जवाबदेही तय नहीं कर सकती। पढ़ें, आज दोपहर तक की बड़ी और अहम खबरें:

अवधेश राय हत्याकांड में मुख्तार अंसारी दोषी करार, 2 बजे होगा सजा का ऐलान

अवधेश राय मर्डर केस में वाराणसी के एमपी-एमएलए कोर्ट ने सोमवार को अपना फैसला सुना दिया। इस हत्याकांड में अदालत ने गैंगस्टर मुख्तार अंसारी को दोषी करार दिया है। कोर्ट आज दो बजे उसे सजा सुनाएगा। अंसारी को यह सजा करीब 32 साल पुराने हत्याकांड में हुई है। बता दें कि तीन...पढ़ें, पूरी खबर।

महाराष्ट्र में शिंदे की शिवसेना बनी BJP की 'पार्टनर': कहा- संग लड़ेंगे सारे चुनाव, राउत बोले- एकनाथ दिल्ली में 'मुजरा' करते

महाराष्ट्र में आने वाले सभी चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को सियासी साझेदार (पार्टनर) मिल गया है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के गुट वाली शिवसेना की ओर से फैसला लिया गया है कि वह और बीजेपी मिलकर आगामी लोकसभा चुनाव, विधानसभा चुनाव और स्थानीय निकाय...पढ़ें, पूरी खबर।

बालासोर हादसे के बाद ओडिशा में फिर मालगाड़ी डिरेल, तमिलनाडु में चलती ट्रेन की बोगी में दरार; टला बड़ा हादसा

ओडिशा के बालासोर में हुई रेल त्रासदी के बाद सोमवार (पांच जून, 2023) को सूबे के बरगढ़ में एक मालगाड़ी फिर डिरेल हो गई। दो जून, 2023 को हुए हादसे के जख्म और दर्द से जहां एक ओर लोग पूरी तरह उबर भी नहीं पाए कि उससे पहले ही यह घटना घट गई। हालांकि, सबसे अच्छी बात यह रही कि ताजा मामले में कोई हताहत नहीं हुआ। हमारे सहयोगी अंग्रेजी चैनल 'टाइम्स नाउ' की...पढ़ें, पूरी खबर।

बिहार में पुल पर पॉलिटिक्स फुल! युवक लापता, BJP बोली- नीतीश दें इस्तीफा; कुशवाहा ने कहा- यह भ्रष्टाचार की बानगी

बिहार के भागलपुर जिले में गंगा नदी पर निर्माणाधीन पुल ढहने के बाद सूबे में पॉलिटिक्स शुरू हो गई। जिस वक्त यह ब्रिज गिरा था तब वहां आस-पास किसी धमाके जैसी आवाज आई थी। घटना के के बाद जहां सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार ने दावा किया कि पुल में खामियां थीं, इसलिए उसे गिराया गया। बीजेपी ने सूबे के सीएम नीतीश कुमार के इस्तीफे की मांग उठाई है, जबकि...पढ़ें, पूरी खबर।

विदेश से फिर मोदी पर गरजे राहुलः बोले- पीछे देख 'कार' चला रहे PM, समझ नहीं पा रहे कि क्यों लड़खड़ा रही

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विदेश से निशाना साधा है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा है कि मोदी पीछे देखकर देश की गाड़ी को चला रहे हैं और यही वजह है कि वह समझ नहीं पा रहे कि यह आखिरकार लड़खड़ा क्यों रही है। सोमवार (पांच जून, 2023) को अमेरिका के न्यू यॉर्क शहर स्थित जेविट्स सेंटर में उन्होंने कहा- वह (पीएम मोदी) कार...पढ़ें, पूरी खबर।

नहीं रहे महाभारत के 'शकुनी मामा' गूफी पेंटलः शाम चार बजे होगा अंतिम संस्कार

महाभारत सीरियल में शकुनी मामा (Shakuni Mama) का किरदार निभाने वाले गुफी पेंटल का आज 5 जून 2023 को निधन हो गया है। 78 साल की उम्र में एक्टर ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। आज शाम 4 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। गुफी पेंटल की तबीयत बीते काफी दिनों से खराब थी, बताया जा रहा है कि गूफी पेंटल को उम्र से संबंधित बीमारी के चलते अंधेरी...पढ़ें, पूरी खबर।

NIRF Ranking 2023: ये रहे देश के टॉप इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेज, जानें आपका संस्थान किस नंबर पर

शिक्षा और विदेश राज्यमंत्री डॉ. राजकुमार रंजन सिंह (Rajkumar Ranjan Singh) ने नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) रैंकिंग आज यानी 5 जून को सुबह 11 बजे जारी कर दिया है। एनआईआरएफ रैंकिंग की शुरूआत साल 2016 में की गई थी और यह इसका 8वां संस्करण है। जहां साल 2016 में 3500 संस्थानों ने रैंकिंग में...पढ़ें, पूरी खबर।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited